shabd-logo

"तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें विकसित भारत दूँगा"।

23 अक्टूबर 2024

5 बार देखा गया 5


मित्रों आज हमारे देश में दो प्रकार का नेतृत्व है। एक है आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के रूप में जिनके पास २०२९ तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तथा २०४७ तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की पवित्र सुदृढ़ और सशक्त संकल्प है *तो दूसरा नेतृत्व है* विपक्ष का जिसके पास केवल हमारे प्रधानमंत्री को हराने की ही कल्पना है, इसके अतिरिक्त इनके पास ना तो नीति है, ना नियत है और ना इस महान राष्ट्र को समृद्ध बनाने की कोई सोच है।

मोदी जी कह्ते हैँ कि मैं देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाऊँगा आप मुझे वोट दो तो वहीं विपक्ष कहता है हम मोदी को हराने के लिए सबकुछ करेंगे;

मोदी जी कह्ते हैं युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार करने हेतु आर्थिक सहायता करेंगे उन्हें अपने व्यवसाय का मालिक बनाएंगे, विपक्ष हेलिकाप्टर में मछली को नोच नोच के खाता है, वीडियो बनाता है और नवरात्रि से ठीक १ घण्टे पूर्व सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहता है कि हम मोदी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे।

मोदी जी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमन्त्री सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, आयुष्मान योजना, जन धन योजना व अन्य कृषि संबन्धी योजनाओं से सशक्त बनाने की बात करते हैं तो वहीं विपक्ष किसानों के नाम पर आंदोलनजीवी लोगों की भीड़ जुटाकर किसानों को बदनाम करता है और मोदी को हराने के लिए सब कुछ करने की बात करता है।

मोदी जी नारी वन्दन अधिनियम के द्वारा नारियों को आरक्षण देकर संसद और विधानसभा में उनकी भागीदारी बढ़ाकर उनके सशक्तीकरण पर कार्य करते हैं तो वहीं विपक्ष इसकी आलोचना करता है और मोदी को हराने के लिए सबकुछ करने की बात करता है।

मोदी जी ने सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और शादी सगुन योजना से देश की बेटियों को सशक्त बनाया वहीं विपक्ष मोदी को हराने के लिए एकजुट होता रहा।

मोदी जी ने उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत योजना हर घर जल योजना और प्रधानमन्त्री आवास योजना से भारतीयों के जीवन शैली मे सुधार करते रहे तो विपक्ष केवल आलोचना और मोदी को हराने की योजना बनाने मे लगा रहा।

COVID-19 के दौरान मोदी जी ने एक अभिभावक की भाँति भारतीय जनमानस का जीवन बचाने मे लगे रहे और COVID की वैक्सीन तैयार करवा दी वहीं विपक्ष केवल डर फैलाता रहा और वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बताता रहा।

मोदी जी आयुष्मान योजना (विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना) की परिधि को बढ़ाकर उसमें ७० वर्ष के उम्र वाले देश के वरिष्ठ नागरिकों को भी ₹५ लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच प्रदान करने की योजना पर कार्य करते हैँ तो वहीं विपक्ष इसकी आलोचना करता है और मोदी जी को हराने के लिए सबकुछ करने की बात करता है।

मोदी जी स्टार्ट-अप इंडिया, डिजिटल इंडियाl और मेक इन इंडिया इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में अनवरत कार्य कर रहे हैं वहीं विपक्ष इनका मज़ाक उड़ा रहा है और मोदी को हराने के लिए सबकुछ करने की बात कह रहा है।

मोदी जी के UPI ने पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया आज UPI जैसे payment करने की सुविधा यूरोप के विकसित देशों में भी नहीं है, आज अम्बानी, अडानी, टाटा या बिरला हो या फिर राहुल, अखिलेश या तेज प्रताप सभी UPI से लेन देन करते हैं  पर विपक्ष इसका मजाक उड़ाता है और मोदी को हराने के लिए सबकुछ करने की बात करता है।

मोदी जी भारतीय रुपये को डालर के मुकाबले सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं और विपक्ष मोदी जी को हराने में लगा है।

मोदी जी के राज में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक  कर आतंकियों को जहन्नुम में झोंक दिया और विपक्ष सेना के इस पराक्रम का सबूत मांगता रहा और इसे फर्जीकल स्ट्राइक बताकर इसका मज़ाक उड़ाता रहा।

मोदी जी के राज में सेना ने चीनीयों को मसल के रख दिया और उनकी छाती पर चढ़कर इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया और विपक्ष केवल मोदी को हराने और चीन को बड़ा बताने का कार्य करता रहा।

मोदी जी के राज मे भारतीय वैज्ञानिकों ने चन्द्रयान को  चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सबसे पहले उतारकर पूरे विश्व में भारत की धाक जमा दी और विपक्ष केवल आलोचना करता रहा।

मोदी जी के राज में ISRO ने एक साथ १०० से अधिक सैटेलाइट का सफ़लतापूर्वक प्रक्षेपण कर उन्हें अंतरिक्ष में स्थापित कर विश्व रिकार्ड बनाया और विपक्ष केवल मोदी को हराने में लगा रहा।

मोदी जी के राज में भारतीय वैज्ञानिकों ने "तेजस" का निर्माण कर सम्पूर्ण विश्व को आश्चर्य में डाल दिया, वहीं भारत के ब्रह्मोस ने बड़े बड़े देशों की नींद उड़ा दी और यहाँ विपक्ष केवल मोदी जी को हराने में लगा रहा।

और मैं क्या क्या बताऊँ मित्रों आज के विपक्ष को देखकर केवल यही समझ में आता है कि ये दिशाहीन, लक्ष्य विहीन, नासमझ और नाकाम लोगों का एक एसा समुह है जो इस देश को कुछ नहीं दे सकते और इसे देश पर केवल एक बोझ की भाँति है। इनकी सोच, इनकी समझ और इनकी नियत सब पर ग्रहण लग चुका है, इनमे से कोई खोटा सिक्का है तो कोई चुका हुआ कारतूस है और अधिकांश दागदार हैँ। विपक्ष एक पूर्वाग्रही मुर्ख की भांति व्यवहार कर रहा है, जिसके संदर्भ  में हमारे शास्त्र कुछ इस प्रकार उपदेश देते हैं :- 

भर्तृहरि नीति शतक-श्लोक 5  

लभेत सिकतासु तैलमपि यत्नतः पीडयत्     पिबेच्च मृगतृष्णिकासु सलिलं पिपासार्दितः ।

कदाचिदपि पर्यटञ्छशविषाणमासादयेत्     न तु प्रतिनिविष्टमूर्खजनचित्तमाराधयेत् ॥

अर्थात  :-  अथक प्रयास करने पर रेत से भी तेल निकला जा सकता है तथा मृग मरीचिका से भी जल ग्रहण किया जा सकता हैं। यहाँ तक की हम सींघ वाले खरगोशों को भी दुनिया में विचरण करते देख सकते है; लेकिन एक पूर्वाग्रही मुर्ख को सही बात का बोध कराना असंभव है।                        

अब जनता जनार्दन को निर्णय लेना है कि कौन इस राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित रख सकता है और सशक्त  बना सकता है।

दुष्टस्य दण्डः स्वजनस्य पूजा न्यायेन कोशस्य हि वर्धनं च ।

अपक्षपातः निजराष्ट्ररक्षा पञ्चैव धर्माः कथिताः नृपाणाम् ॥

अर्थात:-दुष्ट को  दंड देना, स्वजनों की पूजा करना, न्याय से कोश बढाना, पक्षपात न करना, और राष्ट्र की रक्षा करना – ये राजा के पाँच कर्तव्य है । और मोदी जी प्रधानमन्त्री के रूप में यही तो कर रहे हैं। उनके पास वर्ष २०४७ तक का विजन हैं। वो ना केवल कह्ते हैँ  अपितु हृदय से मानते हैं "मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये देश रहना चाहिए"।


 

जयहिंद, वंदेमातरम।

24
रचनाएँ
वो नहीं तो कौन ?
0.0
मित्रों ये किताब उस व्यक्ति विशेष को समर्पित है जिसके सद्चरित्र, अनुशाशन, ईमानदारी, शांतिप्रियता, कर्मठता और अपने राष्ट्र और राष्ट्जनो के प्रति अथाह प्रेम और समर्पण का कायल सम्पूर्ण विश्व है | आप में से बहुत लोग मेरे विचार से असहमत हो सकते हैं परन्तु वर्तमान में भारत की स्थिति और विश्व के अन्य देशों की स्थिति का तुलनात्मक विशेलषण करने के पश्चात आपकी असहमति कुछ सिमा तक सहमति में परिवर्तित हो सकती है | हमारे शास्त्रों केअनुसार "विदेशेषु धनं विद्या व्यसनेषु धनं मति:। परलोके धनं धर्म: शीलं सर्वत्र वै धनम्॥" अर्थात विदेश में विद्या धन है, संकट में बुद्धि धन है, परलोक में धर्म धन है और शील(अच्छा चरित्र ) सर्वत्र ही धन है! इसी को चरितार्थ करता वो महापुरुष विश्व का सबसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बन कर उभर चूका है| वृतं यत्नेन संरक्षेद वित्तमेति च याति च | अक्षीणो वित्ततः क्षीणो वृत्ततस्तु हतो हतः!" अर्थात चरित्र की यत्नपूर्वक रक्षा करनी चाहिए। धन तो आता-जाता रहता है। धन के नष्ट होने पर भी चरित्र सुरक्षित रहता है, लेकिन चरित्र नष्ट होने पर सबकुछ नष्ट हो जाता है। और उस महापुरुष के पावन जीवन से इसी तथ्य की शिक्षा मिलती है | वो महा व्यक्तित्व जानता है कि "येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः । ते मृत्युलोके भुवि भारभूता, मनुष्यरूपेण मृगाश्चरन्ति! अत: वोअपने ज्ञान के प्रकाश से विश्व को रोशन करता है और अपना सर्वस्य दान कर देता है | वो एक तपस्वी का जीवन जीता है और कर्म को अपने जीवन का आधार बना के ही जीता है | वो यह भी जानता है कि "मानं हित्वा प्रियो भवति। क्रोधं हित्वा न सोचति।।कामं हित्वा अर्थवान् भवति। लोभं हित्वा सुखी भवेत्।।" इसीलिए हर प्रकार के अहंकार को त्याग कर सबका प्रिय बन चूका है| उसने क्रोध, कामेच्छा तथा लोभ को त्याग कर स्वयं को सुखी बना लिया है और सबको प्रेरित कर रहा है। "यथा चित्तं तथा वाचो यथा वाचस्तथा क्रियाः ! चित्ते वाचि क्रियायांच साधुनामेक्रूपता !!" वो अच्छा है इसलिए उसके ह्रदय में जो है उसे ही वो प्रकट करता है, वो जो कहता है वही करता है , उसके मन, वचन और कर्म में समानता होती है | और जब ऐसे व्यक्ति का विरोध कोई करता है तो मैं उससे केवल एक प्रश्न पूछता हूँ कि "वो नहीं तो कौन ?"
1

आखिर उस “चायवाले” के व्यक्तित्व में ऐसा क्या विशेष है?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

वर्ष 2014 से विपक्ष में बैठे बेरोजगारी का मातम मनाने वाले छदमधर्म-निरपेछतावादीयों और छदमउदारवादीयों के मस्तिष्क मेंअक्सर ही ये जिज्ञासा कौतूहल के साथ उत्पन्न होती है कि“आखिर उस “चायवाले” के व्यक्तित्व

2

आखिर विपक्षि नेता हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी से चीढते क्योँ हैं?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों अब ये तथ्य किसी से छिपा नहीं है , कि आज विश्व के ही नहीं अपितु भारत की विपक्षी राजनितिक पार्टियों के नेता पूर्णतया "मोदी विरोध " की राजनीति में डूब चुके हैं | मोदी विरोध में ये कभी भी कि

3

श्री एस जयशंकर जैसा सपूत और श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा जौहरी|

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ दोस्तों विदेशो में हमारे देश के मुख अभिव्यक्ति बने श्री एस जयशंकर जी कि राजनितिक वाक्पटुता और स्पष्टवादिता के सभी मूरीद हो चुकेहैं, धन्य हैं हमारे पारखी प्रधानमंत्री जिन्होंने इस हिरे को परखा औ

4

क्या मोदी विरोधी मोदीफोबिया रूपी एक रहस्यमय मानसिक बीमारी से त्रस्त है?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों उसमहामानव के विरुद्ध दुर्भावना की अभिव्यक्ति उस वर्ष से हि शुरूहो गई थी जब वो प्रथम बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद से सुशोभित हुआ। यद्यपि उसने गोधरा के दंगों और फसादों से किसी शुरवीर कि भांति ल

5

हत्या का षड्यंत्र २०२० में और उस पर अमल २०२२ में|

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

साल २०२० में एक यूट्यूब चैनल पर खालिस्तानी आतंकवादियो ने एक एनिमेटेड वीडियो अपलोड किया था, जिसमें जो कुछ दिखाया गया था वो कुछ इसप्रकार है:- १:- प्रधानमंत्री जी अपने कार्यालयसे बाहर निकलते हैं अपनी SPG

6

वो पीढियों से चली आ रही मांगे पूरी कर रहे, हमें उनका साथ नहीं छोड़ना|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मैं बहुत  पीछे नहीं जाना चाहता, बस तथाकथित स्वतन्त्रता वाले वर्ष से २०१४ तक कि अवधी (जिसमें स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी और स्व श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी के कार्यकाल को छोड़कर) हिंदुस्तान का सना

7

Deep Fake Video, Tool Kit और कांग्रेस।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों कांग्रेस लोकतंत्र के महा पर्व  वर्ष २०२४ के लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र की दृष्टि से नहीं अपितु एक भयानक युद्ध की दृष्टि से देख रही है और उसी दृष्टि से भाग भी ले रही है। काग्रेस अपने अस्तित्व की

8

राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी क्यों जरूरी है?

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 देख लो जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने आक्रमण कर कब्जा करना शुरू किया तो वंहा कि जनता के साथ साथ सेना ने भी बुजदिलो कि तरह आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास पेट्रोल, डीजल कि कमी नहीं थी, सारी दुनिया से मदद भ

9

हमारा संविधान खतरे में है, हमें संविधान को बचाना है|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों जैसा की आप और हम वर्ष २०१४ से लगातार अपने देश में एक शोर सुन रहे हैं, खासकर विपक्ष का हर नेता और उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता चीख चीख कर जनता को बता रहा है कि “हमारा संविधान खतरे में है, हमें

10

भारत कि सशक्त और धाकड़ विदेश नीति।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों आज से कुछ वर्ष पूर्व गीतकार और कवी प्रसून जोशी के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए   हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी ने कहा था कि “भारत ना आँखे उठा के बात करता है और ना आँखे

11

आपदा सदैव एक अवसर के साथ आती है|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ,  मित्रों जब पूरे विश्व में कोरोना काल का भयानक दौर चल रहा था, सर्वत्र त्राहि माम त्राहि माम की असहनीय दशा अपने चरम पर थी, तब हमारे प्रधानमंत्री (श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी) ने देशवासियो का

12

भयानक षड्यंत्र, भ्रष्टाचार और नफरत का धंधा , गोधरा |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों ये सत्य है कि प्रतिष्ठित परिवार में जन्म ले लेने से ही कोई व्यक्ति उस प्रतिष्ठा का अधिकारी नहीं हो जाता और यदि उसे प्रतिष्ठित मान भी लिया जाए तो, यह उसके अपने कर्म पर निर्भर करता है कि वो व्यक

13

विपक्ष की राजनीति केवल "विरोध"।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ मित्रों आज का विपक्ष केवल एक मुद्दे पर जिवित है और वो है "विरोध"। विरोध यदि सकारात्मक है तो उसका प्रभाव राष्ट्र के जनमानस पर अवश्य पड़ता है और वो भी उसमें सम्मिलित होने का प्रयास करता है उदाहरण

14

पसमांदा मुसलमानो के लिए मसीहा बने " नमो" |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 जी हाँ मित्रों आज तक आपने मुसलमानो के केवल “शिया” या “सुन्नी” नामक दो बड़े भागो में विभक्त देखा होगा या फिर इन्हें “हनफि”, “अहमदीया”, “देवबन्दी”, “देहलवी”, ” बरेलवी”, “बहावी” और कई प्रकार की जमातो में

15

ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 जी हाँ मित्रों आज अंग्रेजों और अंग्रेजों का पक्ष लेने वाले और भारत में रहने वाले उनके चाटुकारो के लिए निसंदेह दुःख भरा दिन है, परन्तु प्रत्येक सच्चे भारतीय के लिए आज का दिन गौरवमय आंनद से भरा उत्सव ज

16

श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी विरुद्ध ममता, नितीश, केजरी और राहुल|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों मैं आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ वर्ष २०२४ में होने वाले लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्वारो पर। ज़रा ध्यान दीजिये एक ओर है, आदरणीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी यदि हम ईनके

17

पहले काबिलियत पैदा करो फिर मैदान में आओ।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जो कर्मयोगी है वो कभी रिटायर नहीं होता है। जो कर्म में विश्वास रखता है वो अवकाश के बारे में नहीं सोचता। एक कर्मयोगी सदैव अपने कर्तव्यों के प्रती उत्साहित और जागरूक रहता है। आज हमारे देश को  लालू जी न

18

पाकिस्तानी पप्पू बिलावल भुट्टो का हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बयान|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों पाकिस्तानी पप्पू और  "बिल्लो  रानी "   के नाम से कुख्यात बिलावल भुट्टो ने एक बयान देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका ने बैन कर दिया था। “गुजरात का कसाई जिन्दा है” |  खैर पप्पू

19

"तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें विकसित भारत दूँगा"।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों आज हमारे देश में दो प्रकार का नेतृत्व है। एक है आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के रूप में जिनके पास २०२९ तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तथा २०४७ तक ए

20

हे प्रभु इतनी भयानक योजना।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

कांग्रेस पार्टी वर्ष २०१४ के पश्चात किस प्रकार अति भयावह रूप में सनातनियों के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहीं है, उसका एक और जीता जागता उदाहरण है उसका घोषणा पत्र जिसे वो न्याय पत्र कह रहीं है। सनातनियों को ल

21

BharOS भारत का अपना ओपरेटिंग सिस्टम|

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

रों आदरणीय  प्रधानमंत्री  श्री  नरेंद्र  दामोदरदास  मोदी  जी  के  नेतृत्व  में आत्मनिर्भर भारत कि दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए हमारे देश ने अपना एक ओपरेटिंग सिस्टम विकसित कर लिया है, जो अति

22

Central Bank digital currency @E-rupya सफलता का नया मुकाम|

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों UPI अर्थात Unified Payment Interface (जिसकेमाध्यम से मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया जाता है) कि अभूतपूर्व सफलता के पश्चा

23

" नमो" , भारत और विश्व की अर्थव्यवस्था |

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

हे मित्रों, ईश्वर की असीम अनुकम्पा है हम भारतीयों के ऊपर कि हमने सही समय पर सही निर्णय लिया और किसी के बहकावे में ना आकर हम अपने निर्णय पर अडिग रहे और  अपने  देश  की  बागडोर  श्री  नरेंद्र  दामोदरदास

24

चूँकि वो तानाशाह है।

27 अक्टूबर 2024
0
0
0

हाँ तुम लोग सही कह रहे हो वो तानाशाह है इसलिए :-   १:-तुम उसे खुलेआम "मौत का सौदागर, नीच, भ्रष्ट, चोर और ना जाने कैसे कैसे अपशब्दों से पुकारते हो और वो तुम्हें इसके लिए क्षमा कर  देता है और tumhare व

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए