shabd-logo

मैं हिंदी

14 सितम्बर 2022

51 बार देखा गया 51

मैं हिंदी,
गौरव मां भारती,
के भाल की ,पर
मां संस्कृत की ,
प्यारी सुता,मगर
हूं वंचिता,
मान और पहचान से,
प्रतिष्ठा से,और सम्मान से।

अन्य भाषायें,
मेरी सखी और संगिनी,
जिनके साथ,
मैं सरल और सुगम बनी।

बीता बचपन,
सूर के श्याम की,
बाल लीलाओं में,
विकसित हुयी,
तुलसी की,रामचरित
काव्य परंपराओं में।

झूमीं,
मीरा के गीतों में,
कान्हा की अनुरागिनी बन,
रोयी ब्रज की,
गोपियों की विरह गाथाओं में।

ज्ञानी कबीर की,
साखियों के ज्ञान से,
किया रूबरू,
रहीम के दोहों में,
जग को वास्तविकता से।

हुयी प्रौढा़,
कवि केशव की,
कठिन काव्य धाराओं में,

धर्म की मैं पताका पर,
मनीषियों की,
मानस संजीवनी मगर,
विलायती वर्तनी की
चरण रज की सेविका जैसे,
लोगों के लिये हूं,
अपरिचित और अंजान ऐसे।

बैर किसी से नहीं,
पर है क्या ये सही?
कि जो हमारे,जनों के लहू से,
इतिहास हमारा रंग गये,
सब बेहिचक,बेझिझक,
वर्तनी में उन्हीं की,
आपादमस्तक रंग गये?

मैं छोडी़ गयी,
कोई प्रेमिका सी जैसै,
मैं उपेक्षिता,
सर्वत्र कार्यशालाओं में,
आती हूं स्मरण केवल,
अपने बस एक दिवस,
सिमट कर रह गयी,
श्रुतियों और ऋचाओं में।

प्रभा मिश्रा 'नूतन '

AZAD AAINA

AZAD AAINA

हिंदी अपने देश के माथे की बिंदी है!!😊😊 अतिसुन्दर सृजन,उत्कृष्ट अभिव्यक्ति👍👍👌👌👌👌💐💐 हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और ढेरों बधाइयाँ💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

15 सितम्बर 2022

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

15 सितम्बर 2022

धन्यवाद 😊🙏

Sanju Nishad

Sanju Nishad

बहुत सुन्दर रचना की है दीदी आपने ♥️

14 सितम्बर 2022

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

14 सितम्बर 2022

धन्यवाद बहना😊😊🙏

sayyeda khatoon

sayyeda khatoon

वाह वाह अति उत्तम 👌👌

14 सितम्बर 2022

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

14 सितम्बर 2022

धन्यवाद 😊🙏

ऋतेश आर्यन

ऋतेश आर्यन

बहुत ही सुंदर लिखा 👌👌

14 सितम्बर 2022

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

14 सितम्बर 2022

धन्यवाद सर

काव्या सोनी

काव्या सोनी

बहुत खूब

14 सितम्बर 2022

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

14 सितम्बर 2022

धन्यवाद काव्या 😊🙏

44
रचनाएँ
नूतन रचनायें
0.0
नूतन रचना पुष्प
1

ऐसा वरदान

16 अगस्त 2022
7
2
0

हे ईश्वर दे दे मुझे, ऐसा तू वरदान, दिल की गलियों में, आयें वो ,बनकर के मेहमान। ❤❤❤❤❤❤❤❤❤ प्रभा मिश्रा 'नूतन'

2

वो आए हैं जब से

16 अगस्त 2022
5
1
0

वो आये हैं जब से, दिल के शहर में, मेहमान बनकर, तब से लगने लगा है, मुझे शहर का, हर मोड़ खूबसूरत। ❤❤❤❤❤❤❤❤ प्रभा मिश्रा 'नूतन'

3

आपकी याद मुझे

16 अगस्त 2022
4
1
0

आपकी याद मुझे, इस कदर सताती है, बनाती हूँ किसी और की, बन तस्वीर आपकी जाती है । ❤❤❤❤❤❤❤❤ प्रभा मिश्रा 'नूतन'

4

कैसे कहूँ

17 अगस्त 2022
3
1
0

कैसे कहूँ, कैसे कटी? आँखों में ही रैन, जब तक , मिल न लूं आपसे , कहाँ आता है चैन? ❤❤❤❤❤❤❤ प्रभा मिश्रा 'नूतन'

5

जीवन

17 अगस्त 2022
2
1
0

जीवन एक युद्ध है, जो,समझदारी से जीत ले, वही,प्रबुद्ध है । ❤❤❤❤❤❤❤ प्रभा मिश्रा 'नूतन'

6

जीवन में लुकाछिपी

17 अगस्त 2022
4
1
0

जीवन में लुका -छिपी,ही तो चलती रही,मैं खडी,गिनतियाँ गिनती रही।फिर जब ,खोजने गयी,दुख सब जो थे छुपे,वो सदा समक्ष दिखे,सुख और खुशियाँ,ऐसी जगह छिपीं,कि खोजते थकी,पर कभी मिली ही नहीं।प्रभा मिश्रा 'नूतन'

7

जीवन की डोर

17 अगस्त 2022
2
1
0

ऐ नर ,मत किसी से रूठ,मत किसी से मुँह मोड़,बडी़ नाजुक है,ये जीवन की डोर।क्या पता,पडे़ पछताना,चला जाय कोई अपना,तोड़ जीवन की डोर ।प्रभा मिश्रा 'नूतन'

8

जीवन

17 अगस्त 2022
1
1
0

संसार कूप में,मोह कीच मध्य,फंसा हुआसभी का जीवन,कोई इससे उबरने को,कर रहा प्रभु भजन,तो कोई 'उसे' विस्मृत कर,है इसी कीच में मगन,।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

9

जीवन

17 अगस्त 2022
2
2
1

नहीं होता किसी को ज्ञात,खुलकर आयेगा ,कौन सा जीवन का नया भाग,लायेगा खुशियाँ,या दुख और आँसू बेइन्तेहां।जो मिलता वो ,गले लगाना है ,जब तक साँसें तब तक,हँसकर या विलाप कर,जीवन का साथ निभाना है ।

10

जीवन

17 अगस्त 2022
2
1
0

जीवन की डाल पर, ह्रदय कोकिल,गाती स्पंदन का गीत, साँसें आतीं, &n

11

जीवन

17 अगस्त 2022
1
0
0

जीवन,एक विपिन सघन ,चतुर्दिक ,जहाँ तिमिर आच्छन्न ।इसको पार ,कर सकोगे तभी ,जब हर क्षणईश स्मरण,और जब होंउम्मीद के दीप,संग।प्रभा मिश्रा 'नूतन'

12

एक नज़र

17 अगस्त 2022
2
1
0

देख तो लेते ,एक नज़र भर हमें तुम !!!तेरी एक ,नज़र पर ही ,काट लेते ,हम पूरा जीवन !!!प्रभा मिश्रा 'नूतन'

13

बुडोजर

17 अगस्त 2022
1
1
0

जरा सा ,प्रसन्न ही तो हुयी थी ,तेरे ह्रदय पर ,अधिकार जमाकर!!!देखो ,उन्होने चला दिया,मेरे ,अरमानों पर बुलडोजर !!!प्रभा मिश्रा 'नूतन'

14

तुम क्या जानो

17 अगस्त 2022
1
1
0

ह्रदय में कोलाहल, नयनों में नमी, अधरों पर ताले हैं , तुम क्या जानो!! टूटे स्वप्नों के शव लिये, हम स्वयं को कैसे सँभाले हैं !!! प्रभा मिश्रा 'नूतन'

15

दौलत का नशा

17 अगस्त 2022
2
1
0

दौलत का नशा ,इस कदर छाया था !!!!कर दिया ,वृद्धावस्था में उन्हें अलग,जिन्हें ,भगवान ने मिलाया था !!!!प्रभा मिश्रा 'नूतन'

16

तेरे पास

17 अगस्त 2022
1
1
0

सबकुछ तो है तेरे पास !!! फिर भी ,चेहरे पर , पसरी हैं उदासियाँ !!! अधरों पर मौन के ताले, सूनी,रिक्त पडी़ं, नयनों की कश्तियाँ !!! तेरे पास , अगर नहीं है कुछ , तो वो है संतोष !!! जिस दिन , तेरे पास

17

पसंदीदा पुस्तक

17 अगस्त 2022
1
1
0

पुस्तक कोई भी हो , वो वफादार होती है ,इंसानों की तरह से , धोखा तो न देती है !!जितना उतरो उसके भीतर, व

18

पुस्तक

17 अगस्त 2022
1
1
0

तेरे दिल की पुस्तक,के लिखे हुये शब्द ,कभी समझ न आये !!एक शब्द के हजार अर्थ ,पढ़ते जीवन गया व्यर्थ ,मेरे लिये रही दुरूह सदा ,न वो मुझे समझ पाई ,न हम उसे समझ पाये !!!प्रभा मिश्रा 'नूतन'

19

असंभव

17 अगस्त 2022
2
3
0

संभव है , कि ये धरा ऊपर टंग कर लहराये, संभव है , ये ये गगन , नक्षत्रों संग नीचे आ मुस्काये सँभव है , कि दिवाकर , शीतलता बरसाये , संभव है , कि चाँद अनल बन, हमको झुलसाये , संभव है , कि ओस बिंदु

20

असंभव

17 अगस्त 2022
1
1
0

यदि दिल में हो लगन ,और मन में हो पक्का यकीन ,तो इंसान तेरे लिये ,असँभव कुछ भी नहीं ,हर घडी़ कर प्रयास ,न छोड़ कभी आत्मविश्वास !!जो करे हतोत्साहित,उसे नज़र अंदाज कर,बस तू अपना ,सर्वश्रेष्ठ कर ,फि

21

खामोशी

17 अगस्त 2022
2
2
0

कैसे निभे रिश्ता हमारा , उन्हें चुभते हैं मेरे शब्द , मुझे चुभती हैं , उनकी खामोशियां !!!! प्रभा मिश्रा 'नूतन'

22

खोलीं मन की....

17 अगस्त 2022
2
1
0

खोलीं मन की सारी गांठें,तो वो ये कह दूर हुयीं मुझसे ,सब कुछ तो है वही पुराना,अब नया क्या बचा तुझमें !!!!प्रभा मिश्रा 'नूतन'

23

देखो

17 अगस्त 2022
1
0
0

सूने नयनों की राहों में, उम्मीद जुगनू था पल गया , देखो झूठे स्वप्न दिखाकर, फिर कोई मुझको छल गया । प्रभा मिश्रा 'नूतन'

24

जिस खण्ड को छुआ

17 अगस्त 2022
2
1
0

उनके उर में अपने लिए ,जमीं तलाशते रहे मगर,जिस खण्ड को छुआ ,वह तो बिक चुका था !!प्रभा मिश्रा 'नूतन'

25

मन का शोर

17 अगस्त 2022
2
2
0

मन का शोर , मन ही जाने, लगता मन को ही आघात, रिश्तों की मर्यादा, वो ना समझे, मन की सुंदरता , वो ना जाने, जो छुरी छुपाकर, मन के भीतर, करता रहा शहद में लिपटी बात । प्रभा मिश्रा 'नूतन'

26

मेरे सपने मेरे अपने

17 अगस्त 2022
2
2
0

मेरे सपने समझते कहाँ , मेरे अपने ! समझें, तो जाएं , ना सँवर ! पर, मेरे सपने, बिखरे ऐसे, जैसे रेत का घर !! प्रभा मिश्रा 'नूतन'

27

ढूँढ़ते रह जाओगे

17 अगस्त 2022
1
0
0

धूर्तता,चालाँकी,और मक्कारी,बेइमानी,घूसखोरी,और गद्दारी,जिस देश में हों,ये छह सहेलियाँ,उस देश में विकास !!!,,,,,,,,,,ढूँढ़ते रह जाओगे !!!प्रभा मिश्रा 'नूतन'

28

तेरे बिन

17 अगस्त 2022
2
1
0

तेरे बिन ,कैसे कटे ,उसके दिन !!कैसे हर पल,उसका मन रहा खोया-खोया !!पूछना कभी,उस तकिए से ,जिसकी गोद में,सिर रखकर वो,तुझे याद कर,सारी रैन रोया !!प्रभा मिश्रा 'नूतन'

29

आह

17 अगस्त 2022
1
1
0

आह ! सजन फिर स्वप्नों में आए !आँखों से बरसा सावन,मुरझाया हरियाला यौवन,चली अतीत की पवन कटीली,और वेदना के पृष्ठ सभी फड़फडा़ए !!प्रभा मिश्रा 'नूतन'

30

पिया मिलन

17 अगस्त 2022
2
1
0

पिया मिलन की सारी उमंग , सारे अरमान,सारे स्वप्न, उस समय धरे के धरे रह गए , जब ई रिक्शा चालक पिया, कमरे में आए , सेज के पास आकर बोले -- मैडम थोडा़ उधर बढ़ कर बैठिए, यहाँ अभी एक और सवारी बैठेगी !! 😂😂�

31

धरा से प्यार

17 अगस्त 2022
1
1
0

धरा से करता है बेपनाह प्यार, अंबर, पर मिल न पाने की कसक, लिये,वो ओसाश्रु धरा पर बिखराता है, धरा भी वेदना में , उसके तड़प कर रह जाती है, फैलाकर आंचल अपना, सारे अश्रुओं के बिंदु , सीने पर मुक्ता सी सजात

32

ओस की बूँदें

17 अगस्त 2022
2
1
0

ओस की बूँदों की तरह, जो स्वयं को निश्छल दिखलाते हैं, जीवन के सफर पर, अकसर वही धोखा दे जाते हैं। प्रभा मिश्रा 'नूतन'

33

जब से...

18 अगस्त 2022
1
1
0

मन ख्वाब फिर से सजाने लगे हैं, उम्मीदों के दीपक जलाने लगे हैं । आए हैं जब से ,आप जिंदगी में, तब से मेरे जख्म भी अब मुस्कुराने लगे हैं । प्रभा मिश्रा 'नूतन'

34

हम-तुम

18 अगस्त 2022
1
1
0

हम-तुम , चाहें तो, बदल सकते, हैं देश, और परिवेश, मगर, &nbsp

35

जुगनू

18 अगस्त 2022
1
1
0

स्वप्न जुगनू तो, बहुत हमने पाले, पर आडे़ आ गयी नियति, न दे पाये उन्हें,हिम्मत कि बनें सूर्य , और पूरा गगन संभालें।

36

एक तरफ (नोटों की व्यथा)

18 अगस्त 2022
1
1
0

एक तरफ ,फूंक कर मुझे,पटाखों में वो,खुशियाँ मनाते हैं।दूसरी तरफ,अभाव में,मेरे वो,भूखे ही सो जाते हैं।प्रभा मिश्रा 'नूतन'

37

समय

18 अगस्त 2022
1
1
0

तब, ये सोचकर , रहते थे परेशान, कि, समय नहीं कटता। अब, ये सोचकर, हैं हम हैरान? कि, समय नहीं बचता। प्रभा मिश्रा 'नूतन'

38

मोहब्बत

18 अगस्त 2022
1
1
0

मेरी रचनाओं से उनको, मोहब्बत हुयी इस कदर, कि हमने,दर्द ए दिल, का हाल जब सुनाया, उन्हें जाकर, कमबख्त ,उसपर , भी उछल पडे़, वो वाह!वाह!कर। प्रभा मिश्रा 'नूतन '

39

घिसी हुई चप्पल

18 अगस्त 2022
1
1
0

पहले, घिस रही थीं चप्पलें, बेटी हेतु, सुयोग्य वर पाने के लिये। अब, घिस रही हैं चप्पलें, उसे ,उस रिश्ते से, मुक्ति दिलाने के लिये।

40

घिसी हुई चप्पल

18 अगस्त 2022
1
1
0

घिसी हुयी चप्पले , दर्शाती हैं कि ,वो दिन -रात मेहनत कर, खून पसीना एक कर, हर बुरे हालात से समझौता कर, अपने सपनों की तिलांजलि देकर, मर मिटा जिनका , भविष्य बनाने में , उन्हें एक क्षण न लगा , उनके हर संघ

41

खोज

18 अगस्त 2022
2
2
0

दर दर भटकाता रहा मुकद्दर, जिसे खोजने में रहे संक्षुब्ध, वो तो अपने अंदर ही मिला। प्रभा मिश्रा 'नूतन'

42

तू ही बता मेरे जीवन

18 अगस्त 2022
1
1
0

अपनी पीर छुपाऊं कैसे? इस मन को समझाऊं कैसे? तू ही बता मेरे जीवन, तेरा साथ निभाऊं कैसे? प्रभा मिश्रा 'नूतन'

43

मैं हिंदी

14 सितम्बर 2022
14
8
10

मैं हिंदी, गौरव मां भारती, के भाल की ,पर मां संस्कृत की , प्यारी सुता,मगर हूं वंचिता, मान और पहचान से, प्रतिष्ठा से,और सम्मान से। अन्य भाषायें, मेरी सखी और संगिनी, जिनके साथ, मैं सरल और सुगम बनी। बीता

44

हिंदी

13 सितम्बर 2023
7
2
2

भोर की प्रथम किरण जैसी,सरल,सुखद,सहज,सुंदर,शुद्ध,सारगर्भित,अर्थपूर्ण,बोधगम्य ,मनोहर।भारत,भारतीयों की,हिंदी भाषा,उसके स्वर।चलें जब जिहवा चढ़कर,कानों में ज्यों अमृत घोलें,धीरे धीरे चल,आनंदित कर।सजी अलंका

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए