ये सिर्फ एक हार है भले ही कुछ बड़ी हो पर ये अंत कदापि नहीं ........................
शूरवीरों की तरह लड़ते हुए ज़ख्मी हुए
ज़ख्मों को भी अस्त्र सा संभाल लीजिये,
आगे भिड़े तो शत्रु को ढ़ेर कर देंगे हम
कुछ इस तरह तब तलक ये मान लीजिये।
ये गरल पीना पड़ा, अमृत कलश खोकर अभी,
जब तक मिले ना खुद का खुद इम्तेहान लीजिये
ये हार नहीं अंत है, ये जान लीजिये।
#NeelPadam