shabd-logo

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा

11 अगस्त 2017

411 बार देखा गया 411
featured image

भावार्थ - यहाँ रचियता अपनी प्रेयसी के हृदय में अपना घर करने की चाह में नाना प्रकार की उपमाओं का प्रयोग कर रहा है|


कभी वह उससे चाँद, तारों, स्वप्नों, कल्पनाओं की बात कर उसके मन में अपने लिए जगह बनाना चाहता है| कभी इस हेतु वह माँ के प्रति बच्चों के तिरस्कारपूर्ण व्यवहार की बात का प्रयोग कर उसके हृदय पर अपनी अमिट छाप छोड़ने की अभिलाषा भी लिए बैठा है |


कभी वह इसके लिए प्रातः कालीन ओंस का उदाहरण देकर हरी घास के ऊपर उसकी मोती सी चमक का बख़ान करता है| तो अगले ही क्षण उन सुन्दर चमकते मोतियों के ऊपर निर्ममता से उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ते चले गए पद चिन्हों की बात कर उसे प्रभावित करने की कोशिश करता है|


कभी रोशनी के बिम्ब को सूर्य बता अपने घर को खुशियों के लिए तरसता दिखा कर प्रेयसी की सहानुभूति चाहता है |


तो कभी समुद्र से छिटक - कर तड़पती मछली की सुंदरता का बख़ान कर या पानी से दूर हो जाने पर उसके छटपटाकर निकलते प्राणों का वर्णन कर प्रेमिका के मन में अपने प्रति संवेदनशीलता पैदा करने का प्रयत्न करता है |


इन सब उपरोक्त प्रयासों के तदुपरांत रचयिता विचारता है, कि मैं जिन भिन्न-भिन्न उपमाओं द्वारा जिस हेतु प्रयत्नरत हूँ अर्थात अपनी प्रेयसी का हृदय विजित करना | वह कर पा रहा हूँ क्या ?... अथवा कहीं ऐसा तो नहीं मैं जो कहना चाह रहा हूँ उसे कह पाने में अथवा वह (प्रेयसी) समझ पाने में समर्थ है भी या नहीं ?... फिर अगले ही क्षण रचयिता अनुभव करता है कि प्रेयसी बहुत देर से सब कुछ सुन निःशब्द / चुपचाप उसके समक्ष/समीप बैठी है| कहीं यही उसकी मौन स्वीकृति तो नहीं उससे प्रेम की ???... कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा,...




अन्वेष,...कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा ,...

कि छू सकूँ उसके मन को,...

करूँ बात चाँद की, तार्रों की,

स्वप्नों की,कल्पनाओं की,

या फिर करूँ बात,...

घर के कोने में पड़ी उपेक्षित माँ की ?!!? ...

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा,...


चाँद से टपकी ओंस की बूँद हूँ मैं,

जिसे सँभाला है तृणों ने अपने शिरों पर,

करूँ बात उसकी चमक की,

आकर्षण की,कशिश की,

या फिर करूँ बात,...

निर्ममता से आगे बढ़ते चले गए क़दमों के निशाँ की ?!!?...

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा,...


बंद अँधेरे कमरे में दरवाजे के छेद से रिसकर ,

दीवार पर पड़ता रोशनी का बिम्ब हूँ मैं,

जिसे भ्रम है अपने भानु होने का,

करूँ बात उसके तेज की,

ओज की, ताप की,

या फिर करूँ बात,...

अँधेरे से घिरे मायूस मकाँ की ?!!?...

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा,...


पयोधि से छिटककर तड़पती मीन हूँ मैं ,

जिसे प्यास है जलधि की एक बूँद की,

करूँ बात उसके रेती से लिपटकर थिरकते नृत्य की,

चमचमाती देह की, या उस पर फिसलते नीर की,

या फिर करूँ बात,...

पानी की एक बूँद के लिए छटपटाकर निकलती जां की ?!!? ...

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा ,...


फिर सोचता हूँ !

कहना चाहता था जो कह पा रहा हूँ क्या ?!!!?

कहीं ऐसा तो नहीं

मैं खोद रहा हूँ गढ्ढ़ा मकाँ की नींव के लिए,

और वो आकर मुझसे बोले,

यूँ तन्हाँ खोदने से पानी न निकलेगा ?!!!?

या फिर उसका सब कुछ जान लेना ही ,...

मौन अभिव्यक्ति तो नहीं हाँ की?!!!?...

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा,...



( मनोज कुमार खँसली "अन्वेष" )












मनोज कुमार खँसली-" अन्वेष" की अन्य किताबें

नृपेंद्र कुमार शर्मा

नृपेंद्र कुमार शर्मा

पयोधि से छिटक कर,,,,, बहुत सुंदर रचना मित्र।

6 सितम्बर 2017

उमा शंकर  -अश्क-

उमा शंकर -अश्क-

बहुत ही सुन्दर रचना. भावनाओं को झगझोड़ दिया सर् . कीप इट अप विथ सेम जील एंड डेडिकेशन्स.

17 अगस्त 2017

रेणु

रेणु

आदरणीय मनोज जी वाह और सिर्फ वाह !!!!!!!!!!! कितनी सुंदरता से उकेरा है आपने मन की महीन भावनाओं को !!!!!! और अपना पक्ष मजबूत आधार के साथ रखा है | आपकी लेखनी की प्रांजलता और सहृदयता बनी रहे मेरे बन्धु !! बहुत शुभकामनाये --------

14 अगस्त 2017

कुसुम लता

कुसुम लता

वाह वाह मनोज जी क्या बात है आपकी, सूक्ष्म से सूक्ष्म कल्पनाओं को शब्दों में ढाल बेहतरीन तरीके से पेश करने में आपका कोई सानी नहीं, अपने प्रेम की अभिव्यक्ति इतनी अदभुत व उम्दा शैली में पढ़ने को विरल ही मिलती है

11 अगस्त 2017

1

अजन्मा रुदन (बालिका भ्रूण हत्या पर)

23 जून 2017
0
4
5

अजन्मा रुदन(बालिका भ्रूण हत्या) वर्तमान आधुनिक भारतीय समाज में घर - घर में भीतर तक व्याप्त बेटे प्राप्त करने की

2

मैं कहाँ गज़ल लिखता हूँ ???

26 जून 2017
0
4
4

मैंने कब कहा मैं गज़ल लिखता हूँ ?मैं तो जो भी जीता हूँ , बस वही हर पल लिखता हूँ ! आज फिर शहीदों की गर्दन में घोंप कर कलम,

3

किस्साग़ोई

6 जुलाई 2017
0
4
4

अन्वेष .....किस्सा-दास्ताँ हूँ ,... किस्सागोई का मज़ा लेता हूँ | जो भी ज़ख़्म दिखते हैं , उन्हें अपनी रचना में सजा लेता हूँ | पहले ख़ुद खोदता हूँ कब्र अपनी, फिर खुद को ही काँधे पे उ

4

बाज़ार (भारतीय उप-महाद्वीप के सेक्स वर्करों का रोज़नामचा)

11 जुलाई 2017
0
5
2

खनकते है घुँघरू,रोती हैं आँखें,तबले की थाप पे ,फिर सिसकती हैं साँसें| हर रूह प्यासी,हर शह पे उदासी,यहाँ रोज़ चौराहे पे, बिकती हैं आँहें| ना बाबा,ना चाचा ,ना ताऊ,ना नाना,ना भाई यहाँ है,ना कोई अपना,...!?!... बस एक रिश्ता ,बस एक सौद

5

विडम्बना

14 जुलाई 2017
0
8
5

भूमिका : यह रचना मेरे हृदय के बहुत निकट है| यह कविता मैंने अपनी स्नातक (ग्रेजुएशन) के दौरान नवभारत टाइम्स में छपी ख़बर से

6

झोपड़े का मॉनसून

31 जुलाई 2017
0
8
9

सौंधी - सौंधी सी महक है मिट्टी के मैदानों में| मॉनसून की पहली बारिश है फूस के कच्चे मकानों में| उसके बदन से चिपकी साड़ी,माथे से बहकर फैले कुमकुम,या केशों से टूटकर गिरते मोतियों क

7

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा

11 अगस्त 2017
0
0
0

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा ,...

8

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा

11 अगस्त 2017
0
5
4

भावार्थ - यहाँ रचियता अपनी प्रेयसी के हृदय में अपना घर करने की चाह में नाना प्रकार की उपमाओं का प्रयोग कर रहा है| कभी वह उससे चाँद, तारों, स्वप्नों, कल्पनाओं की बात कर उसके मन म

9

बलि

30 अगस्त 2017
0
6
5

भावार्थ : - भारत में आज भी बलि-प्रथा ब- दस्तूर जारी है एवं जारी है आज के शिक्षित वर्ग का उसम

10

मुझे चाँद चाहिए

13 नवम्बर 2017
0
4
8

तोड़ लूँ,... उस नक्षत्र को जिस ओर कोई इंगित करे, मुझे वो उड़ान चाहिए,हाँ - हाँ मुझे चाँद चाहिए | नीले क्षितिज पे टंगी छिद्रों वाली,उस काली चादर का

11

अस्तित्व

9 फरवरी 2018
0
8
6

क्या हूँ?रोजगारों के मेले में बेरोजगार!?! क्या हूँ ?बिल्डिंगों के बीच गिरी इमारत का मलबा!?! या हूँ? उसमें दबी इच्छाओं , आशाओं और उम्मीदों की ख़ाक !?! कौन हूँ मैं ?क्यूँ हूँ मैं ?क्या हूँ मैं ?क्या अस्तित्व है मेरी इस बेबस सी खीझ का ?...क्या हूँ ?भीड़ भ

12

कहाँ से लाऊँ ???

5 मार्च 2018
0
2
4

13

संध्या

4 अगस्त 2018
0
3
2

जवाँ हूँ , जवाँ रहने को हूँ , मचलता, शाम होते ही,मैं अगली सुबह को करवटें बदलता| मालूम है रही ज़िन्दगी ,तो नई सुबह खींच देगी, मेरे चेहरे पे एक और लकीर, गफलत में हूँ, पुरानी मिटाने को,मैं रातों को सँवरता| देर-सवेर ही सही | एक रोज़ तो उसे आना है| फिर,...कहीं ...???भर,...

14

दर्द

15 फरवरी 2019
1
1
0

दर्द जाने क्या दर्द से मेरा रिश्ता है!?!जब भी मिलता है बड़ी फ़ुर्सत से मिलता है||

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए