औरत का वज़ूद भाग 3
रैगिंग करने वाले लड़के लड़कियों ने आवाज की दिशा में देखा तो वहां एक बहुत ही सुन्दर लड़की खड़ी मुस्कुरा रही थी उसने फिरोजी रंग का सलवार सूट पहना हुआ था उसके चमकदार काल बाल खुले हुए थे वह सुन्दरता का प्रतिमान लग रही थी।उसे देखकर एक लड़के ने धीरे से डरते हुए कहा " कृष्णा भैया यह तो बंदिता शुक्ला है यहां के पुलिस कमिश्नर की बेटी इसने अभी दो दिन पहले ही एडमिशन लिया है"
" हां तुमने बिल्कुल सही पहचाना मिस्टर रैगिंग मास्टर मैं बंदिता शुक्ला हूं और आप जैसे लोगों से मैं अपनी वंदना करवाती हूं। हां तो मिस्टर कृष्णा रैगिंग करने वाले के लीडर मैंने ठीक पहचाना न आपको चलिए मुझे जल्दी से बताइए मैं आपको कैसे नचाऊं आप किस नृत्य कला को पसंद करते हैं?? कत्थक, कत्थक कली, भरतनाट्यम,घूमर या उत्तर भारत का लोकनृत्य मैं क्या प्रस्तुत करूं?? इसमें जो भी आप को आता हो बता दीजिए मैं वही करूं जिससे आपको मेरे साथ नृत्य करने में परेशानी न हो" बंदिता ने व्यंग्यात्मक मुस्कुराहट के साथ पूछा
वहां खड़े सभी लड़कें लड़कियों के चेहरे पर घबराहट साफ़ दिखाई दे रही थी लेकिन जिन लड़कों और लड़कियों की रैगिंग हो रही उनके चेहरों पर मुस्कुराहट दिखाई देने लगी।
" आप लोगों को सांप क्यों सूंघ गया?? अभी तो बहुत ठहाके लगाते हुए बातें कर रहे थे नाचने नचाने की बातें हो रही थी अब क्या हुआ।आप लोगों को शर्म नहीं आती जो कालेज में आए नये स्टूडेंट्स को परेशान करते हो और आप मोना जी आप तो लड़की हैं फिर भी इन आवारा लड़कों के साथ मिलकर लड़कियों को परेशान करती हैं।यह तो लड़के हैं इनकी तो बात ही जाने दीजिए पर आप एक लड़की होकर भी लड़कियों को अपमानित करतीं हैं। चलिए आज मैं यहां उल्टी गंगा बहाती हूं आज जूनियर स्टूडेंट्स सीनियर लोगों की रैगिंग करेंगे यह काम सबसे पहले मैं शुरू करती हूं ठीक है कृष्णा और मोना जी चलिए भरतनाट्यम और घूमर नृत्य एक साथ कीजिए वरना मैं जूडो-कराटे करना शुरू कर दूंगी चलिए शुरू हो जाइए वरना मैं सीधे प्रिंसिपल के पास जाऊंगी और पुलिस में आप लोगों के खिलाफ केस दर्ज करूंगी।आप लोगों को तो पता चल गया है की मैं कौन हूं" ?? बंदिता ने गुस्से में घूरते हुए कहा।
" बंदिता जी मुझे माफ़ कर दीजिए मुझसे गलती हो गई अब ऐसा नहीं होगा" कृष्णा ने बहुत विनम्र लहज़े में कहा
" बंदिता जी मुझे भी माफ़ कर दीजिए आप ठीक कह रही हैं कि, मैं लड़कियों को परेशान करने में लड़कों का साथ दे रहीं हूं अब ऐसा नहीं होगा" मोना ने मौके की नजाकत को देखते हुए जल्दी से कहा।
" अब क्या हुआ तुम सभी को सबकी घिग्घी क्यों बंध गई?? अपने से निर्बल को सताने में बहुत मज़ा आता है अपने बराबर वाले को सताओ तब पता चले तुम सब कितने दबंग हो" बंदिता ने गुस्से में कहा
फिर वह शोभना की तरफ़ मुखातिब होकर बोली और तुम जैसी लड़कियां ही ऐसे लोगों को अपना अपमान करवाने का मौका देती हैं। तुम स्वयं को कमजोर समझोगी ऐसे गुंडों से जो कालेज में पढ़ाई करने नहीं नेतागिरी करने आते हैं उनके सामने रोकर अपने अन्दर के डर को व्यक्त करोगी तो यह लोग तुम्हें और भी डराएंगे। ऐसे लोगों से डरने की नहीं इनकी आंखों में आंखें डालकर बात करने की जरूरत है। जब औरत स्वयं को अबला समझेगी तो ऐसे लोग कदम-कदम पर उसको अपने पैरों से रौंदने की कोशिश करें।जब तुम स्वयं की शक्ति को पहचान लोगी तो कोई भी तुम्हारे सामने ठहर नहीं सकता। ऐसे लोगों के सामने रोती रहोगी तो यह लोग तुम्हें और रूलाएगें" बंदिता ने गुस्से में शोभना से कहा
तुम लोग कान खोलकर सुन लो आज के बाद अगर तुम लोगों ने किसी भी नये स्टूडेंट्स को परेशान किया तो मैं तुम लोगों की ऐसी रैगिंग करूंगी कि,तुम लोग स्वप्न में भी रैगिंग का नाम सुनकर कांप जाओगे यह मेरी पहली और आखिरी चेतावनी है शोभना चलो यहां से" बंदिता ने कहा और शोभना का हाथ पकड़कर वहां से चली गई।
बंदिता के वहां से जाते ही वहां खड़े सभी स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली
" हमारे कालेज में यह झांसी की रानी कहां से आ गई अगर मुझे पहले से पता होता तो मैं रैगिंग करने की बात सोचता ही नहीं" कृष्णा ने कुछ सोचते हुए कहा।
" यह अपने आपको समझती क्या है पुलिस कमिश्नर की बेटी है तो किसी का भी अपमान करेंगी मैं इस बंदिता की बच्ची को छोडूंगी नहीं" मोना ने गुस्से में अपने दांत पीसते हुए कहा।
" अभी तो उसके सामने माफ़ मांग रहीं थीं अब उसके जाते ही शेरनी बन गई" वहां खड़ी एक लड़की ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा उस लड़की की बात सुनकर मोना बगले झांकने लगी,
उसने फिर कहना शुरू किया " उसने कुछ गलत भी नहीं कहा ठीक ही तो कहा हम लड़कियां ही लड़कियों को अपमानित करने में लड़कों का साथ दे रहीं हैं यह करके हम लोग कोई महान कार्य तो कर नहीं रहें हैं।अब मैं तुम लोगों के ग्रुप में में नहीं रहूंगी मैं जा रही हूं बंदिता और उस लड़की से माफी मांगने" उन लड़की ने कहा
" मैं भी तुम्हारे साथ चलतीं हूं नीलिमा चल यहां" उस नीलिमा नाम की लड़की से एक दूसरी लड़की ने कहा
" चल कामिनी" नीलिमा और कामिनी ने मोना को घूरकर देखा और वहां से जाने लगी
नीलिमा और कामिनी को जाते हुए देखकर वहां खड़े कुछ और स्टूडेंट्स उनके पीछे-पीछे चले गए।
उन लोगों को जाते हुए देखकर मोना ने व्यंग से मुस्कुराते हुए कहा " जाओ जाओ डरपोक कहीं के मैं किसी से नहीं डरती कृष्णा चलो हम लोग अपनी रैगिंग का कार्यक्रम आगे बढ़ाते हैं देखो कुछ नये मुर्गे कालेज में दाखिल हो रहें हैं" मोना ने कृष्णा की ओर देखते हुए कहा।
कृष्णा ने मोना की बातों पर ध्यान नहीं दिया वह बंदिता और शोभना को जाते हुए देख रहा था।
" कृष्णा तुम्हारा ध्यान कहां है तुम मेरी बात सुन भी रहे हो या नहीं"?? मोना ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए पूछा
" तुमने कुछ कहा क्या"?? कृष्णा ने चौंककर पूछा
" हां पर लगता है तुम्हारा ध्यान कहीं और है किस सोच में पड़ गए हो क्या एक लड़की से डर गए" ?? मोना ने व्यंग्यात्मक मुस्कुराहट के साथ पूछा
"डर तो तुम गई थीं मैं किसी से नहीं डरता पर आज मैं आज उस झांसी की रानी की बात सुनकर सोचने पर मज़बूर हो गया की क्या जो हम कर रहे हैं वह ठीक है हम नये स्टूडेंट्स को डराते धमकाते हैं जिससे वह हमारे सामने झुक कर रहें यह ठीक नहीं है।उस झांसी की रानी ने ठीक कहा था कि, हम लोग जो कर रहे थे वह नीचता है अगर अपना सामर्थ्य दिखाना है तो अपने बराबर के लोगों पर दिखाएं किसी कमजोर असहाय पर दिखाकर कौनसा तीर मार लिया है आज से हम लोग रैगिंग नहीं करें और किसी को करने भी नहीं देंगे समझ गए तुम लोग" कृष्णा ने अपने साथियों से मुखातिब हो गम्भीर लहज़े में कहा और वहां से जाने लगा।
" लगता है कृष्णा भैया पर झांसी की रानी का जादू चल गया है" उनमें से एक लड़के ने हंसते हुए कहा
कृष्णा ने घूरकर उस लड़के को देखा वह लड़का सकपका गया " तुम्हारा दिमाग ख़राब हो गया है क्या विनोद कृष्णा पर किसी का जादू नहीं चल सकता" कृष्णा ने हल्की मुस्कुराहट के साथ कहा
" तुम कुछ भी कहो कृष्णा भैया आपका चेहरा बता रहा है कि, झांसी की रानी के नज़रों का बाण आपके दिल को भेद चुका है आप माने या न माने आपका चेहरा सब बता रहा है" विनोद ने मुस्कुराते कहा कहा
कृष्णा ने मुस्कुरा कर विनोद को देखा और वहां से जाने लगा पर कृष्णा के दिल ने कहा जादू तो चल गया है।
मोना आश्चर्य से विनोद और कृष्णा को जाते हुए देख रही थी••••
क्रमशः
डॉ कंचन शुक्ला
स्वरचित मौलिक
19/6/2021