राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में 21 वर्षीय एक आदिवासी महिला को उसके पति ने नग्न कर घुमाया। यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इस शर्मनाक घटना की क्लिप अब वायरल हो गई है। यह घटना गुरुवार को हुई और क्लिप शुक्रवार को वायरल हो गई। आरोप है कि महिला किसी अन्य पुरुष के साथ रिश्ते में थी। एक समाचार के अनुसार, महिला के ससुराल वालों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे अपने गांव ले गए जहां यह घटना हुई। खबर के अनुसार उसके ससुराल वाले परेशान थे क्योंकि वह किसी दूसरे आदमी के साथ रह रही थी। एक समाचार के अनुसार गुरुवार को नग्न अवस्था में घुमाए जाने के दौरान महिला गर्भवती थी। इससे अधिक जघन्य और क्या हो सकता था।
तुम अब घर से
बाहर भी मत निकलना
और तुम मत अब घर के
भीतर भी रहना ।
मत सोचना कि
चंद्र और सूर्य में
या फिर इस पृथ्वी पर भी
एक देश में, किसी शहर में
किसी गांव में या मोहल्ले में
या फिर किसी मकान में
जिसे तुम घर बनाती हो
तुम्हारे लिए उस घर में भी
किसी कोने में भी
कहीं कोई ऐसी जगह है
जहाँ तुम्हारी मर्यादा
सुरक्षित है, रक्षित है ।
तुम्हें भेड़िये मिलेंगे
हर जगह, हर कहीं
तुम्हारे पीहर में
तुम्हारे पड़ोस में
तुम्हारे पति के घर में
तुमने जिसे मन से चाहा
उसके मन में आँगन में
तुम्हारे प्रेमी में
हर रिश्ते की ओट में
छिपे हो सकते हैं ये
भेड़िये,
इन्हें तुमसे कोई
लगाव नहीं,
प्रेम नहीं,
स्नेह नहीं,
दया भाव तो बिलकुल भी नहीं ।
तो तुम आज से ही
अपने लिए कोई नई जगह ढूंढ लो,
जो इस धरती पर तो हरगिज नहीं ।
(C)@दीपक कुमार श्रीवास्तव "नील पदम् "