मिलन नहीं तकदीर में जुदाई है
ये जिंदगी किस मोड़ पर के आई है
ना मिले फिर हम दुबारा
किस राह आ गया ये प्यार हमारा
तुम बसे मेरे दिल में धड़कन में
भूलना तुम्हे ना दिल को गंवारा
जान तुम साथ ले गए
बेजान अब जिस्म हमारा
मेरी तन्हाइयो ने हर लम्हा तुम पुकारा
इश्क पाकीज़ा सा पवित्र प्यार हमारा
रूह में नूर सा तू मेरा जगमगाता सितारा
गुलाब की महक से तेरे ख्याल
इन एहसासों के संग होता अब गुजारा