shabd-logo

चूँकि वो तानाशाह है।

27 अक्टूबर 2024

1 बार देखा गया 1

हाँ तुम लोग सही कह रहे हो वो तानाशाह है इसलिए :-  

१:-तुम उसे खुलेआम "मौत का सौदागर, नीच, भ्रष्ट, चोर और ना जाने कैसे कैसे अपशब्दों से पुकारते हो और वो तुम्हें इसके लिए क्षमा कर  देता है और tumhare विरुद्ध कुछ नहीं करता;

२:- तुम सरेआम उसकी बोटी बोटी करने की धमकि देते हो पर वो तुम्हें क्षमा कर देता है;

३:- तुम सरेआम उसकी धार्मिक भावनाओं को पैरों तले रौंदा करते हो पर वह कुछ नहीं कहता और करता है;

४:- तुम CAA के विरोध के नाम पर "शाहीन बाग" के आंदोलन की आड़ में कई महीनों तक सम्पूर्ण दिल्ली को बंधक बना लेते हो पर वो तुम्हारे विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही नहीं करता;

५:- तुमने इस आंदोलन को दिल्ली के विनाशकारी दंगे में बदल दिया परंतु उसने कानून को अपना कार्य करने दिया,स्वयं कोई हस्तक्षेप नहीं किया;

६:- तुम किसान आंदोलन की आड़ में लगभग दो वर्षों तक दिल्ली को बंधक बना के रखे पर वो शांत रहा। तुमने १५ अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर अपनी गन्दगी फैलायी और पूरे दिल्ली को जलाने का पूरा प्रयास किया  पर वो फिर भी शांत रहा;

७:- अपने अराध्य के मंदिर का निर्माण अध्यादेश लाकर कर सकता था, परंतु उसने लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ही मन्दिर का निर्माण करवाया;

८:- कश्मीर से अनुच्छेद ३७० और ३५- अ हटाना हो या किसी अन्य प्रकार के नियम और अधिनियम बनाने हो, उसने सदैव संविधान के परिधी में रहकर कार्य किया और नियमों और प्रावधानों का पालन किया;

९:- उसने तीन तलाक जैसे कलंक को मिटाया और मुस्लिम महिला को अकेले हज करने का हक दिलवाया;

१०:- उसने जो १० करोड़ se अधिक शौचालय बनवाये उसमें तुम्हें भी तो लाभ मिला;

११:- उसने जो करोड़ो घरों में निशुल्क गैस और गैस सिलेंडर दिलवाया उसमें तुम्हारा भी तो घर होगा;

१२:- वो पिछले ५-६ वर्षों से करोड़ो किसानों के खातों में प्रतिवर्ष ₹६०००/_ दे रहा है, इसका लाभ तुम्हें भी तो मिल रहा होगा;

१३:- वो पिछले ५-६ वर्षों से करीब ८४ करोड़ परिवारों को अन्न प्रदान कर रहा है, इससे तुम्हें भी तो लाभ हो रहा होगा;

१४:- उसने लगभग ५० करोड़ लोगों के खाते बैंक में खुलवाए, तुम्हारा भी तो खुला होगा;

१५:- सब्सिडी वाला सिलेंडर तुम भी तो ले रहे होगे;

१६:- हर घर जल नीति से तुम्हारे घर में भी तो स्वच्छ जल आ रहा होगा;

१७:- ४•५ लाख किलोमीटर जो सड़कें बनवायी उस पर तुम भी तो चल रहे होगे;

१८:- जो ५० हजार किलोमीटर के नैशनल Highway बनवाये, उस पर तुम भी तो अपने वाहन के साथ भर्राटा चौकड़ी मार रहे होगे;

१९:- उसने जो करोड़ो मकानों का निर्माण करवाया, उसमें तुम्हें भी तो छत मिली होगी;

२०:- तुम कोरोना (COVID -19) काल में अपने घरों में बैठकर केवल ताने मार रहे थे, छाती पीट पीट कर और जल  पी पी कर कोस रहे थे,तब वो करोड़ो की जान बचाने के लिए दिन रात दौड़ रहा था;

२१:- उसने जो वैक्सीन बनवाई और करोड़ो लोगों को मुफ्त लगवाई, तो इसे मुफ्त में लगाने के लिए तुम भी तो आए होगे;

२२:- उसने पिछले १० वर्षों में कम से कम ३० AIMS  बनवाये, तुम भी तो उसका लाभ ले रहे होगे;

२४:- उसने तीन गुना से अधिक एयरपोर्ट बनवाये, तुम भी तो उड़ रहे होगे;

२५:- उसने विश्व का सबसे बड़ी बीमा योजना शुरू किया और  ५ लाख तक का चिकित्सा बीमा दिया, तुम्हें भी तो मिला होगा;

२६:- उसने केवल ₹१२ प्रती वर्ष में ₹२ लाख तक बीमा दिया, तुमने भी तो लिया होगा;

२७:- कन्या समृद्धि योजना का लाभ तुमने भी तो लिया होगा;

२८:- देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बना दिया;

२९:- UPI payment system देकर सम्पूर्ण देश में लेन देन को अति आसान बना दिया, तुम भी तो इसका उपयोग करते होगे;

३०:- आज अमेरीका, ब्रिटेन, फ्रांस ईरान, यूक्रेन, रसिया, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, ताईवान, इजराइल, फ़िलीस्तीन और सीरिया इत्यादि सभी युद्ध में उलझे हैं और सभी की आशा केवल और केवल वो ही है (जिसे तुम तानाशाह कह्ते हो) जो शांति ला सकता है;

अरे सुनो तुम जिसे तानाशाह कह्ते हो उसे रसिया, इजराइल और सऊदी अरबिया इत्यादि जैसे दुनिया के ७ से अधिक देशों ने अपने यहाँ के सर्वोच्च नागरिक के पुरस्कार से सम्मानित किया है। उसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने चैंपियंस ऑफ चैंपियन का पुरस्कार दिया है। आज सम्पूर्ण विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। भारत के नागरिकों का प्रधानमन्त्री पद के लिए सर्वाधिक पसन्दीदा नेता है और आज देश जो संविधान से चल रहा है ना ये उसी की देन है वरना हमने तो वो भी प्रधानमन्त्री देखें हैं जिन्होंने किशोर कुमार के गानों पर हर्मोनियम पर भी पाबन्दी लगा दी थी, कुछ ने तो आपातकाल लगाकर पूरे विपक्ष को महिनों जेल में डाल दिया था, सर्वोच्च न्यायालय के शाह बानो के केस मे दिए गए निर्णय को अध्यादेश लाकर पलट दिया था। एक ने तो यहाँ तक कह दिया कि "देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलामानों का है और जाते जाते कई सौ करोड़ की सम्पत्ति अवैधानिक तरीके से वक्फ बोर्ड को दे दी और to और एक सुप्रीम प्रधानमन्त्री  भी देखा है जो communal violence Bill लाकर हिन्दुओं को गुलाम बनाने की पूरी योजना ही बना चुकी थी और उसने नागालैंड, मेघालय, मणिपुर,असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों को ईसाई बाहुल्य बना दिया।

तो मेरे चौदहवीं के चांदो तनिक विचार करो ये लोकतंत्र और संविधान को बचाने की झूठी और मक्कारी भरी मुहिम चलाने वाले लोग जो तुम्हें क्या सीखा पढ़ा रहे हैं उसमे कितनी सच्चाई है।


 

24
रचनाएँ
वो नहीं तो कौन ?
0.0
मित्रों ये किताब उस व्यक्ति विशेष को समर्पित है जिसके सद्चरित्र, अनुशाशन, ईमानदारी, शांतिप्रियता, कर्मठता और अपने राष्ट्र और राष्ट्जनो के प्रति अथाह प्रेम और समर्पण का कायल सम्पूर्ण विश्व है | आप में से बहुत लोग मेरे विचार से असहमत हो सकते हैं परन्तु वर्तमान में भारत की स्थिति और विश्व के अन्य देशों की स्थिति का तुलनात्मक विशेलषण करने के पश्चात आपकी असहमति कुछ सिमा तक सहमति में परिवर्तित हो सकती है | हमारे शास्त्रों केअनुसार "विदेशेषु धनं विद्या व्यसनेषु धनं मति:। परलोके धनं धर्म: शीलं सर्वत्र वै धनम्॥" अर्थात विदेश में विद्या धन है, संकट में बुद्धि धन है, परलोक में धर्म धन है और शील(अच्छा चरित्र ) सर्वत्र ही धन है! इसी को चरितार्थ करता वो महापुरुष विश्व का सबसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बन कर उभर चूका है| वृतं यत्नेन संरक्षेद वित्तमेति च याति च | अक्षीणो वित्ततः क्षीणो वृत्ततस्तु हतो हतः!" अर्थात चरित्र की यत्नपूर्वक रक्षा करनी चाहिए। धन तो आता-जाता रहता है। धन के नष्ट होने पर भी चरित्र सुरक्षित रहता है, लेकिन चरित्र नष्ट होने पर सबकुछ नष्ट हो जाता है। और उस महापुरुष के पावन जीवन से इसी तथ्य की शिक्षा मिलती है | वो महा व्यक्तित्व जानता है कि "येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः । ते मृत्युलोके भुवि भारभूता, मनुष्यरूपेण मृगाश्चरन्ति! अत: वोअपने ज्ञान के प्रकाश से विश्व को रोशन करता है और अपना सर्वस्य दान कर देता है | वो एक तपस्वी का जीवन जीता है और कर्म को अपने जीवन का आधार बना के ही जीता है | वो यह भी जानता है कि "मानं हित्वा प्रियो भवति। क्रोधं हित्वा न सोचति।।कामं हित्वा अर्थवान् भवति। लोभं हित्वा सुखी भवेत्।।" इसीलिए हर प्रकार के अहंकार को त्याग कर सबका प्रिय बन चूका है| उसने क्रोध, कामेच्छा तथा लोभ को त्याग कर स्वयं को सुखी बना लिया है और सबको प्रेरित कर रहा है। "यथा चित्तं तथा वाचो यथा वाचस्तथा क्रियाः ! चित्ते वाचि क्रियायांच साधुनामेक्रूपता !!" वो अच्छा है इसलिए उसके ह्रदय में जो है उसे ही वो प्रकट करता है, वो जो कहता है वही करता है , उसके मन, वचन और कर्म में समानता होती है | और जब ऐसे व्यक्ति का विरोध कोई करता है तो मैं उससे केवल एक प्रश्न पूछता हूँ कि "वो नहीं तो कौन ?"
1

आखिर उस “चायवाले” के व्यक्तित्व में ऐसा क्या विशेष है?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

वर्ष 2014 से विपक्ष में बैठे बेरोजगारी का मातम मनाने वाले छदमधर्म-निरपेछतावादीयों और छदमउदारवादीयों के मस्तिष्क मेंअक्सर ही ये जिज्ञासा कौतूहल के साथ उत्पन्न होती है कि“आखिर उस “चायवाले” के व्यक्तित्व

2

आखिर विपक्षि नेता हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी से चीढते क्योँ हैं?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों अब ये तथ्य किसी से छिपा नहीं है , कि आज विश्व के ही नहीं अपितु भारत की विपक्षी राजनितिक पार्टियों के नेता पूर्णतया "मोदी विरोध " की राजनीति में डूब चुके हैं | मोदी विरोध में ये कभी भी कि

3

श्री एस जयशंकर जैसा सपूत और श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा जौहरी|

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ दोस्तों विदेशो में हमारे देश के मुख अभिव्यक्ति बने श्री एस जयशंकर जी कि राजनितिक वाक्पटुता और स्पष्टवादिता के सभी मूरीद हो चुकेहैं, धन्य हैं हमारे पारखी प्रधानमंत्री जिन्होंने इस हिरे को परखा औ

4

क्या मोदी विरोधी मोदीफोबिया रूपी एक रहस्यमय मानसिक बीमारी से त्रस्त है?

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों उसमहामानव के विरुद्ध दुर्भावना की अभिव्यक्ति उस वर्ष से हि शुरूहो गई थी जब वो प्रथम बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद से सुशोभित हुआ। यद्यपि उसने गोधरा के दंगों और फसादों से किसी शुरवीर कि भांति ल

5

हत्या का षड्यंत्र २०२० में और उस पर अमल २०२२ में|

22 अक्टूबर 2024
0
0
0

साल २०२० में एक यूट्यूब चैनल पर खालिस्तानी आतंकवादियो ने एक एनिमेटेड वीडियो अपलोड किया था, जिसमें जो कुछ दिखाया गया था वो कुछ इसप्रकार है:- १:- प्रधानमंत्री जी अपने कार्यालयसे बाहर निकलते हैं अपनी SPG

6

वो पीढियों से चली आ रही मांगे पूरी कर रहे, हमें उनका साथ नहीं छोड़ना|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मैं बहुत  पीछे नहीं जाना चाहता, बस तथाकथित स्वतन्त्रता वाले वर्ष से २०१४ तक कि अवधी (जिसमें स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी और स्व श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी के कार्यकाल को छोड़कर) हिंदुस्तान का सना

7

Deep Fake Video, Tool Kit और कांग्रेस।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों कांग्रेस लोकतंत्र के महा पर्व  वर्ष २०२४ के लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र की दृष्टि से नहीं अपितु एक भयानक युद्ध की दृष्टि से देख रही है और उसी दृष्टि से भाग भी ले रही है। काग्रेस अपने अस्तित्व की

8

राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी क्यों जरूरी है?

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 देख लो जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने आक्रमण कर कब्जा करना शुरू किया तो वंहा कि जनता के साथ साथ सेना ने भी बुजदिलो कि तरह आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास पेट्रोल, डीजल कि कमी नहीं थी, सारी दुनिया से मदद भ

9

हमारा संविधान खतरे में है, हमें संविधान को बचाना है|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों जैसा की आप और हम वर्ष २०१४ से लगातार अपने देश में एक शोर सुन रहे हैं, खासकर विपक्ष का हर नेता और उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता चीख चीख कर जनता को बता रहा है कि “हमारा संविधान खतरे में है, हमें

10

भारत कि सशक्त और धाकड़ विदेश नीति।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों आज से कुछ वर्ष पूर्व गीतकार और कवी प्रसून जोशी के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए   हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी ने कहा था कि “भारत ना आँखे उठा के बात करता है और ना आँखे

11

आपदा सदैव एक अवसर के साथ आती है|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ,  मित्रों जब पूरे विश्व में कोरोना काल का भयानक दौर चल रहा था, सर्वत्र त्राहि माम त्राहि माम की असहनीय दशा अपने चरम पर थी, तब हमारे प्रधानमंत्री (श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी) ने देशवासियो का

12

भयानक षड्यंत्र, भ्रष्टाचार और नफरत का धंधा , गोधरा |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों ये सत्य है कि प्रतिष्ठित परिवार में जन्म ले लेने से ही कोई व्यक्ति उस प्रतिष्ठा का अधिकारी नहीं हो जाता और यदि उसे प्रतिष्ठित मान भी लिया जाए तो, यह उसके अपने कर्म पर निर्भर करता है कि वो व्यक

13

विपक्ष की राजनीति केवल "विरोध"।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जी हाँ मित्रों आज का विपक्ष केवल एक मुद्दे पर जिवित है और वो है "विरोध"। विरोध यदि सकारात्मक है तो उसका प्रभाव राष्ट्र के जनमानस पर अवश्य पड़ता है और वो भी उसमें सम्मिलित होने का प्रयास करता है उदाहरण

14

पसमांदा मुसलमानो के लिए मसीहा बने " नमो" |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 जी हाँ मित्रों आज तक आपने मुसलमानो के केवल “शिया” या “सुन्नी” नामक दो बड़े भागो में विभक्त देखा होगा या फिर इन्हें “हनफि”, “अहमदीया”, “देवबन्दी”, “देहलवी”, ” बरेलवी”, “बहावी” और कई प्रकार की जमातो में

15

ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत |

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 जी हाँ मित्रों आज अंग्रेजों और अंग्रेजों का पक्ष लेने वाले और भारत में रहने वाले उनके चाटुकारो के लिए निसंदेह दुःख भरा दिन है, परन्तु प्रत्येक सच्चे भारतीय के लिए आज का दिन गौरवमय आंनद से भरा उत्सव ज

16

श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी विरुद्ध ममता, नितीश, केजरी और राहुल|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों मैं आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ वर्ष २०२४ में होने वाले लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्वारो पर। ज़रा ध्यान दीजिये एक ओर है, आदरणीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी यदि हम ईनके

17

पहले काबिलियत पैदा करो फिर मैदान में आओ।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

जो कर्मयोगी है वो कभी रिटायर नहीं होता है। जो कर्म में विश्वास रखता है वो अवकाश के बारे में नहीं सोचता। एक कर्मयोगी सदैव अपने कर्तव्यों के प्रती उत्साहित और जागरूक रहता है। आज हमारे देश को  लालू जी न

18

पाकिस्तानी पप्पू बिलावल भुट्टो का हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बयान|

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों पाकिस्तानी पप्पू और  "बिल्लो  रानी "   के नाम से कुख्यात बिलावल भुट्टो ने एक बयान देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका ने बैन कर दिया था। “गुजरात का कसाई जिन्दा है” |  खैर पप्पू

19

"तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें विकसित भारत दूँगा"।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

मित्रों आज हमारे देश में दो प्रकार का नेतृत्व है। एक है आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के रूप में जिनके पास २०२९ तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तथा २०४७ तक ए

20

हे प्रभु इतनी भयानक योजना।

23 अक्टूबर 2024
0
0
0

कांग्रेस पार्टी वर्ष २०१४ के पश्चात किस प्रकार अति भयावह रूप में सनातनियों के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहीं है, उसका एक और जीता जागता उदाहरण है उसका घोषणा पत्र जिसे वो न्याय पत्र कह रहीं है। सनातनियों को ल

21

BharOS भारत का अपना ओपरेटिंग सिस्टम|

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

रों आदरणीय  प्रधानमंत्री  श्री  नरेंद्र  दामोदरदास  मोदी  जी  के  नेतृत्व  में आत्मनिर्भर भारत कि दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए हमारे देश ने अपना एक ओपरेटिंग सिस्टम विकसित कर लिया है, जो अति

22

Central Bank digital currency @E-rupya सफलता का नया मुकाम|

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

 मित्रों UPI अर्थात Unified Payment Interface (जिसकेमाध्यम से मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया जाता है) कि अभूतपूर्व सफलता के पश्चा

23

" नमो" , भारत और विश्व की अर्थव्यवस्था |

24 अक्टूबर 2024
0
0
0

हे मित्रों, ईश्वर की असीम अनुकम्पा है हम भारतीयों के ऊपर कि हमने सही समय पर सही निर्णय लिया और किसी के बहकावे में ना आकर हम अपने निर्णय पर अडिग रहे और  अपने  देश  की  बागडोर  श्री  नरेंद्र  दामोदरदास

24

चूँकि वो तानाशाह है।

27 अक्टूबर 2024
0
0
0

हाँ तुम लोग सही कह रहे हो वो तानाशाह है इसलिए :-   १:-तुम उसे खुलेआम "मौत का सौदागर, नीच, भ्रष्ट, चोर और ना जाने कैसे कैसे अपशब्दों से पुकारते हो और वो तुम्हें इसके लिए क्षमा कर  देता है और tumhare व

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए