शतरंज की बिसात सी बनी है ज़िन्दगी,
खुली हुई क़िताब के मानिंद कर निकल।
भूल जा हर तलब, हर इक नशा औ जख्म,
अब तो बस एक रब का तलबगार बन निकल।
(c)@दीपक कुमार श्रीवास्तव “नील पदम्”
[चित्र साभार इन्टरनेट ए०आई० द्वारा]
24 जुलाई 2023
शतरंज की बिसात सी बनी है ज़िन्दगी,
खुली हुई क़िताब के मानिंद कर निकल।
भूल जा हर तलब, हर इक नशा औ जख्म,
अब तो बस एक रब का तलबगार बन निकल।
(c)@दीपक कुमार श्रीवास्तव “नील पदम्”
[चित्र साभार इन्टरनेट ए०आई० द्वारा]
9 फ़ॉलोअर्स
दीपक कुमार श्रीवास्तव "नील पदम्" रोटी के जुगाड़ से बचे हुए समय का शिक्षार्थी मौलिकता मेरा मूलमंत्र, मन में जो घटता है उसमें से थोड़ा बहुत कलमबद्ध कर लेता हूँ । सिर्फ स्वरचित सामग्री ही पोस्ट करता हूँ । शिक्षा : परास्नातक (भौतिक शास्त्र), बी.एड., एल.एल.बी. काव्य संग्रह: इंद्रधनुषी, तीन (साझा-संग्रह) नाटक: मधुशाला की ओपनिंग सम्पादन: आह्वान (विभागीय पत्रिका) सम्प्रति: भारत सरकार में निरीक्षक पद पर कार्यरत स्थान: कानपुर, मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)D