यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे और फनी पोस्ट्स हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे।
एक लड़की अपने पिता के साथ ''बरामदे'' में बैठी थी तभी वहां उसका ''बॉयफ्रेंड'' आ गया !
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से -- क्या आप ''रामपाल यादव'' की बुक dad is at home लाये हो ?
बॉयफ्रेंड -- नहीं मैं तो ''कीमती आनंद'' की where should i wait for u किताब लेने आया हूं !
लड़की -- नहीं मेरे पास तो ''प्रेम बाजपेयी'' की under the mango tree है !
बॉयफ्रेंड -- ठीक है तुम आते समय ''आनंद बक्शी'' की call u in five mnt लेती आना !
लड़की -- ok मैं ''जॉन इब्राहिम'' की I wont let u down जरूर लेती आउंगी !
लड़का लड़की के पिता के ''चरण स्पर्श'' करके चला जाता है !
लड़की का पिताभी दोनों की बातों को ध्यान से सुन रहा था -----
बोला -- बेटी ये लड़का इतनी ''ढ़ेर सारी'' किताबे पढ़ कैसे लेता है ?
लड़की -- पिता जी ये हमारी क्लास का सबसे समझदार और intelligent लड़का है !
बाप -- तो बेटी इसको कहना एक बार ''मुंशी प्रेमचन्द'' की old men are not stupid भी पढ़ ले ! .....
---------------------------------
बेचारा पति
😞
चूंकि बाजार में तरबूज़ आ गए हैं तो बेचारा पति शाम को बड़ा सा तरबूज लेकर घर में घुसा ही था तो देखता है के पत्नी मुंह फुलाये खड़ी है,
फिर पति तरबूज़ वाला थैला रखकर सोचने लगा कि आज जरुर इसे कामवाली बाई अच्छा सूट पहनकर चिढ़ा गयी होगी , फिर सोचा कहीं
पड़ोसन तो नयी साड़ी दिखाकर इसे चटका नहीं गयी ? ,,,
तभी कानों में कर्कश ध्वनि में स्वर गूंजा ,
उठा लाये सड़ा हुआ सा तरबूज ,
अब खुद ही काटना और खाना....
पति ने धीरे से पुचकारा " नाराज़ हो क्या ? "
पत्नी बोली :- तुमने मेरी प्रोफाइल पिक्चर लाइक क्यूँ नहीं की ? ,,,
पति बोला :- अब दिन भर प्रोफाइल पिक्चर बदलती रहोगी तो ऑफिस का काम भी करूँगा कि बस एक यही काम है ? ,,,
पत्नी ( गुस्से से ) :- पंडित जी के सामने सातों वचन कितनी ख़ुशी ख़ुशी लिए थे ? क्यूँ ??
पति :- इसमें शादी के वचन कहाँ से घुस गए ?
मैंने तो यह वचन दिया था कि हमेशा सुख - दुःख में साथ दूंगा
और तब फेसबुक कहाँ थी ?
पत्नी :- अरे , अगर एक लाइक अपनी बीवी को दे देते तो कौन सा अंगूठा घिस जाता ?
लेकिन मेरी ख़ुशी की बात आती है तो सब भूल जाते हो,
उन कर्मजली ऑफिस की औरतों की फोटोज को तो बड़ी लाइक करते हो और कमेंट भी करते हो ,,,
पति ( मक्खन लगाते हुए ):- चलो इसी बात पर अभी दो लाइक ठोक देते हैं और बढ़िया सा कमेंट भी कर देता हूँ !
पत्नी :- अब रहने दो ,
मैंने कबकी बदल ली ,
वो वाली ,
तुम्हारे भरोसे ही थोड़ी बैठी रहती ??
बेचारे पति ने तरबूज़ अपने सर पर फोड़ लिया है ,,
🍉🍉🍉🍉🍉🍉
किसी को खाना हो तो बताना ,,, !!!😄😂😂🤣
----------------------------------------------------------
➕doctor की शादी कुछ इस तरह से होनी चाहिए कि
लगे की doctor की शादी हे?
बारात Ambulance में जाए
और
शादी hospital में हो
Photo की जगह x-ray लिया जाए
मेहमानों को cold drink की जगह glucose या ors
खाने मे vitamin c की गोली
वरमाला की जगह stethoscope
और
मजा तो तब आये
जब doctor शादी के बाद दुल्हन को पुकारे ..........
Sister .....!
😆😆😆😆😆😆😆😆😅😅😅😅😅😅😅😄😄
------------------------------------------------------------
अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
.
.
.
या तो वो घर का काम निपटायेगी
.
.
या आपको ….!!
😂😂😂
यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे और फनी पोस्ट्स हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे।