shabd-logo

मेरी पहली दैनिक रेल यात्रा

2 सितम्बर 2021

89 बार देखा गया 89

नमस्कार मित्रों


जैसा कि आप लोगो ने पिछले भाग में पढ़ा कि एक एसएसटी यात्री का जीवन कितना संघर्षमय होता है | उन्ही में से एक मैं भी हूं| आज मैं आपके समक्ष अपनी पहली दैनिक रेल यात्रा के बारे में बताने जा रहा हूं | 


बात वर्ष 2013 की है मुझे नौकरी लखनऊ जिले में करने का आदेश आया और मेरा घर कानपुर - उन्नाव जिले के बॉर्डर में है जहां से लखनऊ करीब 70 किलोमीटर पड़ता है और रेल मार्ग सबसे उपयुक्त साधन माना जाता है| 


चुकी मेरे पिता जी भी एमएसटी कर चुके थे लखनऊ की अतः मुझे जानकारी थी इन चीजों की | पर एक बैचेनी थी रोज सुबह 09 बजे उठने वाला सुबह 4 बजे कैसे उठेगा ?

रात का डिनर करने के बाद मैंने फोन में तीन अलार्म सेट किये ताकि गलती की गुंजाइश न रह जाए और 10 बजे रात में ही सो गया | 



चूंकि मेरे पास का स्टेशन एक लोकल स्टेशन है जहां सिर्फ पैसेंजर गाड़ियां ही रुकती है अतः मुझे पहली लोकल पकड़नी थी जो सुबह 5:05 पर आती थी | 

सुबह 4:05 पर दूसरे अलार्म पर मैं उठा और देखा तो माँ मेरे लिए चाय बना रही थी साथ ही साथ टिफिन भी लगा रही थी हालांकि मैने रात में मना किया था ताकि उनको परेशानी न हो पर मातृत्व प्रेम शायद यही है|

मैने तैयार होकर चाय पी और 04:45 पर घर से पैदल निकल पड़ा ,चुकी स्टेशन घर से 400 मीटर दूर ही है इसलिए 15 मिनट पर्याप्त थे | 


05:00 बजे मैं स्टेशन पर था वहां कुछ ही लोग थे लोग गाड़ी का इंतज़ार कर रहे थे निर्धारित समय पर गाड़ी आ जाती है और 05:05 पर चल देती है |


गाड़ी अधिकांश खाली थी कुछ लोग सो रहे थे और कुछ पेपर पढ़ रहे थे मै भी एक युवक के बगल में बैठ गया बाद में बातचीत करने पर पता लगा वो भी रोज अप डाउन करते हैं | 


इसी क्रम में गाड़ी उन्नाव जंक्शन पहुचती है जहां के समोसे और चाय पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय हैं मैंने भी समोसे लिए 10 के 4 (2013 में) और 3 रुपए की चाय तब तक गाड़ी चल देती है इसके बाद लखनऊ तक सभी लोकल स्टेशनथे जिनके बारे में मुझे कुछ नही पता था |


स्टेशम छोटे पर  यात्री भरपूर थे और अधिकांश मजदूर वर्ग था जो लखनऊ में काम करते थे | गाड़ी में बैठने की सीट भर चुकी थी अब लोग खड़े होने लगे थे |


इसी क्रम में स्टेशन आया हरौनी नाम का यहां की भीड़ ट्रैन में मौजूद सभी यात्रियों की संख्या से ज्यादा थी | जिसका कारण पता लगा वह स्टेशन करीब 25 गांव को जोड़ता था गाड़ी फुल पैक हो चुकी थी दो की सीट पर तीन और तीन वाली पर चार लोग बैठे थे खड़े होने की भी जगह नही थी|


मैंने संस्कार के अनुसार अपनी सीट एक महिला को दे दी(बाद में पता लगा एमएसटी में ये नियम लागू नही होता विकलांग और बुगुर्ज को छोड़कर) | 


करीब दो स्टेशन के बाद तीसरा स्टेशन जो आया उसमे 80% गाड़ी खाली हो गयी जिससे समझ आ गया ये लखनऊ से ठीक पहले का स्टेशन है| अब डिब्बे में एक छोर से दूसरे छोर तक देखा जा सकता था | 2मिनट बाद गाड़ी वहां से चल देती है| और स्टेशन पर चारो तरह यात्री दिखते हैं जो बाहर निकल रहे होते हैं |


उसके बाद लखनऊ आउटर पर गाड़ी 15 मिनट रुककर चलदेती हैऔर कुछ समय मे सभी यात्री उठने लगते हैं जिससे मुझे एहसास हो गया कि लखनऊ आ रहा है| 


सभी गेट यात्री से भर गए थे और मैं भी उसी भीड़ में फंसा था प्लेटफार्म पर गाड़ी रुकने लगती है पर यहां उससे भी ज्यादा भीड़ थी | पूछने पर पता लगा यही गाड़ी वापस होनी थी कानपुर को| 


गाड़ी रुकते ही जल्दी उतरो जल्दी उतरो पहले उतरने दो बाद में चढ़ना की आवाज आने लगती हैं उसी बीच मुझे धक्का आता है और मैं सम्भलते हुए प्लेटफॉर्म पर उतर जाता हूं | 


आज भी मैं एमएसटी करता हूं और अब मुझे ये सब सामान्य लगता है एमएसटी से जुड़े कई अच्छे बुरे किस्से आपसे इस सीरीज में आगे शेयर करता रहूंगा|


ये थी मेरी पहली दैनिक रेल यात्रा| आपने कभी दैनिक रेल यात्रा की हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य शेयर करें और समीक्षा अवश्य दें |


आपका 

शैलेश 🙏


 

कविता रावत

कविता रावत

पहले पहल का अनुभव जिंदगी भर याद रहता है, आपकी पहली यात्रा के साथ चलना रुचिकर लगा

20 मई 2022

भारती

भारती

रेल यात्रा का बहुत ही बढ़िया वर्णन किया है आपने 👌🏻👌🏻

23 अप्रैल 2022

Shailesh singh

Shailesh singh

23 अप्रैल 2022

धन्यवाद भारती जी

Dr Anita Mishra

Dr Anita Mishra

शब्दों की खूबसूरत लड़ियां पिरोई है आपने सर 🙏❤️ उम्दा प्रस्तुति

21 दिसम्बर 2021

Shailesh singh

Shailesh singh

23 अप्रैल 2022

धन्यवाद अनीता मैंम

Bharti

Bharti

यात्रा तो सभी करते है लेकिन शब्दों में ढाल पाना सबके बस की बात नहीं होती... बहुत ही बढ़िया.. आपकी यात्रा और आपका लेखन दोनों

9 दिसम्बर 2021

Shailesh singh

Shailesh singh

23 अप्रैल 2022

धन्यवाद आपका

Radha Shree Sharma

Radha Shree Sharma

वाह शैलेष! आपकी यात्रा तो मस्त है। हम ने भी की थी सन 2000 में। पलवल से दिल्ली। वो भी कुछ इसी प्रकार का अनुभव था 😊 😊 😊 😊 😊 राधे राधे 🙏🏻🌷🙏🏻

10 नवम्बर 2021

Shailesh singh

Shailesh singh

23 अप्रैल 2022

धन्यवाद मैंम

Dinesh Dubey

Dinesh Dubey

बहुत सुंदर लिखा है

28 अक्टूबर 2021

Shailesh singh

Shailesh singh

23 अप्रैल 2022

धन्यवाद सर्

काव्या सोनी

काव्या सोनी

बहुत ही शानदार लिखा आपने लाजवाब 👏👏👏

26 अक्टूबर 2021

Shailesh singh

Shailesh singh

23 अप्रैल 2022

धन्यवाद काव्या जी

Shakti

Shakti

Nice

15 अक्टूबर 2021

2 सितम्बर 2021

Shailesh singh

Shailesh singh

2 सितम्बर 2021

Thanks shubham bhai

आंचल सोनी 'हिया'

आंचल सोनी 'हिया'

आदरणीय, आपने अपने दैनिक रेल यात्रा का संछिप्त किंतु रुचिकर भाग साझा किया। हम अगले भाग की प्रतीक्षा में हैं। 🌸🙏🏻

2 सितम्बर 2021

Shailesh singh

Shailesh singh

2 सितम्बर 2021

Sure mam series must go on.....

6
रचनाएँ
MST लाइफ :- एक संघर्ष
4.8
मेरे जीवन से जुड़े एमएसटी लाइफ के किस्से| सभी किस्से सच्ची घटनाओं पर आधारित है |
1

दैनिक रेल यात्री

31 अगस्त 2021
57
32
17

<p>वह मुसाफिर क्या जिसे कुछ शूल ही पथ के थका दें?</p> <p>हौसला वह क्या जिसे कुछ मुश्किलें पीछे हटा द

2

मेरी पहली दैनिक रेल यात्रा

2 सितम्बर 2021
41
19
24

<p><b>नमस्कार मित्रों</b></p><p><br></p><p>जैसा कि आप लोगो ने पिछले भाग में पढ़ा कि एक एसएसटी यात्री

3

आखों देखी रेल दुर्घटना :- गलती किसकी ?

3 सितम्बर 2021
38
15
9

<div><b>नमस्कार मित्रों</b></div><div><b><br></b></div><div>जैसा कि आप लोगो ने मेरे पिछली दोनों कहान

4

लास्ट लोकल और शातिर लडक़ी

7 सितम्बर 2021
25
17
4

<div>नमस्कार मित्रों ,</div><div><br></div><div>पिछले के अध्यायों में आपने मेरी एमएसटी यात्रा के किस

5

अच्छी किस्मत या बुरा दिन

9 सितम्बर 2021
22
16
2

<div>नमस्कार मित्रों ,</div><div><br></div><div>जैसा कि आप सबने पिछले भागो में मेरी एमएसटी जीवन से ज

6

बहुत बड़ी भूल

27 सितम्बर 2021
22
10
4

<div>नमस्कार मित्रों 🙏</div><div>मैं एमएसटी के रोचक किस्सों के साथ पुनः हाजिर हूं </div><div><

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए