कैंसरोसोज-1
इस दवा का निर्माण निम्न औेषधीय पौधों को एक निश्चत अनुपात में मिला कर तैयार किया गया है ।
क्र0
औषधिय पौधों के नाम
उपयोग मात्रये
1
RHUS TOXICODENDRON
20
2
CAULOPHYLLUM THALACTROIDUS
20
3
CONIUM MACULATUM
10
4
VINCETOXICUM OFFICINALIS
10
5
PIMPINELLA SAXIFRAGE
10
यह दवा कैंसरोसोज समूह की अन्य औषधियों की तरह केाशिकाओं एंव सूत्रों (टिश्यू) पर कार्य करती है । यह स्त्रिीय रोगों की विशेष औषधी है परन्तु ऐसा नही है कि यह दवा स्त्री रोगों के अतरिक्त कार्य नही करती यह पुरूषों के बहुत से रोगों के अतरिक्त और भी कई प्रकार की समस्याओं पर इसका बहुत ही अच्छा कार्य है । इस दवा का प्रभाव पिटूटरी ग्लैण्ड पर है पिटूटरी ग्लैण्ड को मास्टर ग्लैण्ड भी कह सकते है । इससे प्रमुख रूप से दो प्रकार के हार्मोन्स निकलते है बेसोप्लेसी एंव आक्सीटोसिन , बेसोप्लेसी हार्मोन्स का प्रभाव किडनी पर होता जिसमे रक्त को छानने की प्रकिृया होती है । आक्सीटोसिन हार्मोन्स का कार्य स्त्रीयों के लेबर पेन एव बच्चों के जन्म के पश्चात दुध निर्माण का कार्य करती है , यह हार्मोन्स पुरूषों के स्पर्म कम होने या फिर अन्य प्रकार के स्त्री पुरूषों के जेनाईटल रोगो पर भी कार्य करती है । इस दवा का प्रयोग शरीर में कही भी गाठों का बनना यहा शरीर में गर्भाश्य में सिस्ट या धॉव होना । यह प्रथम स्तर के कैंसर जो शरीर में कही भी हो प्रयोग की जाती है । पी0सी0ओ0डी0 (Poly Cystic Ovarin Disease) की समस्याओं पर जिसमें पीरियड देर से आता है ,बजन बढने लगता है, दर्द के साथ मासिक का होना , सफेद पानी जाना, पेशाब की जगह खुजली व र्दद , बच्चादानी में गांठ , बच्चादानी के मुंह पर सूजन , ओवरी सिस्ट ,
स्त्रीयों की बीमारी जैसे माहवारी का समय पर न होना या कम ज्यादा होना अधिक दिनों तक बने रहना या जल्दी जल्दी होना या माहवारी में रक्त अधिक आना या बिलकुल भी न आना , पीरियड के समय अत्याधिक र्दद व कमजोरी का होना , स्त्रीयों का बांझपन, ओवन का न बनना ,लिकोरिया, गर्भाधारण न कर सकना अर्थात गर्भपात होना, प्रसव पीडा इस दवा के देने से प्रसव आसानी से व सुरक्षित हो जाता है । प्रसूति ज्वर में, स्त्रीयों के सभी प्रकार के रोगों में कमजोरी रक्त की कमी, दुध कम होना , यह दवा पुरूषो के जेनाईटल आर्गन्स पर भी अच्छा कार्य करती है स्पर्म की कमी स्पर्म काऊंट कम या कमजोर होना , पुरूषों के बांझपन , नर्मदी , नपुसकता यू0टी0आई (Urinar)की समस्या जैसे पेशाब का रूक रूक कर होना पेशाब में जलन मूत्राश्य की समस्या आदि में इस दवा का प्रयोग अपनी सहायक औषधी के साथ कर अच्छे परिणाम प्राप्त किये जा सकते है । चूंकि यह दवा हार्मोन्स ग्लैण्ड पर कार्य करती है अत: हार्मोन्स बेलेंस को बनाये रखती है । शरीर से विजातीय पदार्थो को निकालती है , रक्त व रस को शुद्ध व बेलेंस करती है । शरीर के किसी भी अंग में चैन्ज हो रहा हो तो उसे ठीक करती है । चर्म रोगों में ,ट्यूमर , गाठों, या ऐसे गाठ जो पक रही हो या कडी हो मस्से , साईनोवाईटिस , शरीर या गॉठों से पानी रिसता हो या पीब निकलती हो छीके, छीकों में पानी बहता हो , बलगम निकल रहा हो । इसका प्रभाव पाचन तंत्र पर भी है । पीठ का र्दद, कन्धों का र्दद, आधासीसी का र्दद , हाई या लो ब्लड प्रेसर, निष्कासन तंत्र पर , पेशाब के रूकने या बूद बूद होने पर मूत्राश्य में जलन सूजन आदि पर । कुछ गृन्थकारों का कहना है कि यह दवा हमारे मास्टर ग्लैण्ड पर कार्य करती है इसलिये यह औषधी में मास्टर औषधी है । इस दवा के प्रयोग से स्पर्म काऊट बढ जाते है ।
डायल्युशन का प्रयोग:- प्रथम डायल्युशन :- प्रसव को तेज करती है , सुखद प्रसव में सहयोग करती, कमजोरी केा दूर करती है, फोडा, फुंसी, गाठों को गला देती है , कैंसर को गला कर साफ कर देती है
दूसरा डायल्युशन:- बार बार गर्भपात होना , प्लीहा का बढ जाना यू0टी0आई0 की समस्याओं पर ,माहवारी की समस्याओं पर
तीसरा डायल्युशन:- पुरानी बीमारीयों में, पुराने तरह का जिद्दी ल्युकोरिया ,गर्भधारण की समस्या या पी0सी0ओ0डी0 (poly Cystic Ovarin Disease) की समस्याओं पर
उच्च डायल्युशन:- पुरानी बीमारी, स्कीन की बीमारी नपुसंकता , या अन्य जेनाईटल सम्बधित बीमारीयों में
डॉ0 सत्यम सिंह चन्देल
बी0 एच0 एम0 एस0, एम0 डी0 (ई0)
जन जागरण चैरीटेबिल हॉस्पिटल
हीरो शो रूम के बाजू बाली गली नर्मदा बाई स्कूल
बण्डा रोग मकरोनिया सागर म0प्र0
खुलने का समय 10-00 से 4-00 बजे तक
मो0-93000719 मो0 9926436304