18/7/22
प्रिय डायरी,
आज मैंने हनुमान चालीसा पाठ लिखना शुरू किया है।
कुछ धर्म और आध्यात्म की ओर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की है।
धर्म पर पुस्तक लेखन में रुचि जागृत हो गई तो सोचा कि लिखा जाए।
हनुमान जी ऐसी सिंदूर चढ़ाने वाली बात याद आई। एक बार की बात है बात है हनुमान जी ने सीता माता से पूछा कि आप सिंदूर क्यों लगाती है तो उन्होंने जवाब दिया अपने स्वामी की लंबी उम्र के लिए की साथ सदा रहे।
दूसरे दिन सभा में उपस्थित सभी लोगों ने देखा कि हनुमान जी अपने पूरे शरीर में सिंदूर लगा कर आ गए। सभी हंस पड़े की हनुमान जी सिंदूर लगा कर आए तो उन्होंने जवाब दिया अपने प्रभु कृपा के लिए उनका साथ हमेशा रहे , उनकी दीर्घायु के लिए क्योंंकि सीता माता भी इसलिए मांग में सिंदूर लगाती है तो मैं पूरे शरीर में सिंदूर लगा कर आ गया। प्रभु राम खुशी से गद गद हो गए और हनुमान जी को गले लगा लिया।
तभी से मान्यता है कि हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाता है।
धन्यवाद
अनुपमा वर्मा ✍️✍️