27/7/22
प्रिय डायरी,
आज शब्द.इन में नव निर्माण शीर्षक पर कविता लिखी।
आज हमने डैश बोर्ड पर गौर किया। उसमें आपकी रचनाएं, मित्रों की रचनाएं और नवीन रचनाएं लिखीं आती हैं।
आपकी रचनाएं में स्वयं की रचनाएं लिखीं हुई आती हैं।
मित्रों की रचनाएं में जो मित्र गण अर्थात फॉलो करते हैं ।
नवीन रचनाएं में सभी की लेखक गण की लिखीं आती हैं।
हमने अनंत आकाश हिन्दी साहित्य में कविताओं के माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सम्मान पत्र प्राप्त किया।