shabd-logo

Central Bank digital currency @E-rupya सफलता का नया मुकाम|

24 अक्टूबर 2024

2 बार देखा गया 2

 मित्रों UPI अर्थात Unified Payment Interface (जिसकेमाध्यम से मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया जाता है) कि अभूतपूर्व सफलता के पश्चात, भारत सरकार ने लेन देन कि प्रक्रिया के रूप में एक नए माध्यम को लागू करने का कार्य किया है, जिसने सफलता का नया मुकाम हासिल कर लिया है कर ये माध्यम CBDC अर्थात Central Bank Digital Currency केनाम से जाना जाने लगा है, जिसे हम सामान्य भाषा में “e-Rupi” भी कह सकते हैं। 

आइये देखते हैं लेनदेन की यह नई प्रक्रिया आखिर है क्या? सर्वप्रथम हमें ये समझना होगा कि करंसी (Currency) किसे कहते हैं:- आधुनिक अर्थशास्त्र के अनुसार “मुद्रा धन का एक रूप है जो विशेष रूप से संप्रभु (या उसके प्रतिनिधि के रूप में एक केंद्रीय बैंक) द्वारा जारी किया जाता है।” इसे दूसरे शब्दों में यदि कहें तो “मुद्रा (currency, करन्सी) पैसे या धन के उस रूप को कहते हैं जिस से दैनिक जीवन में क्रय और विक्रय होती है। इसमें सिक्के और काग़ज़ के नोट दोनों आते हैं। 

आमतौर से किसी देश में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा उस देश की सरकारी व्यवस्था द्वारा बनाई जाती है। मसलन भारत में रुपया व पैसा मुद्रा है।” यह जारी करने वाले केंद्रीय बैंक (और संप्रभु) की देनदारी होती है और जिस नागरिक के पास होती है, उसकी संपत्ति मानी जाती है। 

करेंसी एक व्यवस्थापत्र (FIAT) है, यह लीगल टेंडर है। मुद्रा आमतौर पर कागज (या बहुलक) के रूप में जारी की जाती है, लेकिन मुद्रा का रूप इसकी परिभाषित विशेषता नहीं है। दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सीबीडीसी की खोज में लगे हुए हैं और कुछ देशों ने सीबीडीसी पर अवधारणा/प्रायोगिक प्रमाण भी पेश किए हैं। 

आभासी/क्रिप्टो मुद्राओं के नियमन के लिए नीति और कानूनी ढांचे की जांच करने के लिए वित्त मंत्रालय, भारत सरकार (जीओआई) द्वारा गठित उच्च स्तरय अंतर-मंत्रालयी समिति ने नवंबर २०१७ में भारत में फिएट मनी को डिजिटल मुद्रा के रूप में सीबीडीसी के शुरुआत की सिफारिश की थी। अन्य केंद्रीय बैंकों की तरह, आरबीआई भी काफी समय से सीबीडीसी की शुरुआत के पक्ष और विपक्ष अर्थात लाभ और हानी केतथ्यों की खोज कर रहा था और एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में CBDC को चार प्रमुख शहरों (मुंबई, दिल्ली,बैंगलोर और भुवनेश्वर) के चार प्रमुख बैंको SBI, ICICI, IDFC इत्यादि के साथ शुरुआत की और इसमें अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। 

CBDC:- सीबीडीसी एक केंद्रीय बैंक द्वारा डिजिटल रूप में जारी की गई कानूनी निविदा है। यह Fiat (व्यवस्थापत्र) मुद्रा के समान ही है और फिएट मुद्रा के साथ एक-से-एक विनिमेय है। केवल उसका रूप भिन्न है। CBDC एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है, लेकिन यह निजी आभासी मुद्राओं से तुलना योग्य  नहींहै जो पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ी हैं। 

तर्क की कसौटी  जिसने निजी आभासी मुद्राओं (जैसे BITCOIN) को कुछ हद तक वैधता हासिल करने में मदद की है, वह यह है कि आधुनिक समाजों में अधिकांश पैसा वास्तव में पहले से ही निजी है क्योंकि वे निजी बैंकों के जमा देनदारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। बैंक जमा (बैंक Deposit) निश्चित रूप से,पैसा है लेकिन “धन” के रूप में उनका कोई स्वतंत्र अस्तित्व नहीं है, किसी भी मामले में बैंक जमा, निजी मुद्राओं से बहुत अलग हैं, जिनमें (ए) कोई जारीकर्ता नहीं होता है और (बी) संप्रभु मुद्रा में एक-से-एक परिवर्तनीय नहीं हैं। 

CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी की गई मुद्रा के समान है लेकिन कागज से अलग रूप में होता है।यह एक इलेक्ट्रॉनिक रूप में संप्रभु मुद्रा है और यह केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट पर देयता (परीसंचलित मुद्रा) के रूप में दिखाई देती है। CBDC की अंतर्निहित तकनीक, रूप और उपयोग को विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार ढाला जा सकता है। 

सीबीडीसी को नकदी के बराबर विनिमय योग्य होना चाहिए। CBDCs में रुचि अब लगभग सार्वभौमिक है, बहुत कम देश अपने CBDCs को लॉन्च करने के पायलट चरण तक पहुँचे हैं। केंद्रीय बैंको के २०११ में BIS सर्वेक्षण में पाया गया कि लगभग ८६% देश अपने यंहा CBDC की संभावना हेतु शोध कर रहे हैं तथा उन ८६% में से ६०% प्रौद्योगिकी के साथ प्रयोग कर रहे थे बाकी बचे १४% पायलट प्रोजेक्ट लगा रहे थे।तो इस प्रकार हम देखते हैं कि CBDC एक मुद्रा है, जो electronic form में जारी किया गया है और ये कागजी मुद्रा से exchange (विनिमय) किये जाने योग्य होता है। 

अब प्रश्न ये है कि, इसकी अवश्यक्ता क्यों पड़ी, इसका औचित्य क्या है? इसके जारी किये जाने के औचित्य को निम्न बिन्दुओ से समझा जा सकता है। 

(i)केंद्रीय बैंक, कागजी मुद्रा के घटते उपयोग का सामना कर रहे हैं, अत: मुद्रा के एक अधिक स्वीकार्य इलेक्ट्रॉनिक रूप को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं जैसे स्वीडन में किया गया है। 

(ii)महत्वपूर्ण भौतिक नकदी जारी करने वाले क्षेत्राधिकार के प्रयोग को और अधिक कुशल बनाने के लिए CBDC  कोउपयोग में लाना चाहते हैं (जैसे डेनमार्क, जर्मनी, या जापान यहां तक कि अमेरिका में भी किया जा चूका है।); 

 (iii)केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्राओं के लिए जनता की आवश्यकता को पूरा करना चाहते हैं, जो निजी आभासी मुद्राओं के बढ़ते उपयोग में प्रकट होता है,और इस प्रकार ऐसी निजी आभासी मुद्राओं (Virtual Money) के अधिक हानिकारक परिणामों से बचा जा सकता है। 

जैसा की हम सभी यह जानते हैं कि डिजिटल भुगतान नवाचारों (Innovations) के मामले में भारत दुनिया में अग्रणी है। इसकी भुगतान प्रणाली २४x७ खुदरा और थोक ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है, वे काफी हद तक रीयल-टाइम हैं, भारत में लेनदेन की लागत शायद दुनिया में सबसे कम है, भारत में उपयोगकर्ताओं के पास लेनदेन करने के लिए विकल्पों का एक प्रभावशाली मेनू है और डिजिटल भुगतान ५५% (पिछले पांच वर्षों में) के प्रभावशाली सीएजीआर (CAGR) से बढ़ा है। विश्व के लिए UPI जैसी दूसरी भुगतान प्रणाली खोजना मुश्किल होगा जो एक रुपये के लेनदेन की अनुमति देती है। डिजिटलीकरण की इतनी प्रभावशाली प्रगति के साथ, CBDC नए आयाम स्थापित करती हुई सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगी ,यह आसानी से समझा जा सकता है। 

आइये देखते हैं CDBC से होने वाले लाभ:- 

१: सीबीडीसी का उपयोग कर किया जाने वाला भुगतान अंतिम (Final) होता हैं अत: वित्तीय प्रणाली में निपटान जोखिम (Settlement risk) कोयह कम करता हैं। 

२: हमारे देश में खुदरा लेन देन के लिए नकदी पर अधिक भरोसा किया जाता है  और RBI द्वारा दिसंबर २०१८ से जनवरी २०१९ के मध्य ६ शहरो में कराये गए  एकसर्वे के अनुसार रुपये ५०० तक के भुगतान के लिए लोग अक्सर नकदी भुगतान प्रणाली का उपयोग प्राथमिकता के साथ करते हैं अर्थात नकद भुगतान करना ये लोगो की प्राथमिकता आज भी बना हुआ है। ये CDBC इस नकदी भुगतान प्रणाली का स्थान नहीं ले सकता परन्तु बड़े नकदी लेन देन का स्थान ये अवश्य ले सकता है। 

जैसा की हम सभी जानते हैं की एक १०० रुपये का नोट छापने के लिए कम से कम १५ से १७ रुपये का खर्चा आता है, अत: देश में करोड़ो की संख्या में नोटों का चलन होता है, इस हिसाब से देखे तो नोटों की संख्या के हिसाब से लागत भी आती है जिसमे परिवहन और भंडारण भी शामिल होता है। डिजिटल करेंसी के माध्यम से कागजी मुद्रा की छपाई, परिवहन, भंडारण और वितरण की लागत को कम किया जा सकता है। 

३: मित्रो आपने BITCOIN नामक virtual currencies (VCs) के बारे में तो अवश्य सुना होगा। ये एक निजी क्षेत्र द्वारा संचालित आभासी मुद्रा (virtual currencies) है। इस  BITCOIN कीजो वैल्यू अर्थात मूल्य है वो एक समान नहीं होता है  येभिन्न भिन्न परिस्थितियों में भिन्न भिन्न होता  है।इससे किये जाने वाला लेन देन असुरक्षित होता है, क्योंकि पैसा कहा से आया और कहा गया इसे ट्रैक करना संभव नहीं होता। सही अर्थो में यदि कहे तो निजी आभासी मुद्राओ जैसे BITCOIN का कोई माँ बाप नहीं होता। इसका वितरण विकेन्द्रित (Decentralised) होता है। 

अत: ऐसी निजी आभासी मुद्राओ के प्रचलन को रोकने और इनके विकल्प के रूप में CBDC अर्थात  डिजिटल रुपयेको जारी किया जा रहा है। ये एक केंद्रित (Centerlised) व्यवस्था के अंतर्गत जारी किया जा रहा है। इसका प्रमुख स्त्रोत RBI है। इसका उपयोग करने हेतु बैंक आपको एक डिजिटल वॉलेट का आवंटन करेंगे, जिसमे आप अपने डिजिटल करेंसी को उसी प्रकार रख सकेंगे जैसे अपने वॉलेट में नकदी रखते हैं। इस डिजिटल करेंसी को आप नकदी में बदल भी सकते हैं। 

डिजिटल करेंसी केभुगतान के लिए भी हमें UPI का ही उपयोग करना पड़ेगा। यंहा पर आपको QR Code भी बैंक के द्वारा प्रदान किया जायेगा। याद रखिये यदिइन निजीआभासी मुद्राओं (Private Virtual Currency जैसे BITCOIN) को मान्यता मिल जाती है, तो सीमित परिवर्तनीयता वाली राष्ट्रीय मुद्राओं के खतरे में आने की संभावना है बढ़ जाती है। 

४: मित्रो UPI का उपयोग करते हुए जब हम GPay, फोनपे या PayTM से पैसे का भुगतान कर किसी वस्तु का क्रय करते हैं तो भुगतान किया हुआ पैसा हमारे बैंक एकाउंट से डेबिट होकर दुकानदार के बैंक एकाउंट में क्रेडिट होता है, परन्तु इस प्रक्रिया को पूरा होने के लिए २४ घंटे का समय लगता है क्योंकि इसमें हमारे और दुकानदार के जो बैंक है वो बिचौलिए का कार्य करते हैं, और इसके लिए वो कुछ मेहनताना भी वसूल करते हैं। परन्तु डिजिटल करेंसी द्वारा भुगतान करने में हमारे वॉलेट से पैसा सीधे दुकानदार के वॉलेट में चला जायेगा और किसी को कुछ देने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगा। 

-हमारा अपना सीबीडीसी जनता को सुरक्षा के साथ ऐसे उपयोग प्रदान कर सकता है जिसे  कोईभी निजी आभासी मुद्रा असुरक्षा के साथ प्रदान कर सकता है और उस हद तक रुपये के लिए सार्वजनिक वरीयता को बनाए रख सकता है। और इसके माध्यम से यह जनता को अस्थिरता के असामान्य स्तर से भी बचाया  जासकता है, जैसा की कुछ आभासी मुद्राओ के संदर्भ में अनुभव किया गया है। 

-सीबीडीसी न केवल भुगतान प्रणालियों में उनके द्वारा बनाए गए लाभों के लिए वांछनीय हैं, बल्कि अस्थिर निजी आभासी  मुद्राओं केवातावरण में आम जनता की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक हो सकते हैं। 

-सीबीडीसी, इसके उपयोग की सीमा के आधार पर, बैंक जमाओं (bank deposits) के लिए लेनदेन की मांग में कमी ला सकता है।चूंकि सीबीडीसी में लेन-देन निपटान (Settlement) जोखिम (risk) को भी कम करता है, वे लेनदेन के निपटान के लिए तरलता (liquidity) की जरूरतों को कम करते हैं (जैसे अंतर्दिवसीय तरलता intraday liquidity)। इसके अलावा, बैंक जमाओं (bank deposits)  केलिए वास्तव में जोखिम-मुक्त विकल्प प्रदान करके, वे बैंक जमाओं (bank deposits) से दूर हो सकते हैं जो बदले में सरकारी गारंटी की आवश्यकता को कम कर सकते हैं। 

साथ ही इसने  बैंकों कीमध्यस्थहीनता जिसके अपने जोखिम होते हैं कम कर दिया है। यदि बैंक समय के साथ जमा (deposits) खोना शुरू कर देते हैं, तो उनकी साख सृजन (क्रेडिट Creation) की क्षमता बाधित हो जाती है। चूंकि केंद्रीय बैंक निजी क्षेत्र को ऋण प्रदान नहीं कर सकते हैं इसलिए बैंक ऋण की भूमिका पर पड़ने वाले प्रभाव को अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता है। इसके अलावा, चूंकि बैंक कम लागत वाले लेन-देन जमा (low transaction deposits) की महत्वपूर्ण मात्रा खो देते हैं, इसलिए उनका ब्याज मार्जिन, क्रेडिट की लागत में वृद्धि के लिए, दबाव में आ सकता है| इस प्रकार, गैर-मध्यस्थता की संभावित लागत का मतलब है कि सीबीडीसी को इस तरह से डिजाइन और कार्यान्वित किया जा रहा  हैजो इसकी मांग को पूरा करता है। 

चूंकि सीबीडीसी मुद्रा हैं इसलिए इस पर  ब्याजका भुगतान नहीं करते हैं और इसलिए  बैंकजमा पर उनका प्रभाव वास्तव में सीमित हो सकता है। जिन जमाकर्ताओं को लेन-देन के उद्देश्यों के लिए सीबीडीसी की आवश्यकता होती है, वे दिन के अंत में शेष राशि को ब्याज-अर्जित जमा खातों में जमा कर सकते हैं। 

सीबीडीसी होल्डिंग पब्लिक केव्यवहार में बदलाव ला सकते हैं। यदि सीबीडीसी की भारी मांग है, और सीबीडीसी बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से जारी किए जाते हैं, जैसा कि संभावना है, बैंकिंग प्रणाली से मुद्रा रिसाव को ऑफसेट करने के लिए अधिक तरलता को अन्तःक्षेपण (इंजेक्ट) करने की आवश्यकता हो सकती है। 

उपर्युक्त लाभोंको दृष्टिगत करते हुए RBI कुछ मूलभूत आवश्यक्ताओ पर कार्य कर रही है। आम तौर पर, अन्य देशों ने थोक और खुदरा दोनों  क्षेत्रों मेंविशिष्ट उद्देश्य वाले सीबीडीसी करेंसी को लागू किया है। इन मॉडलों के प्रभाव का अध्ययन करने के बाद, सामान्य प्रयोजन के सीबीडीसी की शुरूआत का मूल्यांकन RBI द्वारा कियाजाएगा। आरबीआई वर्तमान में एक चरणबद्ध कार्यान्वयन रणनीति की दिशा में काम कर रहा है और उपयोग के मामलों की जांच कर रहा है जिससे CBDC को  कमसे कम व्यवधान या बिना किसी व्यवधान के लागू किया जा सके। 

RBI
द्वारा जांच के तहत कुछ प्रमुख मुद्दे निम्न प्रकार हैं- 

(i) सीबीडीसी का दायरा – क्या  CBDC का  उपयोगकेवल खुदरा (Retail) भुगतान में किया जाये या थोक (Wholesale)  भुगतान मेंभी किया जाये; 

 (ii) अंतर्निहित तकनीक – उदाहरण केलिए चाहे वह एक वितरित खाता बही हो या एक केंद्रीकृत खाता बही हो, क्या प्रौद्योगिकी का विकल्प उपयोग के मामलों के अनुसार अलग-अलग होना चाहिए; 

(iii) सत्यापन तंत्र – क्यासत्यापन तंत्र ” टोकन” आधारित हो या “खाता” आधारित हो तथा 

(iv) वितरण संरचना – क्या इसे  आरबीआई द्वारा सीधेजारी किया जाये  याअन्य बैंकों के माध्यम से; 

 जैसा की हम सभी यह जानते हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, १९३४ केतहत, बैंक को “… बैंकनोटों के मुद्दे को विनियमित करने और भारत में ।द्रिक स्थिरता हासिल करने की दृष्टि से भंडार रखने और आम तौर पर देश के लाभ के लिए मुद्रा और ऋण प्रणाली को संचालित करने के लिए” शक्तिप्रदान की गयी है। रिज़र्व बैंक आवश्यक वैधानिक शक्तियाँ भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की विभिन्न धाराओं से प्राप्त करता है- धारा २४ के अंतर्गत मूल्यवर्ग (denomination) के संबंध में, धारा २५ के अंतर्गत  बैंक नोटों के रूप के संदर्भ में तथा धारा २६ () के अंतर्गत कानूनी निविदा (Legal Tender) स्थिति (Staus) आदि। 

रिजर्व बैंक को CBDC के संदर्भ में सिक्का निर्माण अधिनियम, २०११, फेमा अधिनियम, १९९९, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, २००० आदिजैसे अन्य अधिनियमों में परिणामी संशोधनों की जांच करने की आवश्यकता पड़ेगी। भले ही सीबीडीसी मुख्य रूप से प्रौद्योगिकी संचालित उत्पाद होंगे लेकिन  विभिन्न प्रकार केप्रौद्योगिकी विकल्पों के कवरेज को सक्षम करने के लिए कानूनी तकनीक को तटस्थ रखना वांछनीय होगा। 

सीबीडीसी कीशुरूआत में महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करने की क्षमता है, जैसे कि नकदी पर कम निर्भरता, लेनदेन की कम लागत के कारण उच्च अधिकार, कम निपटान जोखिम (low सेटलमेंट Risk)। CBDC की शुरूआत संभवतः अधिक मजबूत, कुशल, विश्वसनीय, विनियमित और कानूनी निविदा-आधारित भुगतान विकल्प की ओर ले जाएगी। इसमें कोई संदेह नहीं है, इससे जुड़े जोखिम हैं, लेकिन संभावित लाभों के प्रति उनका सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। यह RBI का प्रयास होगा, जैसा कि हम भारत के CBDC की दिशा में आगे बढ़ते हैं, आवश्यक कदम उठाने के लिए जो भुगतान प्रणालियों में भारत के नेतृत्व की स्थिति को दोहराएगा। 

सीबीडीसी आगेबढ़ने वाले प्रत्येक केंद्रीय बैंक के शस्त्रागार में होने की संभावना है। इसे स्थापित करने के लिए सावधानीपूर्वक अंशांकन और कार्यान्वयन में सूक्ष्म दृष्टिकोण की आवश्यकता होगी। चुनौतियों का भी अपना महत्व है। जैसा कि कहा गया है, प्रत्येक विचार को अपने समय की प्रतीक्षा करनी होगी। शायद सीबीडीसी को पूर्णरूपेण कार्यान्वित करने का समय निकट है। भारतीय इतिहास में ये एक और विश्वस्तरीय और विश्व को अचम्भित कर देने वाला प्रयोग होगा जो निसंदेह सफल होगा और भारत के प्रद्यौगिक शक्ति का एहसास सम्पूर्ण विश्व को कराएगा। 

सत्यस्यवचनं श्रेयः सत्यादपि हितं वदेत्।यद्भूतहितमत्यन्तं एतत् सत्यं मतं मम्॥ 

सत्यंब्रूयात् प्रियं ब्रूयात ब्रूयान्नब्रूयात् सत्यंप्रियम्। प्रियं च नानृतम् ब्रुयादेषःधर्मः सनातनः॥ 

यद्यपि सत्य वचन बोलना श्रेयस्कर है तथापि उस सत्य को ही बोलना चाहिए जिससे सर्वजन का कल्याण हो।मेरे (अर्थात् श्लोककर्ता नारद के) विचार से तो जोबात सभी का कल्याण करतीहै वही सत्य है।सत्य कहो किन्तु सभी को प्रिय लगनेवाला सत्य ही कहो, उससत्य को मत कहोजो सर्वजन के लिए हानिप्रदहै, (इसी प्रकार से) उस झूठ कोभी मत कहो जो सर्वजन को प्रिय हो, यही सनातन धर्म है। इन्हीं शास्त्रीय वचनो के साथ मैंआपको इस अंको मेंकुछ सोचने और विचरने केलिए छोड़ जाता हूँ , मिलते हैं अगले जन्म में "हम लोग" जो भारतीय हैं |  

24
रचनाएँ
वो नहीं तो कौन ?
0.0
मित्रों ये किताब उस व्यक्ति विशेष को समर्पित है जिसके सद्चरित्र, अनुशाशन, ईमानदारी, शांतिप्रियता, कर्मठता और अपने राष्ट्र और राष्ट्जनो के प्रति अथाह प्रेम और समर्पण का कायल सम्पूर्ण विश्व है | आप में से बहुत लोग मेरे विचार से असहमत हो सकते हैं परन्तु वर्तमान में भारत की स्थिति और विश्व के अन्य देशों की स्थिति का तुलनात्मक विशेलषण करने के पश्चात आपकी असहमति कुछ सिमा तक सहमति में परिवर्तित हो सकती है | हमारे शास्त्रों केअनुसार "विदेशेषु धनं विद्या व्यसनेषु धनं मति:। परलोके धनं धर्म: शीलं सर्वत्र वै धनम्॥" अर्थात विदेश में विद्या धन है, संकट में बुद्धि धन है, परलोक में धर्म धन है और शील(अच्छा चरित्र ) सर्वत्र ही धन है! इसी को चरितार्थ करता वो महापुरुष विश्व का सबसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बन कर उभर चूका है| वृतं यत्नेन संरक्षेद वित्तमेति च याति च | अक्षीणो वित्ततः क्षीणो वृत्ततस्तु हतो हतः!" अर्थात चरित्र की यत्नपूर्वक रक्षा करनी चाहिए। धन तो आता-जाता रहता है। धन के नष्ट होने पर भी चरित्र सुरक्षित रहता है, लेकिन चरित्र नष्ट होने पर सबकुछ नष्ट हो जाता है। और उस महापुरुष के पावन जीवन से इसी तथ्य की शिक्षा मिलती है | वो महा व्यक्तित्व जानता है कि "येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः । ते मृत्युलोके भुवि भारभूता, मनुष्यरूपेण मृगाश्चरन्ति! अत: वोअपने ज्ञान के प्रकाश से विश्व को रोशन करता है और अपना सर्वस्य दान कर देता है | वो एक तपस्वी का जीवन जीता है और कर्म को अपने जीवन का आधार बना के ही जीता है | वो यह भी जानता है कि "मानं हित्वा प्रियो भवति। क्रोधं हित्वा न सोचति।।कामं हित्वा अर्थवान् भवति। लोभं हित्वा सुखी भवेत्।।" इसीलिए हर प्रकार के अहंकार को त्याग कर सबका प्रिय बन चूका है| उसने क्रोध, कामेच्छा तथा लोभ को त्याग कर स्वयं को सुखी बना लिया है और सबको प्रेरित कर रहा है। "यथा चित्तं तथा वाचो यथा वाचस्तथा क्रियाः ! चित्ते वाचि क्रियायांच साधुनामेक्रूपता !!" वो अच्छा है इसलिए उसके ह्रदय में जो है उसे ही वो प्रकट करता है, वो जो कहता है वही करता है , उसके मन, वचन और कर्म में समानता होती है | और जब ऐसे व्यक्ति का विरोध कोई करता है तो मैं उससे केवल एक प्रश्न पूछता हूँ कि "वो नहीं तो कौन ?"
1

आखिर उस “चायवाले” के व्यक्तित्व में ऐसा क्या विशेष है?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

वर्ष 2014 से विपक्ष में बैठे बेरोजगारी का मातम मनाने वाले छदमधर्म-निरपेछतावादीयों और छदमउदारवादीयों के मस्तिष्क मेंअक्सर ही ये जिज्ञासा कौतूहल के साथ उत्पन्न होती है कि“आखिर उस “चायवाले” के व्यक्तित्व

2

आखिर विपक्षि नेता हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी से चीढते क्योँ हैं?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों अब ये तथ्य किसी से छिपा नहीं है , कि आज विश्व के ही नहीं अपितु भारत की विपक्षी राजनितिक पार्टियों के नेता पूर्णतया "मोदी विरोध " की राजनीति में डूब चुके हैं | मोदी विरोध में ये कभी भी कि

3

श्री एस जयशंकर जैसा सपूत और श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा जौहरी|

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ दोस्तों विदेशो में हमारे देश के मुख अभिव्यक्ति बने श्री एस जयशंकर जी कि राजनितिक वाक्पटुता और स्पष्टवादिता के सभी मूरीद हो चुकेहैं, धन्य हैं हमारे पारखी प्रधानमंत्री जिन्होंने इस हिरे को परखा औ

4

क्या मोदी विरोधी मोदीफोबिया रूपी एक रहस्यमय मानसिक बीमारी से त्रस्त है?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों उसमहामानव के विरुद्ध दुर्भावना की अभिव्यक्ति उस वर्ष से हि शुरूहो गई थी जब वो प्रथम बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद से सुशोभित हुआ। यद्यपि उसने गोधरा के दंगों और फसादों से किसी शुरवीर कि भांति ल

5

हत्या का षड्यंत्र २०२० में और उस पर अमल २०२२ में|

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

साल २०२० में एक यूट्यूब चैनल पर खालिस्तानी आतंकवादियो ने एक एनिमेटेड वीडियो अपलोड किया था, जिसमें जो कुछ दिखाया गया था वो कुछ इसप्रकार है:- १:- प्रधानमंत्री जी अपने कार्यालयसे बाहर निकलते हैं अपनी SPG

6

वो पीढियों से चली आ रही मांगे पूरी कर रहे, हमें उनका साथ नहीं छोड़ना|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मैं बहुत  पीछे नहीं जाना चाहता, बस तथाकथित स्वतन्त्रता वाले वर्ष से २०१४ तक कि अवधी (जिसमें स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी और स्व श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी के कार्यकाल को छोड़कर) हिंदुस्तान का सना

7

Deep Fake Video, Tool Kit और कांग्रेस।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों कांग्रेस लोकतंत्र के महा पर्व  वर्ष २०२४ के लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र की दृष्टि से नहीं अपितु एक भयानक युद्ध की दृष्टि से देख रही है और उसी दृष्टि से भाग भी ले रही है। काग्रेस अपने अस्तित्व की

8

राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी क्यों जरूरी है?

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 देख लो जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने आक्रमण कर कब्जा करना शुरू किया तो वंहा कि जनता के साथ साथ सेना ने भी बुजदिलो कि तरह आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास पेट्रोल, डीजल कि कमी नहीं थी, सारी दुनिया से मदद भ

9

हमारा संविधान खतरे में है, हमें संविधान को बचाना है|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों जैसा की आप और हम वर्ष २०१४ से लगातार अपने देश में एक शोर सुन रहे हैं, खासकर विपक्ष का हर नेता और उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता चीख चीख कर जनता को बता रहा है कि “हमारा संविधान खतरे में है, हमें

10

भारत कि सशक्त और धाकड़ विदेश नीति।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों आज से कुछ वर्ष पूर्व गीतकार और कवी प्रसून जोशी के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए   हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी ने कहा था कि “भारत ना आँखे उठा के बात करता है और ना आँखे

11

आपदा सदैव एक अवसर के साथ आती है|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ,  मित्रों जब पूरे विश्व में कोरोना काल का भयानक दौर चल रहा था, सर्वत्र त्राहि माम त्राहि माम की असहनीय दशा अपने चरम पर थी, तब हमारे प्रधानमंत्री (श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी) ने देशवासियो का

12

भयानक षड्यंत्र, भ्रष्टाचार और नफरत का धंधा , गोधरा |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों ये सत्य है कि प्रतिष्ठित परिवार में जन्म ले लेने से ही कोई व्यक्ति उस प्रतिष्ठा का अधिकारी नहीं हो जाता और यदि उसे प्रतिष्ठित मान भी लिया जाए तो, यह उसके अपने कर्म पर निर्भर करता है कि वो व्यक

13

विपक्ष की राजनीति केवल "विरोध"।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ मित्रों आज का विपक्ष केवल एक मुद्दे पर जिवित है और वो है "विरोध"। विरोध यदि सकारात्मक है तो उसका प्रभाव राष्ट्र के जनमानस पर अवश्य पड़ता है और वो भी उसमें सम्मिलित होने का प्रयास करता है उदाहरण

14

पसमांदा मुसलमानो के लिए मसीहा बने " नमो" |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 जी हाँ मित्रों आज तक आपने मुसलमानो के केवल “शिया” या “सुन्नी” नामक दो बड़े भागो में विभक्त देखा होगा या फिर इन्हें “हनफि”, “अहमदीया”, “देवबन्दी”, “देहलवी”, ” बरेलवी”, “बहावी” और कई प्रकार की जमातो में

15

ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 जी हाँ मित्रों आज अंग्रेजों और अंग्रेजों का पक्ष लेने वाले और भारत में रहने वाले उनके चाटुकारो के लिए निसंदेह दुःख भरा दिन है, परन्तु प्रत्येक सच्चे भारतीय के लिए आज का दिन गौरवमय आंनद से भरा उत्सव ज

16

श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी विरुद्ध ममता, नितीश, केजरी और राहुल|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों मैं आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ वर्ष २०२४ में होने वाले लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्वारो पर। ज़रा ध्यान दीजिये एक ओर है, आदरणीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी यदि हम ईनके

17

पहले काबिलियत पैदा करो फिर मैदान में आओ।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जो कर्मयोगी है वो कभी रिटायर नहीं होता है। जो कर्म में विश्वास रखता है वो अवकाश के बारे में नहीं सोचता। एक कर्मयोगी सदैव अपने कर्तव्यों के प्रती उत्साहित और जागरूक रहता है। आज हमारे देश को  लालू जी न

18

पाकिस्तानी पप्पू बिलावल भुट्टो का हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बयान|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों पाकिस्तानी पप्पू और  "बिल्लो  रानी "   के नाम से कुख्यात बिलावल भुट्टो ने एक बयान देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका ने बैन कर दिया था। “गुजरात का कसाई जिन्दा है” |  खैर पप्पू

19

"तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें विकसित भारत दूँगा"।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों आज हमारे देश में दो प्रकार का नेतृत्व है। एक है आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के रूप में जिनके पास २०२९ तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तथा २०४७ तक ए

20

हे प्रभु इतनी भयानक योजना।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

कांग्रेस पार्टी वर्ष २०१४ के पश्चात किस प्रकार अति भयावह रूप में सनातनियों के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहीं है, उसका एक और जीता जागता उदाहरण है उसका घोषणा पत्र जिसे वो न्याय पत्र कह रहीं है। सनातनियों को ल

21

BharOS भारत का अपना ओपरेटिंग सिस्टम|

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

रों आदरणीय  प्रधानमंत्री  श्री  नरेंद्र  दामोदरदास  मोदी  जी  के  नेतृत्व  में आत्मनिर्भर भारत कि दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए हमारे देश ने अपना एक ओपरेटिंग सिस्टम विकसित कर लिया है, जो अति

22

Central Bank digital currency @E-rupya सफलता का नया मुकाम|

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों UPI अर्थात Unified Payment Interface (जिसकेमाध्यम से मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया जाता है) कि अभूतपूर्व सफलता के पश्चा

23

" नमो" , भारत और विश्व की अर्थव्यवस्था |

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

हे मित्रों, ईश्वर की असीम अनुकम्पा है हम भारतीयों के ऊपर कि हमने सही समय पर सही निर्णय लिया और किसी के बहकावे में ना आकर हम अपने निर्णय पर अडिग रहे और  अपने  देश  की  बागडोर  श्री  नरेंद्र  दामोदरदास

24

चूँकि वो तानाशाह है।

27 अक्टूबर 2024
0
0
0

हाँ तुम लोग सही कह रहे हो वो तानाशाह है इसलिए :-   १:-तुम उसे खुलेआम "मौत का सौदागर, नीच, भ्रष्ट, चोर और ना जाने कैसे कैसे अपशब्दों से पुकारते हो और वो तुम्हें इसके लिए क्षमा कर  देता है और tumhare व

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए