आदिपुरुष 2023 की भारतीय बॉलीवुड फिल्म है, जो रामायण से प्रेरित हैं। यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई, फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश के रूप में हैं। आदिपुरुष फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. भगवान राम पर बनी इस फिल्म का देशव्यापी विरोध हो रहा है. कई लोगों को फिल्म के डायलॉग पसंद नहीं आ रहे हैं तो कुछ लोगों को राम बने प्रभास का लुक पसंद नहीं आ रही है. घनी मूंछे, योद्धाओं जैसे शरीर वाले प्रभास में लोगों को भगवान राम की शालीनता खल रही है. बड़े बजट की इस फिल्म की आलोचना और तारीफ भी जमकर हो रही है. कुछ जगहों पर इसका विरोध हो रहा है.।ओम राउत की 'आदिपुरुष' को जहां रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होन पड़ा है, वहीं इसका असर अब बॉक्स ऑफिस पर भी दिखने लगा है। ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को वीकेंड होने के बावजूद 64.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। आम तौर पर किसी भी फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ती है, लेकिन प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म की कमाई में आई करीब 26% की कमाई साफ इशारा कर रही है, आगे इसके हालात और बिगड़ने वाले हैं। रविवार से पहले शनिवार को भी ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म की कमाई में 24.78% की गिरावट दर्ज की गई थी। यानी कमाई लगातार गिर रही है। ओम राउत की आदिपुरुष शुरुआत से ही विवादों में हैं और रिलीज के बाद भी लोगों का गुस्सा इसे लेकर जारी है. अब हिंदू संगठन के लोगों ने इस फिल्म को पूरी तरह से बैन करने की मांग की है, क्योंकि इसमें सनातन और रामायण का मजाक बनाया गया है. मनोरंजन के नाम पर हनुमान जी का इस्लामीकरण हुआ है और रावण के किरदार के लिए भी लोग जमकर मेकर्स को गालियां दे रहे हैं. वहीं फिल्म के डायलॉग को सुन लोग बॉलीवुड को कोष रहे हैं और इसे अब तक की सबसे घटिया फिल्म बता रहे हैं. आपको बता दें फिल्म की एडवांस बुकिंग जब शुरू हुई है तब से अब तक 1 लाख से ज्यादा टिकट देशभर में बिक चुके थे और इससे मेकर्स को जबरदस्त मुनाफा हुआ है! मालूम हो कि रिलीज से पहले इसके निर्माताओं ने फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी है और कुछ ही दिनों में आदिपुरुष के 1 लाख टिकट थिएटरों द्वारा बेचे जा चुके थे. ऐसे में पहले दिन के शो हाउसफुल गए. इन सबके बीच, फिल्म के पहले दिन की ताजा बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी जारी हो गई है. फिल्म को 4000 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर दर्शाई गई है। यह भी सही है कि फिल्म की जितनी आलोचना होती है फिल्म उतनी ही ज्यादा चलती है। विवाद अपनी जगह हैं और फिल्मअपनी जगह।
। ज्योति