shabd-logo

हत्या का षड्यंत्र २०२० में और उस पर अमल २०२२ में|

22 अक्टूबर 2024

1 बार देखा गया 1

साल २०२० में एक यूट्यूब चैनल पर खालिस्तानी आतंकवादियो ने एक एनिमेटेड वीडियो अपलोड किया था, जिसमें जो कुछ दिखाया गया था वो कुछ इसप्रकार है:- १:- प्रधानमंत्री जी अपने कार्यालयसे बाहर निकलते हैं अपनी SPG सुरक्षा के साथ और गाड़ी में बैठकर निर्धारित स्थान कि ओर बढ़ने लगतेहैं। २:- उधरआतंकियों को सुचना पहुंचती है और पुर्वनियोजित षड्यंत्र के अनुसार अपने अपने ट्रैक्टर लेकर निकल पड़ते हैं, उनका इरादा किसानों कि आड़ में प्रधामंत्री को निर्धारित स्थान रोककर उन्हें घेरकर खत्म करने का है। ३:- जैसे हि प्रधानमंत्री का काफिला एक ब्रिज पर पहुंचता है वंहा पहलेसे जमा हुए किसानों और उनके बीच में छुपे हुए आतंकियों के द्वारा उन्हें रोक लिया जाता है। ४:- ब्रिज पर प्रधानमंत्री जी कि कार बुरी तरिकेसे फस जाती है, वो ना तो आगे जा सकते हैं, ना पीछे, ना दाये और ना बाएं।उनकी कारके पास ३ SPG कमांडो दिखाए जाते हैं उस वीडियो में और फिर किसानों के भेष में छीपे आतंकी उन्हें घेरलेते हैं, किसी के हाथ में राड है तो किसी के हाथ में धारदारहथियार और फिर सब मिलकर……. 

मित्रों इस वीडियो कि एक एक बात परअमल किया गया है फिरोजपुर (पन्जाब) की घटना में और वो कैसे आइये देखते हैं। 

१:- प्रधानमंत्री जी को पहले हवाई मार्ग से जाना था परन्तु मौसम खराब होने के कारण हवाई मार्ग से जाना जोखिम भरा था अत: उन्होंने आकस्मिकरूट यानी सड़क मार्ग से जाने का निर्णय किया (विदितहो कि केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियो द्वारा पंजाब पुलिस को एक दिन पूर्व हि मौसम खराब होनेका अनुमान बताकर आकस्मिक और सुरक्षित मार्ग कि व्यवस्था करने का सलाह दिया गयाथा)। २:- सुरक्षाए जेंसियों ने पंजाब के डीजीपी (DGP) से बात की और सड़कमार्ग से निर्धारित स्थान पर जाने के निर्णय से अवगत कराया और सुरक्षित मार्ग कि माँगकी। फिर (DGP) डीजीपी ने कहा कि इस मार्ग पर सब ओके है निकल जाओ, मुद्दे किबात ये है कि DGP या उनके किसी नॉमिनी को प्रधानमंत्री के काफिले के साथ जाना पड़ता है, परन्तु DGP कि गाड़ी तो काफिले में थी परन्तु ना तो DGP उस गाड़ी में थे और नाहि उनका कोई नॉमिनी।  ३:-प्रधानमंत्री जी के काफिले को हरी झंडी दिखाने के बाद उनके मार्ग की खबर प्रदर्शनकारियों को दे दी जाती है। ४:- फिर उस २०२० के वीडियो में दिखाए गए दृश्य के अनुसार २०२२ में उस ब्रिज के ऊपर प्रधानमंत्रीजी के काफिले को रोक दियाजाता है, प्रदर्शनकारियों किभीड़ केद्वारा। ५:- उस २०२० के वीडियो में दिखाए गए दृश्य केअनुसार प्रधानमंत्री जी की गाड़ी चारों ओर से घिर जाती है, यंहा भी ना वो आगे जा सकते हैं और ना पीछे, ना तो दाये जा सकतेहैं और ना बाएं।  ६:-अब बस अंतिमदौर के दृश्य के अनुसार ब्रिज पर कुछ होना था, SPG के कमांडो प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा घेरे में लेकर अपने आग उगलने वाले हथियारों के साथ सतर्कता से किसी भी अनहोनी को रोकने के लिएअपनी मजबूत उंगलियों को हथियारों के ट्रिगर पर मजबूती से चिपका कर प्रतीक्षा करने लगते हैं। करीब २० मिनट के इस भयानक मंजर के पश्चात प्रधानमंत्री जी के आदेश पर त्वरितगति से अमल करते हुए, काफिले को किसी प्रकार वापस लौटा ले जाने में सफल होजाते हैं। 

(मित्रों यंहा पर मुझे महाराष्ट्र के पालघर में हुए दो संतो कि भयानक हत्या कि याद आ गई किस प्रकार पुलिसवालो ने उन संतो को जानवरो के हवाले कर दिया ताकि उनकी बोटी बोटी नोच कर उन्हें जिंदा खा जाए और हुआ भी वही।) 

अब ज़रा तत्कालीन हालात पर गौर कीजिए आप तत्क्षण ये पाएंगे कि प्रधानमंत्री जी को पुलपर रोक दिया गया था, जिसकाअर्थ हैकि उनकेपास दाएं या बाएं मुड़ने का कोई रास्ता नहीं था।जाहिर है, वह प्रदर्शनकारियोंके कारण आगे भी नहीं बढ़ सकते थे,वे वापस भी नहीं जा सकते थे क्योंकि पीछे का रास्ता अन्य वाहनों द्वारा अवरुद्ध है जिसका स्पष्ट तात्पर्य है कि वे इस तरह से जाम में फंसे हुए थे कि आतंकी हमला होने पर वे बच नहीं सकते थे। 

पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री जी के रूट को सुरक्षित नहीं किया।उन्होंने पहले से सड़कों की सफाईन हीं की प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री जी के वास्तविक मार्ग कि जानकारी मिल गई ताकि वे एक छोटी सूचना के साथ सड़क को अवरुद्ध कर सकें।जब प्रदर्शनकारियों ने पीएम के काफिले को रोका तो पंजाब पुलिस को तुरंत पीछे से आने वाले ट्रैफिक को रोकना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं किया। जब प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री जी के काफिले के करीब जाने लगे तो पंजाब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया।आमतौर पर प्रोटोकॉल के अनुसार, पंजाब के सीएम को भटिंडा में उनका स्वागत करने और फिरोजपुर तक उनके साथ जाने के लिए जाना चाहिए था।लेकिन उन्होंने नहीं जाने का फैसला किया।केवल एक मंत्री ने भटिंडा में पीएम का स्वागत किया और उन्हें वहीं छोड़ दिया। वह भी पीएमके साथ यात्रा नहीं कर रहे थे। यानी पंजाब कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता पीएम केसाथ फिरोजपुर नहीं गया। 

संक्षेप में, पीएम को अवरुद्ध करदिया गया, अलग-थलगकर दिया गया और लाठियों और तलवारों से प्रदर्शनकारियों का सामना करने के लिए छोड़ दिया गया। क्या प्लानथा…??? क्या पंजाब में मोदी को मारना था?यह विफल क्यों हुआ?ऐसे कई जिज्ञासाएं ह्रदय में उथल पुथल मचाए हुए हैं। 

क्या इसलिए कि सीडीएस बिपिन रावत की तरह ही उनके हेलीकॉप्टर को क्रैश करने की योजना थी, लेकिन खराब मौसम के कारण यह विफल हो गया? योजना बी के अनुसार सड़क पर ही उनकी हत्या करने की थी लेकिन हत्यारे समय पर वहां नहीं पहुंच पाए या फिरप्रधानमंत्री जी के काफिले ने यूटर्न बहुत जल्दी ले लिया और किस वजह से हत्यारेअपना काम नहीं कर पाए? हम सभी को ये यकीन है कि इस योजना में कुछ विफल रहा है इसलिए आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी जीवित हैं। 

-प्रेसीडेंटऔर प्राइममिनिस्टर की सुरक्षा ब्लूबुक के हिसाब से तय होती है ।ब्लू बुक में सारी सुरक्षा डिटेल और निर्देश होते हैं जो राज्य सरकार को करने होते हैं ।स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप…लोकल-टॉपएजेंसी औरपुलिस केअलावा किसीको भी मालूम नहीं पड़ सकता है कि प्रधानमंत्री का दस्ता कहां से निकलनेवाला है? लेकिन जानबूझकर प्रदर्शनकारियोंके बीच में प्रधानमंत्री जी के रूट का ब्यौरा लीक करवाया गया ! 

एक सेवानिवृत्त आईएएसअधिकारी श्रीसंजय दीक्षित द्वारा संचालित एक प्रसिद्ध यूट्यूबचैनल “जयपुर डायलॉग्स” ने देश के शीर्ष पांच लोगों की सुरक्षा को कैसे संभालाजाता हैऔर इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इसका विवरण दिया है? उन्होंने खुद एक शीर्ष आईएएस अधिकारी होने के नाते अपने करियर में इन आवश्यकताओं को संभाला है। 

श्री संजय दीक्षित बताते हैं कि:- 

1) यद्यपि कि प्रधानमंत्री जी की व्यक्तिगत सुरक्षा एसपीजी (SPG) द्वारा नियंत्रित की जाती है, फिर भी सड़क मार्ग पर सुरक्षा सम्बन्धित राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती है। 

2) केंद्रीयगृह मंत्रालय यात्रा सुरक्षा विवरणको अंतिमरूप देने के लिए राज्य सरकार के साथ काफी पहले से काम करता है।यंहा भी एक हफ्ते पहले से सभी सुरक्षा एजेंसियां राज सरकार और उसकी पुलिस के संपर्क में अनवरत थी। 

3)योजनामें मुख्य योजना, बैकअप योजना ए, बी औरसी शामिल हैं। इन सभी योजनाओं को राज्य के गृहविभाग और आईजीपी के साथ अंतिम रूप दिया जाता है।अंतिम समय में कुछ भी तय नहीं होता है। लेकिन वैकल्पिक यात्रा मार्गों (बैकअपप्लान ए,बी, सी) को गुप्त रखा जाता है। केवल शीर्ष 2-3 राज्य के अधिकारी ही सारी योजनाओं को जानते हैं। 

4) इस मामले में, सभी जानते थे, पीएम बठिंडा से फिरोजपुर के लिए हेलीकॉप्टर लेने जा रहेथे। इसमें कोई रहस्य नहीं था।लेकिन आखिरी वक्त में खराब मौसम के चलते पीएम ने हेलिकॉप्टर से यात्रा नहीं करने का फैसला किया और रोडट्रिप करने का फैसला किया। 

5) पंजाब सरकार के लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी।बैकअप योजनाओं ए, बी या सी को अंतिम रूप देने के दौरान पहले ही इस परचर्चा की गई होगी।एकमात्र अज्ञात कारक यह था कि प्रधानमंत्री जी ए, बी या सी में से कौन से मार्ग प्रस्थान करेंगे परन्तु राज्यसरकार का ये प्रथम दायित्व बनता है कि वो तीनो मार्ग को साफ रखे। 

6) जब पीएम ने रोड ट्रिप करने का फैसला किया,तो इसकी सूचना पंजाब पुलिस के आईजीपी को दी गई।उन्होंने लेने के लिए सबसे अच्छे मार्ग का आकलन किया होगा और तदनुसार पीएम सुरक्षा की सलाह दी होगी। यही वजह है कि पीएम को भटिंडा एयरपोर्ट से सड़क यात्रा शुरू करने में 20 मिनट का समयलगा। 

7) मार्ग चुनने के इस निर्णय को अंतिम क्षण तक गुप्त रखा जाता है और जब भी यह निर्णय लिया जाता है, तो इसे केवल कुछ लोगों को ही सूचित किया जाता है, वह भी जानने की आवश्यकता के आधार पर। इसलिए इसे बहुत ही गुप्त रख्खा जाता है।यह मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार प्रक्रियाहै, जिसे ब्लू बुक भी कहा जाता है। 

अब प्रश्न ये है कि यदि चुने हुए मार्ग को गुप्त रखा गया तो आंदोलनकारी उस मार्ग पर कैसे पहुंचे? यानी पंजाब पुलिस से टॉप सीक्रेट जानकारियां लीक हुई हैं।लीक का पता लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है क्योंकि केवल कुछ शीर्ष पुलिस अधिकारी ही मार्ग जानते थे। मुझे यकीन है कि केंद्र सरकार इसका पता लगा लेगी। लेकिन बात यह है कि पंजाब पुलिस की ओरसे सुरक्षामें सेंध लगना तय है। 

एक और बिंदु यंहा उल्लेखनीय है कि जब पुल पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पीएम केकाफिले को रोका गया, उसके तुरंत बाद, आने वाले वाहनों द्वारा उनकी वापसी का मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। यानीउ नके पास यू टर्न लेने और वापस जाने का कोई रास्ता नहीं था। यह सुरक्षा में बहुत गंभीर चूकहै। राज्य पुलिस को इस मार्ग पर यातायात को इस तरह से नियंत्रित करना चाहिए था कि कोई भी वाहन पीएम के काफिले के चंद किलोमीटर के दायरे में न पहुंच सके। 

अब दोस्तों यंहा पर महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि जिस मोदीजी ने कांग्रेस के शाशनकाल में आतंकवादियों के द्वारा ललकारने पर अपनी जान हथेली पर रखकर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा दिया था और जिस मोदी से सीधी टक्कर अमेरिका,चीन व अन्य वैश्विकस्तर के ताकतवर नेता भी नहीं ले रहेऔर जो कभी किसी से डरता भी नहीं है, फिर वो मोदीजी उस ब्रिज से चुपचाप वापस क्यों लौट गया.?… 

तो मित्रों २०२० के वीडियो का परिदृश्य ऊपर लिखें गए तथ्यों से दर्शाते वक़्त मैंने बताया था कि किसानों किआड़ में वो दुर्दांत आतंकी भी उस भीड़ में शामिल थे, जिन्होंने हमारे प्रधानमंत्री जी को मारने कि पूरी योजना बना रखी थी, परन्तु हमारे प्रधानमंत्री जी ने ब्रिज से चुपचाप वापस होकर खालिस्तानी आतंकियों के द्वारा हिन्दुओ और सिक्खों के मध्य दंगे करवाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।मित्रों भूलो मत तीन कृषि विधेयकों के विरोध के नाम पर पहले भी हिन्दुओ और सिक्खों के मध्य दंगे करवाने कि योजना बनायीं गई थी,परन्तु उसके विफल हो जाने के कारण, वो गद्दार इन हालात का फायदा उठा सकते थे,आप सोच रहे है कैसे , आइये आपको समझातेहैं:- 

तथाकथित किसानों की भीड़ इतनी नजदीक आ गई थी किप्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में लगी SPG ने एक्शन लेने की तैयारी कर दी थी।अर्थात जो हथियार सीने पर लटके हुए हम देखते हैं वो उन जाबाज कमांडो के हाथो में उनकी उंगलीयो के इशारो कि प्रतीक्षा में मुस्तैदी से तने हुए थे। SPG कमांडो जो कि एक सेंकड में ही दुश्मन को सटीक निशाने से ढ़ेरकर सकते हैं जिनके पास हजारों गोलियां व अन्य असलहा हरसमय गाड़ी में लैस रहता है और जीनका एक ही लक्ष्य होता है कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा होनी हि चाहिए भले ही इसके लिए किसी भी हद तक जाना पड़े। 

नजदीक आते गद्दारों की भीड़ ने SPG कमांडो को हथियार चलाने की अनुमति लेने के लिए विवश कर ही दिया था कि एकाएक अपनी गाड़ी में शांतचित्त गम्भीरमुद्रा में बैठे राजनीतिक सन्यासी ने कुछ तर्क देकर गद्दारों द्वारा इक्क्ठा की गई अपनी सैकड़ों प्रजा (सिक्खों) की जान बचाने के लिए एक अचंभित करने वाला निर्णय ले लिया और जिस SPG दस्ते के स्वचालित अत्याधुनिक हथियारों की मैगजीनों में भरी हजारों गोलियां सिर्फ ट्रिगर दबनेका ही इंतजार कर रही थी, एकाएक उस SPG दस्ते को काफ़िला वापस मोड़ने की तैयारी का आदेश दे दिया। अत: पल भर बाद हि सैकड़ों, हजारों लोगों की जान लेने पर विवश हो जाने वाले SPG कमांडो एकाएक त्वरित कार्यवाही करते हुए एक एक वाहनको पुनःवापसी केलिए मूव करवाने लग गए और इस प्रकार एक दूरदर्शी महाननायक ने अपनी प्रजाके लिए राजधर्म का पालन करने का निर्णय लिया अपनी खामोशी से सैकड़ों सवालों का मौन प्रत्युत्तर देते हुए स्वयं को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ नेता सिद्ध कर दिया…. 

विदेशी गुप्त दौरे पर गए बहरूपिये व उसकी विधर्मीबहन तथा विदेशी मूल की माता ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि हिंदुओं की धरती प अब विदेशी गद्दारों के षड्यंत्र असफल हो जायेंगे……क्योंकि सनातन संस्कृति के धर्मोपदेशानुसार राजधर्मनिभाने वाले नेता को हिन्दूओ ने शीर्ष सता पर बिठाया है…..तो मित्रों इस प्रकार हम देखते हैं कि हमारे देश में पल रहे आस्तीनके सांप (जिसमें एक खुद को पाकिस्तानी भिखारीऔर षड्यंत्रकारी इमरान खान का छोटा भाई मानता है और दूसरा जो क्रीप्टो क्रिस्टियनहै) ने खालिस्तानी आतंकियों से मिलकर २०२०में बनाए और एनिमेटेड वीडियोके द्वारा दर्शाये गए षड्यंत्र को किस प्रकार असली जामा पहनाने कि कोशिश कि।

 खैरे मित्रों ये नीच , कपटी और घृणित लोग चाहे जितना भी जोर लगा लें , देश की जनता जनार्दन का आशीर्वाद हमारे प्रधानमंत्री जी पर है और अत:    ये लोग   उनका कुछ नहीं बिगाड़ पायंगे |                              

24
रचनाएँ
वो नहीं तो कौन ?
0.0
मित्रों ये किताब उस व्यक्ति विशेष को समर्पित है जिसके सद्चरित्र, अनुशाशन, ईमानदारी, शांतिप्रियता, कर्मठता और अपने राष्ट्र और राष्ट्जनो के प्रति अथाह प्रेम और समर्पण का कायल सम्पूर्ण विश्व है | आप में से बहुत लोग मेरे विचार से असहमत हो सकते हैं परन्तु वर्तमान में भारत की स्थिति और विश्व के अन्य देशों की स्थिति का तुलनात्मक विशेलषण करने के पश्चात आपकी असहमति कुछ सिमा तक सहमति में परिवर्तित हो सकती है | हमारे शास्त्रों केअनुसार "विदेशेषु धनं विद्या व्यसनेषु धनं मति:। परलोके धनं धर्म: शीलं सर्वत्र वै धनम्॥" अर्थात विदेश में विद्या धन है, संकट में बुद्धि धन है, परलोक में धर्म धन है और शील(अच्छा चरित्र ) सर्वत्र ही धन है! इसी को चरितार्थ करता वो महापुरुष विश्व का सबसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बन कर उभर चूका है| वृतं यत्नेन संरक्षेद वित्तमेति च याति च | अक्षीणो वित्ततः क्षीणो वृत्ततस्तु हतो हतः!" अर्थात चरित्र की यत्नपूर्वक रक्षा करनी चाहिए। धन तो आता-जाता रहता है। धन के नष्ट होने पर भी चरित्र सुरक्षित रहता है, लेकिन चरित्र नष्ट होने पर सबकुछ नष्ट हो जाता है। और उस महापुरुष के पावन जीवन से इसी तथ्य की शिक्षा मिलती है | वो महा व्यक्तित्व जानता है कि "येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः । ते मृत्युलोके भुवि भारभूता, मनुष्यरूपेण मृगाश्चरन्ति! अत: वोअपने ज्ञान के प्रकाश से विश्व को रोशन करता है और अपना सर्वस्य दान कर देता है | वो एक तपस्वी का जीवन जीता है और कर्म को अपने जीवन का आधार बना के ही जीता है | वो यह भी जानता है कि "मानं हित्वा प्रियो भवति। क्रोधं हित्वा न सोचति।।कामं हित्वा अर्थवान् भवति। लोभं हित्वा सुखी भवेत्।।" इसीलिए हर प्रकार के अहंकार को त्याग कर सबका प्रिय बन चूका है| उसने क्रोध, कामेच्छा तथा लोभ को त्याग कर स्वयं को सुखी बना लिया है और सबको प्रेरित कर रहा है। "यथा चित्तं तथा वाचो यथा वाचस्तथा क्रियाः ! चित्ते वाचि क्रियायांच साधुनामेक्रूपता !!" वो अच्छा है इसलिए उसके ह्रदय में जो है उसे ही वो प्रकट करता है, वो जो कहता है वही करता है , उसके मन, वचन और कर्म में समानता होती है | और जब ऐसे व्यक्ति का विरोध कोई करता है तो मैं उससे केवल एक प्रश्न पूछता हूँ कि "वो नहीं तो कौन ?"
1

आखिर उस “चायवाले” के व्यक्तित्व में ऐसा क्या विशेष है?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

वर्ष 2014 से विपक्ष में बैठे बेरोजगारी का मातम मनाने वाले छदमधर्म-निरपेछतावादीयों और छदमउदारवादीयों के मस्तिष्क मेंअक्सर ही ये जिज्ञासा कौतूहल के साथ उत्पन्न होती है कि“आखिर उस “चायवाले” के व्यक्तित्व

2

आखिर विपक्षि नेता हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी से चीढते क्योँ हैं?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों अब ये तथ्य किसी से छिपा नहीं है , कि आज विश्व के ही नहीं अपितु भारत की विपक्षी राजनितिक पार्टियों के नेता पूर्णतया "मोदी विरोध " की राजनीति में डूब चुके हैं | मोदी विरोध में ये कभी भी कि

3

श्री एस जयशंकर जैसा सपूत और श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा जौहरी|

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ दोस्तों विदेशो में हमारे देश के मुख अभिव्यक्ति बने श्री एस जयशंकर जी कि राजनितिक वाक्पटुता और स्पष्टवादिता के सभी मूरीद हो चुकेहैं, धन्य हैं हमारे पारखी प्रधानमंत्री जिन्होंने इस हिरे को परखा औ

4

क्या मोदी विरोधी मोदीफोबिया रूपी एक रहस्यमय मानसिक बीमारी से त्रस्त है?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों उसमहामानव के विरुद्ध दुर्भावना की अभिव्यक्ति उस वर्ष से हि शुरूहो गई थी जब वो प्रथम बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद से सुशोभित हुआ। यद्यपि उसने गोधरा के दंगों और फसादों से किसी शुरवीर कि भांति ल

5

हत्या का षड्यंत्र २०२० में और उस पर अमल २०२२ में|

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

साल २०२० में एक यूट्यूब चैनल पर खालिस्तानी आतंकवादियो ने एक एनिमेटेड वीडियो अपलोड किया था, जिसमें जो कुछ दिखाया गया था वो कुछ इसप्रकार है:- १:- प्रधानमंत्री जी अपने कार्यालयसे बाहर निकलते हैं अपनी SPG

6

वो पीढियों से चली आ रही मांगे पूरी कर रहे, हमें उनका साथ नहीं छोड़ना|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मैं बहुत  पीछे नहीं जाना चाहता, बस तथाकथित स्वतन्त्रता वाले वर्ष से २०१४ तक कि अवधी (जिसमें स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी और स्व श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी के कार्यकाल को छोड़कर) हिंदुस्तान का सना

7

Deep Fake Video, Tool Kit और कांग्रेस।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों कांग्रेस लोकतंत्र के महा पर्व  वर्ष २०२४ के लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र की दृष्टि से नहीं अपितु एक भयानक युद्ध की दृष्टि से देख रही है और उसी दृष्टि से भाग भी ले रही है। काग्रेस अपने अस्तित्व की

8

राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी क्यों जरूरी है?

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 देख लो जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने आक्रमण कर कब्जा करना शुरू किया तो वंहा कि जनता के साथ साथ सेना ने भी बुजदिलो कि तरह आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास पेट्रोल, डीजल कि कमी नहीं थी, सारी दुनिया से मदद भ

9

हमारा संविधान खतरे में है, हमें संविधान को बचाना है|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों जैसा की आप और हम वर्ष २०१४ से लगातार अपने देश में एक शोर सुन रहे हैं, खासकर विपक्ष का हर नेता और उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता चीख चीख कर जनता को बता रहा है कि “हमारा संविधान खतरे में है, हमें

10

भारत कि सशक्त और धाकड़ विदेश नीति।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों आज से कुछ वर्ष पूर्व गीतकार और कवी प्रसून जोशी के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए   हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी ने कहा था कि “भारत ना आँखे उठा के बात करता है और ना आँखे

11

आपदा सदैव एक अवसर के साथ आती है|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ,  मित्रों जब पूरे विश्व में कोरोना काल का भयानक दौर चल रहा था, सर्वत्र त्राहि माम त्राहि माम की असहनीय दशा अपने चरम पर थी, तब हमारे प्रधानमंत्री (श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी) ने देशवासियो का

12

भयानक षड्यंत्र, भ्रष्टाचार और नफरत का धंधा , गोधरा |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों ये सत्य है कि प्रतिष्ठित परिवार में जन्म ले लेने से ही कोई व्यक्ति उस प्रतिष्ठा का अधिकारी नहीं हो जाता और यदि उसे प्रतिष्ठित मान भी लिया जाए तो, यह उसके अपने कर्म पर निर्भर करता है कि वो व्यक

13

विपक्ष की राजनीति केवल "विरोध"।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ मित्रों आज का विपक्ष केवल एक मुद्दे पर जिवित है और वो है "विरोध"। विरोध यदि सकारात्मक है तो उसका प्रभाव राष्ट्र के जनमानस पर अवश्य पड़ता है और वो भी उसमें सम्मिलित होने का प्रयास करता है उदाहरण

14

पसमांदा मुसलमानो के लिए मसीहा बने " नमो" |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 जी हाँ मित्रों आज तक आपने मुसलमानो के केवल “शिया” या “सुन्नी” नामक दो बड़े भागो में विभक्त देखा होगा या फिर इन्हें “हनफि”, “अहमदीया”, “देवबन्दी”, “देहलवी”, ” बरेलवी”, “बहावी” और कई प्रकार की जमातो में

15

ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 जी हाँ मित्रों आज अंग्रेजों और अंग्रेजों का पक्ष लेने वाले और भारत में रहने वाले उनके चाटुकारो के लिए निसंदेह दुःख भरा दिन है, परन्तु प्रत्येक सच्चे भारतीय के लिए आज का दिन गौरवमय आंनद से भरा उत्सव ज

16

श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी विरुद्ध ममता, नितीश, केजरी और राहुल|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों मैं आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ वर्ष २०२४ में होने वाले लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्वारो पर। ज़रा ध्यान दीजिये एक ओर है, आदरणीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी यदि हम ईनके

17

पहले काबिलियत पैदा करो फिर मैदान में आओ।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जो कर्मयोगी है वो कभी रिटायर नहीं होता है। जो कर्म में विश्वास रखता है वो अवकाश के बारे में नहीं सोचता। एक कर्मयोगी सदैव अपने कर्तव्यों के प्रती उत्साहित और जागरूक रहता है। आज हमारे देश को  लालू जी न

18

पाकिस्तानी पप्पू बिलावल भुट्टो का हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बयान|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों पाकिस्तानी पप्पू और  "बिल्लो  रानी "   के नाम से कुख्यात बिलावल भुट्टो ने एक बयान देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका ने बैन कर दिया था। “गुजरात का कसाई जिन्दा है” |  खैर पप्पू

19

"तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें विकसित भारत दूँगा"।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों आज हमारे देश में दो प्रकार का नेतृत्व है। एक है आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के रूप में जिनके पास २०२९ तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तथा २०४७ तक ए

20

हे प्रभु इतनी भयानक योजना।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

कांग्रेस पार्टी वर्ष २०१४ के पश्चात किस प्रकार अति भयावह रूप में सनातनियों के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहीं है, उसका एक और जीता जागता उदाहरण है उसका घोषणा पत्र जिसे वो न्याय पत्र कह रहीं है। सनातनियों को ल

21

BharOS भारत का अपना ओपरेटिंग सिस्टम|

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

रों आदरणीय  प्रधानमंत्री  श्री  नरेंद्र  दामोदरदास  मोदी  जी  के  नेतृत्व  में आत्मनिर्भर भारत कि दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए हमारे देश ने अपना एक ओपरेटिंग सिस्टम विकसित कर लिया है, जो अति

22

Central Bank digital currency @E-rupya सफलता का नया मुकाम|

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों UPI अर्थात Unified Payment Interface (जिसकेमाध्यम से मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया जाता है) कि अभूतपूर्व सफलता के पश्चा

23

" नमो" , भारत और विश्व की अर्थव्यवस्था |

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

हे मित्रों, ईश्वर की असीम अनुकम्पा है हम भारतीयों के ऊपर कि हमने सही समय पर सही निर्णय लिया और किसी के बहकावे में ना आकर हम अपने निर्णय पर अडिग रहे और  अपने  देश  की  बागडोर  श्री  नरेंद्र  दामोदरदास

24

चूँकि वो तानाशाह है।

27 अक्टूबर 2024
0
0
0

हाँ तुम लोग सही कह रहे हो वो तानाशाह है इसलिए :-   १:-तुम उसे खुलेआम "मौत का सौदागर, नीच, भ्रष्ट, चोर और ना जाने कैसे कैसे अपशब्दों से पुकारते हो और वो तुम्हें इसके लिए क्षमा कर  देता है और tumhare व

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए