आप किसी भी क्षेत्र में फेल हो जाते हैं तो इसका अर्थ यह नहीं कि आप निराश हो जाएं।
इस आंग्ल अक्षर FAIL का अर्थ समझेंगे तो आप कदापि निराश नहीं होंगे।
फेल के चार अक्षर की सच्ची अभिव्यक्ति इस प्रकार है-
F-FIRST
A-ATTEMPT
I- IN
L-LEARNING
वस्तुतः स्पष्ट है कि फेल से तात्पर्य है कि पहला प्रयास सीखना होता है।
यदि आप जिस क्षेत्र में भी सफल होना चाहते हैं, सर्वप्रथम उस क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकरी एकत्र करें और उस संबंध में पूर्णरूप से सीखकर विशेषज्ञ
बनेंगे तो आप अवश्य सफल होंगे क्योंकि फेल होने की ता कोई कारण जो नहीं बचेगा।