मैं अभय हूँ ;मैं समय हूँ
मैं तेरे साथ रहता हूँ ,निरंतर साथ चलता हूँ ,तुम्हारे पांव बनकर ,धूप की छांव बनकर ,छलकता हूँ ,तुम्हारी प्यास हूँ मैं ,निवाला हूँ ,भूख,भूख का एहसास हूँ मैं ,बिखरा हूँ उजालो में ,तेरी मुस्कान भी हूँ ,पांव के छालों में ,अँधेरे में वहां तक,साथ चलता हूँ ,तेरी हर सांस में मौजूद ,हमेशा एक लय में,ना मद्धम ह