हेलो डिअर फ्रेंड्स कैसे हो आप सब उम्मीद है कि आप सब अच्छे हो आज मेरी बचपन कि सहेली रानी का जन्मदिन है रानी और मेरी बचपन कि दोस्ती है पर किसी कारण आज हम दोंनो में बहुत दूरियां आ गई है बहुत कोशिश कि रानी से बात करने कि मेसेज में फ़ोन पर पर किस मुँह से उससे बात करती मैंने उसे गुस्से में बहुत ज्यादा सुना दिया था आज मुझे अपनी गलती सुधारने का मौका मिला है इस डायरी लेखन के जरिये में अपनी बात उस तक पहुंचाना चाहती हूँ सॉरी रानी मुझे आज अपनी गलती पर बहुत पछतवा हो रहा है प्लीज़ हो सके तो मुझे माफ कर दो बहुत हिम्मत करके मैंने तुम्हें डायरी लिखी है क्या पता तुम्हारा फ़ोन न भी बदल गया हो जब मैंने तुम्हें शब्द पर पहली बार देखा तो में समझ गई थी कि तुम भी शब्द पर लिखती हो शायद मेरी यह डायरी तुम तक पहुंच सके और तुम भी सारे गीले शिकवे बुला कर मुझे और मेरी गलती को माफ़ कर दो