त्वचा की एलर्जी यानि स्किन एलर्जी की समस्या काफी लोगों को है। वर्तमान में काफी लोग त्वचा की एलर्जी से ग्रसित हैं। त्वचा के रंग, रूप में परिवर्तन, त्वचा में छोटे लाल थक्को के साथ खुजली होना अदि इस समस्या के लक्षण हैं। असल में हमारे आसपास कई ऐसी चीजें होती हैं जिनसे यह समस्या हो सकती है। अतः यह समस्या किसी भी आयुवर्ग में, कभी भी हो सकती है।
स्किन एलर्जी के लक्षण -
1 - त्वचा पर चकत्ते पड़ जाना।
2 - त्वचा और चेहरे पर लाल दाने /पस वाले दानें हो जाना।
3 - स्किन में खुजली होना।
4 - स्किन पर लालिमा होना।
6 - स्किन के रंग में परिवर्तन होना।
स्किन एलर्जी के कारण -
1- वायु प्रदुषण।
2 - मौसम में बदलाव।
3 - आसपास सफाई का न होना।
4 - पालतू पशु।
5 - किसी प्रकार की दवा या ब्यूटी प्रोडक्ट्स।
स्किन एलर्जी का आयुर्वेदिक समाधान -
स्किन एलर्जी का सरल समाधान आयुर्वेद में उपलब्ध है। आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से स्किन एलर्जी में बेहद सरकात्मक प्रभाव मिलता है। एलिएंट कैप्सूल (Aliant Capsule) एक प्रभावशाली आयुर्वेदिक औषधी है। इसके सेवन से लाल लाल चकत्ते कम होते जाते हैं, खुजली की समस्या दूर होती है। इसके अलावा एलिएंट कैप्सूल चिकन पॉक्स, सनबर्न, एक्जिमा आदि से पैदा हुए लाल चकत्तों की समस्या को ख़त्म करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एलिएंट कैप्सूल में मौजूद एंटीफंगल, एंटीवायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी तथा एंटीबैक्टीरियल गुण चकत्ते की समस्या का समाधान सफलतापूर्वक करते हैं। इस औषधी से स्किन के चकत्तों तथा उनकी लालिमा से आसानी से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा एलिएंट कैप्सूल अल्सर, त्वचा की जलन, सूखी त्वचा, घावों तथा खरोंच आने पर भी अच्छा लाभ देता है। एलिएंट कैप्सूल चूंकि एक आयुर्वेदिक औषधी है अतः इसमें भी आपको आयुर्वेदिक चिकित्सा का सभी लाभ मिलते हैं। Aliant Capsule त्रिफला, उत्पल सत्व, गिलोय सत्व, तेज पत्र का सत्व, दाल चीनी, बड़ी इलायची, नीम की छाल का सत्व आदि कई विशेष ओषधियों से मिलकर निर्मित किया गया है जो स्किन एलर्जी के अलावा अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं में भी लाभदायक होता है।