शैलेशजी सर सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं 💓💓
वक्त ने ली है करवट
नई खुशियों की हुई आहट
जीवन राह थी अब तक तन्हा
आया शख्स जीवन में
जो साथ रहेगी हर लम्हा
खुशनुमा हो जिंदगी का ये सफ़र
साथी बने ये प्यारा सा हमसफर
एक मीठे रिश्ते की हुई जो शुरुआत
नए सफर में प्यारी हो हर बात
नए मुकाम पर आ रही जिंदगी
नए रास्ते नई मंजिले होगी नई खुशी
एक दूजे का हाथ थामकर
चले पड़े हो जो नई राह
दोनो की ख्वाहिश एक हो एक ही रहे चाह
दोनो मिलकर खूबसूरत संसार बसाए
खुश रहो संग सदा इसी दुआ के साथ
देते है खास दिन की शुभकामनाएं
रिश्ता ये बने उजले सवेरे सा
हो ना रात कोई अंधेरी सी