अगर सफल जिंदगी चाहते हो तुम, जीना।
मेहनत और लगन की प्यास का ही पानी पीना।
अगर सफल जिंदगी चाहते हो तुम, जीना।
तुम कभी किसी के सहारे मत रहना।
अगर सफल जिंदगी चाहते हो तुम, जीना।
तो तुम आत्मनिर्भर ही बनना।
अगर सफल जिंदगी चाहते हो तुम, जीना।
अपनी सफलता के लिए किसी से उम्मीद मत रखना।
अगर सफल जिंदगी चाहते हो तुम, जीना।
जिंदगी में कभी भी हौंसला मत हारना।
अगर सफल जिंदगी चाहते हो तुम, जीना।
जो काम तुम कर रहे हो, उसे तुम कभी छोटा मत समझना।
अगर सफल जिंदगी चाहते हो तुम, जीना।
तुम जिंदगी में एक लक्ष्य चुनकर उस पर अपना ध्यान देना।