shabd-logo

क्या हम सच में है?

15 अक्टूबर 2023

4 बार देखा गया 4

हम अपने पुरे जीवन में जो कुछ भी करते है, जिसे हम कहते है कि हमने किया है, क्या वो सब कुछ सच में हम ही करते हैं? या फिर वो सबकुछ हमारे द्वारा किये जाने के लिये किसी ने पहले से तय करके रखा हुआ है। हम चाहे जो कुछ भी कर लें और कहते फिरे कि यह सबकुछ मैंने किया है मेरे अपने के लिये किया है, मेरे अपनों के लिये किया है, तो क्या यह कहना गलत है? और अगर गलत नही है तो फिर कितना सही है। हमारा जो ये पुरा जीवन चक्र है हमेशा ही किसी निर्दिष्ट दिशा मे चलयमान रहता है। उसका एक निश्चित लक्ष्य होता है जहाँ तक जाकर ही उसकी यात्रा समाप्त होती है।

ना जाने आज मैं क्या-क्या कहे जा रहा हूँ? मगर आज मेरे पत्नि के एक छोटी सी बात ने जीवन को देखने का नज़रिया ही बदल कर रख दिया। जाने कहाँ से उसने दो पंक्तियाँ सुन ली थी “जिंदगी है जब तलक मुश्किलें तो आएंगी ही, मरने के बाद तो चलने का भी एहसास नही होता”। मुझे ऐसा लगता है कि अगर दुनिया में कोई भी अलौकिक शक्ति है जो इस पुरे संसार को चला रहा है उसने सभी के जीवन यात्रा की रूपरेखा पहले से ही तैयार किया हुआ है। जैसा हमें हमेशा से बताया गया है कि इस दुनिया में जनम लेने वाले हरेक जीव का कोई ना कोई उद्देश्य जरूर होता है। उसके जनम लेने का प्रयोजन पहले से ही इस संसार में उपस्थित होता है। उस प्रयोजन को पूर्ण करना ही उसके जीवन का एक मात्र उद्देश्य होता है। मगर मेरा मानना है कि उस अलौकिक शक्ति के कई कार्य ऐसे होते है जिन्हे वो खुद अवतरित होकर पुरा नहीं कर सकता। या फिर वो ऐसा करना चाहता ही नही तभी तो वो अपने हरेक कार्य के लिये अपना एक अंश इस संसार में भेजता रहता है। जो उसके द्वारा आरंभ किये गये कार्य को उसके अंत तक लेकर जा सके।

अब हर स्थान पर हर समय उसका पहुँच पाना तो सम्भव नही है तो इसिलिये वो समय समय पर हमें इस धरती पर भेजता रहता है। हमारे जीवन का बस एक ही लक्ष्य होता है – उसके द्वारा आरम्भ किये गये कार्यों को पुरी तरह से समाप्त करना। अब भले हीं हमें यह बात समझ मे आये ना आये। जैसा कि मैंने शुरुआत मे ही कहा कि क्या हम जो भी कुछ करते है वो अपनी मर्ज़ी से करते है या फिर कोई हमसे करवाता है। मैं अक्सर अपने आप को किसी ऐसी स्थिति में पाता हूँ जहाँ पर मेरे होने का या पहुँचने का कोई तुक ही नहीं बनता। मेरे साथ ऐसी कई घटनाएं होती है घटित हुई है जिनका मेरे जीवन से सिधे तौर पर कोई भी लेना देना नही रहा किंतु उस घटना के बाद मेरा जीवन प्रभावित जरूर हुआ है। पहले मैं इस बात को अपनी समझ से आंक नही सकता था मगर अब मुझे यह लगने लगा है कि मेरा ऐसे किसी भी स्थान पर होने का कोई तो कारण रहा ही होगा। क्युं मैं किसी ऐसी परिस्थिति मे पद जाता हूँ जिससे मेरा दूर-दूर तक कोई भी वास्ता नही होता। शायद वोप शक्ति मुझे बार-बार मेरे जीवन के परोजन को समझाने जी कोशिश ज्कर रहा है जिसे मैं समझ नही पा रहा हूँ।

इतना तो तय है कि जब तक मैं अपने उस प्रयोजन को पुरा नहीं कर लेता तबतक मेरा यह जीवन समाप्त नही हो सकता। ऐसा हो सकता है कि आज तक मैंने जो कुछ भी किया हो वो सबकुछ मेरे उद्देश्य के तरफ मेरे बढते रहने का साधन मात्र हो। मसलन मैने जितनी भी पढाई मेरे उद्देश्य के लिये उतने ही ज्ञान की ज़रूरत रही हो। या फिर मैं मेरा घर बनाना या मेरा परिवार बढाना या फिर कोई भी सामाजिक रूप से किये जाने वाला काम जिसे मैं बस मेरा खुद का फैसला समझता हूँ मेरी अपनी इच्छा समझता हूँ वो सबकुछ मेरे अंतिम उद्देश्य के तरफ बढने के लिये करवाया गया कार्य हो, जो उस शक्ति ने मुझसे करवाया है। क्या ऐसा हो सकता है कि मेरे द्वारा किये गये हरेक काम से उस शक्ति का अपना मक़सद पुरा हो रहा हो? जो काम वो खुद आकर नहीं कर सकता वही काम वो मुझसे करवा रहा हो। जैसे कि श्री राम ने जो भी महान कार्य किये वो उनके जीवन का उद्देश्य था। मगर दशरथ जिन्होने राम को जन्म दिया उनके जीवन का उद्देश्य बस राम जैसे पुत्र को पैदा करना था। वही कैकयी के जीवन का उद्देश्य मात्र राम को बनवास भेजने भर का था। लक्ष्मण का सुर्पणखा के नाक काटने भर का रावण का सिता को हरण करने भर का। और य सभी घटना क्रम एक दुसरे से जुडे हुए थे। सभी एक दुसरे पर आश्रित भी थे और एक दुसरे के पूरक भी।

हमारे जीवन में घटने वाली हरेक घटना का किसी और के जिंदगी से नाता होता है। वो हमारे साथ-साथ किसी दुसरे को भी उतना ही प्रभावित करती है जितना की हमें। चुकि ऐसे कोई दो व्यक्ति कभी भी सात-साथ नही होते इसिलिये हमें दुसरे के उपर पडे प्रभाव का पता नही होता। हम आज जो भी करते है उसका असर कब, कैसे, कितना, और किसपर होगा यह तो मात्र भविष्य के गर्भ मे छुपा रहता है। तो क्या इसका मतलब यह है कि हमने आज तक जो भी फैसले लिये वो हमारे अपने हो ही नही बल्कि किसी और के कार्य को सिद्ध करने के लिये हमसे करवाये गये है? क्या ऐसा हो सकता है कि हम असल में हो ही नहीं बल्कि किसी शक्ति के विचारों का प्रभाव मात्र हो। वो होता है ना कि जब हम किसी समस्या में पडते है तो हमारे मसतिष्क में ढेरों विचार आते है और हरेक विचार किसी-ना किसी पात्र की तरह ही व्यवहार करते है। ठिक उसी प्रकार क्या हम सब भी किसी आलौकिक शक्ति के मसतिष्क में उपजे हुए विचार मात्र है। जिनका अपना कोई भी अस्तित्व नहीं। जो खुद से कोई भी निर्णय नही ले पाते। जो बस इसिलिये इस संसार में है क्युंकि किसी ने उसके होने की कल्पना मात्र की है।
 

14
रचनाएँ
संस्मरण
0.0
उस दिन हर रोज़ की तरह हीं मैं अपने समय पर आफिस के लिये घर से निकला। निकलते समय हीं मेरी बेटी ने कहा कि आज उसे ट्युशन पढने के लिये सुबह हीं जाना है। जाने क्युं मगर उस सुबह मैंने अपने बेटे को स्कूल नहीं भेजा था। पता नहीं मन में क्या चल रहा था कि उसे स्कूल भेजने से मुझे कोताही हो रही थी। मेरी पत्नी मेरी बेटी को अकेले पढने जाने देना नहीं चाहती थी। तो मैंने मज़ाक मे हीं उनसे कह दिया कि आज तुम ही बेटी को पढने छोड आना। चुकि मेरे दोनों हीं बच्चे एक ही जगह पर पढते है तो दोनों को एक ही साथ जाना भी पडता है। मेरी पत्नी घर से बाहर का कोई भी काम नहीं करती है। उसके सारे कम मुझे हीं करने पडते है और इसमे मुझे कोई शिकायत भी नहीं है। वो विगत लगभग पांच सालों से मांसिक रोग से संघर्ष कर रही है। मगर आज तक कभी भी टूटी नहीं। हालांकि मैं उसके रोग़ के विषय में यहाँ चर्चा नहीं करना चाहता था पर ऐसा ना करने से आगे हुई घटना को आप सही से समझ नहीं पायेंगे इसिलिये मुझे यह बताना पडा। मैं घर से निकलकर सही समय पर आफिस जा पहूंचा। सब कुछ किसी आम दिन के तरह हीं चल रहा था। तभी मेरे फोन की घंटी बज उठती है।
1

एक दिन

15 अक्टूबर 2023
1
1
1

वेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवें सोनू जरा उठो न देखो मुन्ना रो रहा है उसको जरा दूध तो पीला दो। हाँ बस दस मिनट दस मिनट तक बच्चा रोते रहेगा क्या? जाओ उठकर जल्दी से उसका खाना लेकर आओ अच्छा बाबा अच्

2

दौड – मौत से ज़िंदगी की तरफ

15 अक्टूबर 2023
0
0
0

मैं विकास। मुझे आज भी वो दिन बिल्कुल शीशे की तरह याद है, १५ अप्रिल २००३ सुबह के साढे नौ बजे थे। मैं अभी सुबह का नाश्ता कर रहा था क्युंकि आज मुझे  नौकरी पर जल्दी जाना था। दिन सोमवार का था और मुझे आज कि

3

अनहोनी या चमत्कार

15 अक्टूबर 2023
0
0
0

उस दिन हर रोज़ की तरह हीं मैं अपने समय पर आफिस के लिये घर से निकला। निकलते समय हीं मेरी बेटी ने कहा कि आज उसे ट्युशन पढने के लिये सुबह हीं जाना है। जाने क्युं मगर उस सुबह मैंने अपने बेटे को स्कूल नहीं

4

अगर तुम साथ हो

15 अक्टूबर 2023
0
0
0

बात साल 2016 की है, यही सितम्बर का महिना था। पुरा भारत एक परिवर्तन से गुजर रहा था। इस समय सुचना-प्रोद्योगिकि में भारत बडी रफ्तार से आगे बढ रहा था। तत्कालिन समय मे भारत मे तीन बडी टेलीकॉम कंपनियाँ  थी

5

क्या हम सच में है?

15 अक्टूबर 2023
1
0
0

हम अपने पुरे जीवन में जो कुछ भी करते है, जिसे हम कहते है कि हमने किया है, क्या वो सब कुछ सच में हम ही करते हैं? या फिर वो सबकुछ हमारे द्वारा किये जाने के लिये किसी ने पहले से तय करके रखा हुआ है। हम चा

6

तुम बदल गये हो!!

15 अक्टूबर 2023
0
0
0

सुनो, पिछले कुछ दिनों से मैंने महसूस किया है कि अब हमारे रिश्ते में पहले जैसी गर्माहट  नही रही। अब शायद हम दोनों के बीच वैसा प्यार नहीं रहा जैसा तीन साल पहले हुआ करता था। मुझे लगता है कि तुम बदल गये ह

7

मदिरा की आत्मकथा

15 अक्टूबर 2023
0
0
0

मैं मदिरा, आप सभी मुझे शराब या दारू के नाम से जानते है। वैसे तो मुझे शराब, हाला, आसव, मधु, मद्य, वारुणी, सुरा, मद इत्यादी के नाम से भी जाना जाता है मगर प्राचिन काल मे मुझे बस एक ही नाम से जाना जाता था

8

तेरा बाप कौन है?

15 अक्टूबर 2023
0
0
0

मुहल्ले गली में खेलते हुए बच्चों के झुंड मे से एक बच्चे को बाकि के सभी बच्चे बडी देर से चिढा रहे थे- “तेरा बाप कौन है? तेरा अबाप कौन है? बता ना, क्या तुझे नही पता कि तेरा बाप कौन है?”। उन बच्चों के उप

9

प्रिय पत्नि

15 अक्टूबर 2023
1
1
1

कई दिनों से मैं तुमसे कुछ कहना चाहता था मगर उसे कहने का उचित समय और पर्याप्त सामर्थ्य नहीं जुटा पा रहा था। आज जब हम-तुम दोनों ने अपने जीवन के चौदह साल एक दुसरे के साथ बिता लिया है तो मुझे तुमसे यह कहन

10

सुखे पलाश

15 अक्टूबर 2023
0
0
0

घर की सफाई करना भी एक थकाने वाला मसला है। हर रोज़ ही करने की सोचता हूँ मगर फिर खुद ही जाने भी देता हूँ। पिछले तीन हफ्तों से यह मसला मेरे ज़हन में लगातार द्स्तक देता रहा है और मेरे आलसी स्वभाव से आज़ीज आक

11

अंतिम सफर

15 अक्टूबर 2023
0
0
0

रमन अपने किराए के मकान के एक कमरे में बिस्तर पर पड़ा हुआ है। उसके पास उसकी ३० साल की बेटी और लगभग २२ साल का बेटा सिरहाने पर खड़े हुए है। कमरा रौशनी से भरा और हवादार है। उसे हमेशा ही खुले वातावरण में रहन

12

एक पत्र बेटी के नाम

15 अक्टूबर 2023
1
1
1

मेरी १३ साल की बेटी कई दिनों से कर रही थी कि मैं उसके बारे में लिखूं।  मगर क्या लिखूं यह नहीं बता पाती है।  हुआ कुछ ऐसा था कि उसके स्कूल में अपने प्रिय व्यक्ति के विषय में एक लेख लिखने को कहा गया था त

13

स्वर्ग-ज़न्नत-ओमकार-हीवन

15 अक्टूबर 2023
0
0
0

रायपूर से छुटने वाली गाडी के फर्स्ट क्लास के डिब्बा नम्बर ए.से०१ का कमरा। उस कमरे के अंदर हमारे समाज के चार अलग अलग समुदाय के लोग बैठे है। अब उनमे मे कौन किस समुदाय का है यह बाहर से देखकर समझना जरा भी

14

एक रुपये के चार फुलौरियाँ

15 अक्टूबर 2023
1
0
0

फुलौरियाँ समझते हैं? वही जो चने के बेसन को फेंट कर उसमे जरा सा कलौंजी, थोडा अज्वाइन, ज़रा सी हल्दी, स्वाद के अनुसार नमक इत्यादी मिलाकर उसे पहले फुर्सत से फेंटते है। तब तक फेंटते है जब तक कि उसका गोला प

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए