
अलीगढ़। 'बेबी डॉल मैं सोने दी' गाने से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली गायिका कनिका कपूर मुश्किलों में घिर गई हैं। कनिका कपूर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामला उत्तर प्रदेशर के अलीगढ़ जिले का है। पुलिस ने धोखाधड़ी का यह केस बन्नादेवी थाने में दर्ज किया है। एफआईआर नोएडा की एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म की शिकायत के बाद दर्ज हुई है। कनिका कपूर पर आरोप है कि जिला प्रशासन से पूरा पेमेंट लेने के बावजूद वह परफॉर्मेंस के लिए नहीं आई थीं और प्रशासन के नोटिस के बावजूद उन्होंने पेमेंट वापस नहीं किया। पुलिस का कहना है कि कनिका कपूर, उनकी मैनेजर श्रुति और मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर संतोष मिजगर के खिलाफ 420, 406 और 507 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
लगभग 25 लाख रुपए का है मामला
शिकायत के मुताबिक, मनोज शर्मा की फर्म ने कनिका कपूर को 22 जनवरी को अलीगढ़ में एक एग्जिबिशन में परफॉर्म करने के लिए 24.95 लाख की रकम अदा की थी लेकिन न तो उन्होंने परफॉर्म किया और न ही उन्होंने पैसा लौटाया। मनोज शर्मा ने कहा कि वह कनिका के खिलाफ मानहानी का मुकदमा करेंगे क्योंकि कनिका द्वारा परफॉर्मेंस कैंसिल किए जाने के कारण उनकी और उनकी फर्म की प्रतिष्ठा खराब हो गई है।

कनिका कपूर की तरफ से नहीं आया कोई बयान
इस मामले में अभी तक कनिका कपूर या उनकी पीआर टीम की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में एक नोटिस कनिका को भेजने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि कनिका ने, 'बेबी डोल' (रागिनी एमएमएस), 'लवली' (हैप्पी न्यू ईयर), 'चिट्टियां कलाइयां' (रॉय) और 'बीट पे बूटी' (अ फ्लाइंग जट) जैसे हिट गाने गाए हैं।

1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी और इनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया। 2015 में रॉय फिल्म में इनका गाया 'चिट्टियां कलाइयां' भी का मशहूर हुआ था। फिर कनिका ने लियोनी की फिल्म एक पहेली लीला के लिए 'देसी लुक' गाना गाया। वर्तमान में कणिक बॉलीवुड की एक जानीमानी सिंगर हैं।

source: oneindia.com