आम को फलों का राजा कहा जाता है….. और सच भी है… क्योंकि इसके जादुई स्वाद के तिलिस्म से कौन सम्मोहित नहीं होता….. कभी आम के ऐसे ही मौसम में कुछ पंक्तियाँ बन गईं थीं…..
सुर्खाब की देखें सूरत ,
लोग दशहरी के दीवाने ।
सफेदा का रस अलबेला ,
चौसा चखे तोही मन माने ।
तोतापरी से शेक बनाए ,
हापुस देख के मन ना माने ।
देशी के दस बने अचार ,
फजली आते मन भरमाने ।
लंगड़ा भी तो होता अद्भुत,
स्वाद सुगंध में कोई ना सानी ।
पर मेरे मन भाता सर्वाधिक ,
लगे जो दूरी से ही महकाने ।
रस ऐसा कि रहता आतुर ,
उंगलियों से छन बह जाने ।
मीठा इतना शहद सरीखा ,
श्वाद गजब है हम ये जाने ।
गुलाब जामुन भी किस्म आम की,
किसको राजा बोलो हम मानें ।
@दीपक कुमार श्रीवास्तव ‘नील पदम’