एंजियाटिकोज-1
रक्त संचार में खराबी, या रूकावट की वजह से लो, या हाई ब्लड प्रेसर का होना ,ब्लड कम्पोजिशन की खराबी की वजह से यूरिया, कैटिनिन, कोलेस्टाईल का बनना ,हिद्रय का टॉनिक, रक्त क कमी को दूर करती, इसका प्रभाव आट्रज पर है । आट्रिज (धमनी) जो शरीर से शुद्ध रक्त का एंव आक्सीजन संचार छोटी से छोटी केशिकाओं (कैपिलरी) तक करती है , अत: इसका प्रभाव ह्रिदय के बाये भाग पर है ।
क्र0
औषधिय पौधों के नाम
उपयोग मात्रये
1
ARNICA MONTANA (Brinjasik)
20
2
AVENA SATIVA (Jawi, Jai Oats)
80
3
CAPSELLA BURSA PASTORIS
20
4
SANGUINARIA CANADENSIS
10
5
HYDRASTIS CANADENSIS
10
6
MALVA SILVESTERIS
5
एंजियाटिको -1
ब्लड के कम्पोजिशन में आई खराबी की वजह से यूरिया, कैटीनिन, कोलेस्टाल आदि बनने पर यह दवा अच्छा कार्य करती । ब्लड प्रेसर का लो या हाई होने पर भी यह दवा अच्छा कार्य करती है परन्तु इस स्थिति में इसका प्रयोग डायलूशन के प्रयोग पर निर्भर करता है , जैसे लो ब्लड प्रेशर मे ए-1 की सूखी गोलियों का प्रयोग करना चाहिये । ब्लड र्सकुलेशन का उचित तरीके से कार्य न करने पर शरीर के कई प्रमुख अंग जैसे लीवर, स्प्लीन ,पेनक्रियाज, किडनी, ऑते, ब्रेन ,हिद्रय आदि प्रभावित होते है । एंजियाटिको -1 रक्त को शुद्ध करते हुऐ रक्त संचार को ठीक करती है , यह दवा त्वचा रोगो में भी अपनी सहायक औषधियों के साथ अच्छा कार्य करती है ,साथ ही किसी भी तरह की सूजन के लिये बहुत ही उपयोगी दवा है । रक्त संचार ठीक से कार्य न करने के कारण जो भी रोग उत्पन्न होते है उसमें यह दवा उपयोगी है । शरीर के किसी भी स्थान से रक्त स्त्रावों का होना जैसे नकसीर , बबासीर या फिर महिलाओं के माहवारी के समय होने वाले रक्त स्त्राव में यह दवा अपनी सहायक औषधियों के साथ अच्छा कार्य करती है । ब्लड सकुलेशन की बजह से खूनी या बादी बबासीर आदि में खूनी बबासीर में बी ई के साथ देना चाहिये ।
मस्तिष्क :- रक्त संचार के ठीक से कार्य न करने की वजह से मस्तिष्क में रक्त का अधिक होना, जिससे कानों में भनभनाहट की आवाज आना, चहरा तमतमाया हुआ ऑखों के सामने तिरकिरे सा उडना , मस्तिष्क में धीमा धीमा र्दद बने रहना,ऑखों मे रक्त जमना ,इस दवा के हल्के डायल्यूशन के प्रयोग से मस्तिष्क की रक्त प्रणालियों सुकोडकर रक्त को वहॉ से अलग कर देती । चिडचिडापन ,पागलपन ,मिर्गी, आधेधड का लकवा, तथा मानसिक रोग, दिमाकी परेशानीयॉ, माईग्रेन, आदि में यह दवा अपनी सहायक औषधियों के साथ अच्छा कार्य करती है ।
किडनी, मूत्र वाहक संस्थानों में रक्त कम पहुंचने के कारण जो रोग होते है उसको यह ठीक करती है । इसका कार्य उन अंगों पर भी है जो रक्त शुद्धि सम्बंधी कार्य करते है जैसे लंग ,लीवर आदि
प्रदाह :- रक्त संचालन का ठीक से कार्य न करने के कारण शरीर के कई आंतरिक अंगो में प्रदाह होने लगता है जैसे हिद्रय, फेफडे, यकृत, मूत्राश्य, मूत्रनली, तथा तालू की ग्रथियों में सूजन
महिलाओं की बीमारी:- जैसा कि हमने पहले भी बतलाया है कि रक्तस्त्रावों के होने पर इस दवा का प्रयोग अपनी सहायक औषधि ब्लू इलैक्टीसिटी के साथ प्रयोग करने पर रक्त स्त्रावों को रोका व नियमित जा सकता है ।
महिलाओं की बीमारी जैसे माहवारी का अधिक होना या कम होना इस पीरियड में कमर या पेट मे र्दद कमजोरी तबियत खराब होने काला रक्त, गाठे नुमा रक्त गाढा खून जैसी स्थिति में ए-1 दवा को इसकी सहायक औषधि सी-1 के साथ प्रयोग करना चाहिये अधिक रक्त स्त्राव होने पर इसके साथ बी ई का भी प्रयोग करना चाहिये ।
इतना ही नही यह दवा रक्त की कमी को दूर करती, तथा यह हिद्रय को मजबूत बनाती है इसे हिद्रय का टॉनिक भी कह सकते है, हार्ड टॉनिक के रूप में इसका सेकेन्ड डायलूशन का प्रयोग करना चाहिये । यह रक्त शोधक अर्थात रक्त को शुद्ध करने बाली दवा है, हिद्रय निर्बलता में उपयोगी दवा है ।
दमा जिसमें रक्त संचय हो इस दवा का प्रयोग पी ग्रुप की दवा के साथ करने से बहुत अच्छे परिणाम मिलते है ।
यह सभी तरह के बुखर चिकिनगुनिया , पुराना बुखार ,टाईफाईड, बायरल फीवर, किसी भी तरह के बुखार में ए-1 को एफ-1 के साथ प्रयोग करने पर आशातीत प्ररिणाम मिलते है ।
फोडों में एस-1 सी-1 के साथ प्रयोग करना चाहिये ।
फेफडों के रोग में पी-1 के साथ इसका प्रयोग करने पर उचित परिणाम मिलते है ।
प्रथम डायलूशन :- इस दवा का प्रथम डायलूशन रक्त संचालन को तेज करता है ।
दूसरा डायल्यूशन:- इसका दूसरा डायल्यूशन रक्त संचालन को कम करता है , इसलिये इसका प्रयोग रक्त के प्रवाह को बन्द करने में किया जाता है ।
तृतिय डायल्यूश:- इसका तृतिय डायल्यूशन तीब्र ज्वर ,वात रोग हिस्टीरिया में करना चाहिये ।
ब्लड सकूलेशन में ए-1 का प्रयोग करना चाहिये । हाहई बी पी में ए-1 का 3 डायलूशन का प्रयोग करना चाहिये , हायर डायलूशन से ब्रेन हेमरेज या ब्रेन में जमे थक्के को ठीक किया जा सकता है ।
किसी भी प्रकार की बीमारीयों के लिये हमारे फोन नम्बर पर फोन कर उपचार व दवाये मंगाई जा सकती है । मो0 9300071924, 9630309033
डॉ0 सत्यम सिंह चन्देल
बी0 एच0 एम0 एस0 , एम0 डी0 (ई0)
जन जागरण चैरीटेबिल हॉस्पिटल
हीरो शो रूम के बाजू बाली गली नर्मदा बाई स्कूल
बण्डा रोग मकरोनिया सागर म0प्र0
खुलने का समय 10-00 से 4-00 बजे तक
मो0 9300071924 9926436304
हमारे यहॉ इलैक्ट्रो होम्योपैथिक के ओरिजनल डायल्युशन 30 ml में उपलब्ध है