दो माह की मेहनत के बाद आखिर पेड पुस्तक लेखन प्रतियोगिता की विजेता बनकर मेरी १० कहानियों का संग्रह पेपर बैक में प्रकाशित होने जा रहा है, तो मन में ख़ुशी है, एक उत्सुकता है। यह प्रतियोगिता यद्यपि सरल तो नहीं थी, क्योंकि इसमें पुस्तक खरीदना का सवाल था, लेकिन मैं शब्द.इन टीम के साथ ही उन सभी पाठकों का जिन्होंने मेरी पुस्तक को ऑनलाइन खरीदकर मुझे विजेता बनाने में अहम् भूमिका निभाई, उन सभी का मैं हृदय से आभारी हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरी इस पुस्तक को जो भी पाठकगण ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदेंगे, वे निराश नहीं होंगे, क्योंकि इसमें हमने विविध विषय लेकर कहानियाँ रचाई-बसाई हैं। संक्षेप में सभी कहानियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत है।
पहली कहानी 'शहर का मोहजाल' में आप देखेंगे कि कैसे गाँव का एक गरीब नौनिहाल शहर से लौटे अपने मित्र की शहरी चकाचौंध से प्रभावित होकर शहर का रुख तो कर देता है, लेकिन उसे शहर की हवा रास नहीं आती है और वह अपने गाँव वापस आकर सुकून महसूस करता है।
दूसरी कहानी ''मान-सम्मान पर बट्टा' में आप बेटी के कारण दुःखी एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की मनोदशा का चित्रण देखेंगे, जो आपको समाज की कसौटी पर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करेगा।
तीसरी कहानी 'लालच का बीज' में बुरे मित्रों के कारण कैसे एक भोला गरीब बच्चा उनकी बातों में आकर गांव की एक बुढ़िया के घर उसके पैसे हड़पने भेष बदलकर जाता है और फिर बुढ़िया की सूझ-बूझ से जब वह पकड़ा जाता है, तो वह चकमा देकर शहर भाग जाता है, जहाँ उसे अपनी भूल का पछतावा होता है।
चौथी कहानी 'शहर में मदारी-जंबूरे की जुगलबंदी' का शीर्षक पढ़कर ही आपको बहुत कुछ समझ आ गया होगा। इस व्यंग्यात्मक कहानी में आप हँसेंगे भी और अवसरवादी मुखौटों को भी देख पायेगें।
पांचवी कहानी 'सरकारी नौकरी का भ्रमजाल' में आप देखेंगे कि कैसे एक प्रायवेट नौकरी वाला सरकारी नौकरी करने वालों की सुख-सुविधाओं से प्रभावित होकर उसे पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार बैठा रहता है, लेकिन उसे नहीं मालूम होता है सबकी किस्मत एक जैसे कहाँ होती है?
छठवीं कहानी 'राजकुमार- तू अपने और मैं अपने घर का ' एक ऐसे सपेरे की कहानी है, जो सांप का खेल दिखाने पर लगे कानूनी प्रतिबंध के कारण काम-धंधा नहीं होने पर अपने पोते और उसके एक कुत्ते के पिल्ले को लेकर यह सोचकर शहर जाता है कि वह शहर जाकर खेल-तमाशा दिखाकर कुछ कमा-धमा लेगा, लेकिन उसे शहर में कैसे-कैसे लोग मिले, यह सब आप स्वयं देखकर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर होंगे।
सातवीं कहानी 'लड़ाकू मैनेजर साहब ' का शीर्षक देखकर ही आप स्वयं समझ गए होंगे कि यहाँ आपको एक ऐसा व्यक्ति मिलने वाला है, जिसका ऑफिस में एक दिन भी बिना लड़ें -झगडे खाना नहीं पचने वाला,अब ऐसे में ऑफिस में उनके मातहतों का क्या हाल होता होगा, इसे जानने के लिए आपको कहानी तक पहुंचने की जरुरत होगी।
आठवीं कहानी 'जैसे को तैसा' में आप तीन सौतेले भाइयों की कहानी पढ़ेंगे, जिसमें एक माँ के जने दो भाई अपने सौतेले भाई और उसकी माँ पर बहुत चालें चलकर जुल्म ढाते हैं, लेकिन अंत में वे अपनी चालों में कैसे फँस जाते हैं, इसके लिए आपको कहानी तक पहुंचना होगा।
नौवीं कहानी 'राजपाट का खेल' में आप एक राजा से उसका राजकाज हड़पने के लिए महामंत्री और मुख्यमंत्री की चालें देखेंगे, जहाँ आप आज के समय की सियासी चालें करीब से अनुभव कर सकेंगे।
अंत में दसवीं कहानी 'गरीबी में डाॅक्टरी ' मेरी मुख्य कहानी है, जिसे मैं इस संग्रह की रीढ़ की हड्डी समझती हूँ। इस कहानी को यदि मैं कहानी के स्थान पर 'संघर्ष गाथा' कहूँ तो अधिक न्याय संगत होगा। क्योंकि यह एक ऐसे फटेहाली में जीते गुदड़ी की लाल की संघर्ष की पराकाष्ठा है, जिसने अपने बचपन से देखते आये 'डॉक्टर बनने के सपने' को अपनी घोर विपन्नता, अधकचरी शिक्षा, रूढ़िवादी सोच, सामाजिक विडंबनाओं और तमाम सांसारिक बुराइयों को ताक में रखकर शासन-प्रशासन तंत्र के व्यूह रचना को भेद कर अपने कठोर परिश्रम, निरंतर अभ्यास, सहनशील प्रवृत्ति और सर्वथा विकट परिस्थितियों में अदम्य साहस व दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर साकार कर दिखाया, ऐसा लाखों में से कोई एक ही देखने को मिलेगा। इसलिए इस 27 वर्ष तक अकल्पनीय, अविश्वसनीय 'मानसिक श्रम' करने वाले गुदड़ी के लाल को यदि मैं 22 वर्ष तक 'शारीरिक श्रम' करने वाले 'दशरथ मांझी' से भी बड़ा मांझी कहूँगी तो कहानी पढ़कर आप स्वयं कहेंगे कि सच में यह कोई अतिश्योक्ति वाली बात नहीं हैं।
इस पुस्तक के बारे में आपके विचारों की प्रतीक्षा रहेगी।