प्रचार. ये एक ऐसी चीज है जिससे लोग घटिया चीज भी अच्छे दामों पर बेच लेते हैं. इसी वजह से आज के जमाने में लोग प्रॉडक्ट से ज्यादा प्रचार पर खर्च करते हैं. पीएम मोदी भी जम के खर्च कर रहे हैं. अपनी सरकार के प्रचार पर. लेकिन उनके यहां जो टीम प्रचार छपवाने का काम करती है उसमें झोल है. पीएम को उसका रिव्यू करना चाहिए. अब आज यानी 30 अप्रैल के अखबारों में पहले पन्ने पर निकला ये प्रचार देखिए.
इसमें अभी आपको गलती नहीं नजर आई होगी. दोबारा देखिए. हमने हाईलाइट कर दिया है. ये दीन दयाल उपाध्याय दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना का ऐड है. बनाने वालों की आंखों में ज्योति कम थी शायद.
इसका मतलब ये हुआ प्रचार के लिए पैसा तो भरपूर खर्च हो रहा है लेकिन नजर नहीं रखी जा रही है. तभी एक ही फोटो कई जगह नजर आ रही है. फोटोशॉप से कुछ भी कर देते. मूंछें लगा देते या घूंघट लगा देते. यहां तो टोटली गड़बड़ हो गई गुरू. ऐसा लग रहा है कि मोदी जी का प्रचार करने के लिए लोग ही नहीं हैं.
This front page ad of Deen Dayal Upadhyaya gram jyoti yojana is badly photoshopped