सुख पाने का सरल मार्ग क्या है?
यह तो आप भी जानना चाहते होंगे।
सुख पाने का मार्ग सरल है-ईश्वरार्पण।
यदि आप सभी कार्य ईश्वर को अर्पण करके करें, अपनी सभी गतिविधियां उसकी इच्छा समझकर नीति और धर्म का पालन करते हुए करें, क्या होगा यह ईश्वर जाने, जो होगा वह भले के लिए होगा और जैसा भी होगा वह मुझे स्वीकार होगा।
मन में यह धारण बनाएं-'ईश्वर की कृपा से मैं दिन-प्रतिदिन हर प्रकार से अच्छा बनता जा रहा हूं।' इससे शक्ति मिलेगी और बहुत से रोग दूर हो जाएंगे।
यह भी निवेदन करें-'हे प्रभु! तू ही सब कुछ है, तेरा ही सहारा है, तू ही पालनहार है, तेरे बिना कुछ भी नहीं है, जो गलती हो क्षमा करना।' यह अहंकार और ममता को दूर करके ईश्वरार्पण, आत्मनिवेदन या शरणागति प्रदान करेगा।
ईश्वरार्पण की भावना से अपने कत्तर्व्य निभाते रहेंगे तो फिर सुख पाने का मार्ग स्वत: प्रशस्त होगा।