हथेली में अंगूठे के बाद जो उंगली आती है उसे तर्जनी उंगली कहते हैं जिसे हस्तरेखा वि ज्ञान में गुरु की उंगली भी कहते हैं। इस उंगली से व्यक्ति गुरु ग्रह की स्थिति को जाना जाता है। गुरु की इस उंगली की बनावट से व्यक्ति के धन, भाग्य, मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा को भी जाना जाता है तो आइये देखें आपकी यह उंगली क्या कहती है।