देश के बाहर रहकर अपने देश को दुश्मन देश की सूचनाएँ पहुँचाने वाले रॉ जैसे एजेंसी के शूर वीरों को समर्पित .... ये वो शूरवीर हैं जिनकी वजह से बहुत हद तक हमारे देश का शानदार तिरंगा लहराता है . .... हर घर में तिरंगा शान से फहराता है .........
------------------------------------------------------
जब कभी ये वतन याद आये तुझे,
माटी , ममता, मोहल्ला बुलाये तुझे,
दो नयन मूंदना पुष्प चढ़ जायेंगे,
संग मिलेंगीं करोड़ों दुआयें तुझे ।
-------------------------------------------------------
(c)@दीपक कुमार श्रीवास्तव "नील पदम्"