हरियाणा के मेवात और नूंह में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ. दोनों समुदाय ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर चलाए. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की. मेवात में भगवा यात्रा के दौरान बवाल हुआ और हंगामा इतना बढ़ा कि पत्थर के साथ साथ गोली भी चली, इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. नूंह हिंसा में दो होमगार्डस और एक नागरिक की मौत हो गई. 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हिंसा अब गुरुग्राम तक फैल गई है. सोहना में भी आगजनी हुई है.
हरियाणा में नूंह के मेवात में ये बवाल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा यात्रा निकाल रहे थे. जैसे ही यात्रा नूंह झंडा पार्क पहुंची तो पथराव शुरू हो गया. यहां गाड़ियों पर ना सिर्फ पथराव किया गया, बल्कि गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया।
सरकार को फोर्स लगा कर हिंसा पर काबू पाना चाहिए। दंगे भड़कना चाय इसका ध्यान रखना चाहिए।