हैलो प्यारी ,
कैसी हो तुम्हे तो पता एक अच्छा और सच्चा मित्र किस्मत वालों को ही मिलता है। दोस्ती का रिश्ता इस दुनिया का एक ऐसा रिश्ता होता है जो कि खून का नहीं होता। यह सिर्फ़ विश्वास पर टिका होता है, आंख बंद करके भी दोस्तों पर भरोसा किया जा सकता है। दोस्त ही हमारे जीवन में ऐसे होते हैं, जिनको हम अपने मन से चुनते है। और ऐसा ही रिश्ता मुझे मिला। इसीलिए तो अपने नाम के साथ उसका भी नाम जोड़कर मेरी प्यारी डायरी तुम्हे काव्यांक्षी नाम दिया है। फ्रैंडशिप डे के इस विषय पर मेरी ये रचना उसकेलिए जो मेरे लिए सबसे खास है
Friendship day पर
मेरी sweetu के लिए ख़ास
कुछ मेरे दिल के एहसास
दूर रहकर भी वो है मेरे साथ
दोस्ती का रिश्ता ये मेरे दिल के सबसे पास
निस्वार्थ प्रेम और विश्वास की डोर से
बंधा रिश्ता ये जुड़े दिल से दिल के एहसास
तो क्यों हो फिर दोस्ती का दिन एक ही खास
सुख दुख साथ जिया करते है
जो होते बेपरवाह खुद पर
दोस्तों की परवाह शिद्दत से किया करते है
खुशी में साथ होते बनकर लबों की मुस्कान
मुश्किल घड़ी मे पीछे ना हटते करने को जान कुर्बान
सारे रिश्ते जन्म से मिलते
दोस्तो को दिल से चुनते है
जीवन में दोस्ती से घुलती मिठास
दोस्ती से बढ़कर कहां होता कोई रिश्ता खास
जीवन की उलझे राग का
सुलझा सा सुरीला दोस्त ही है साज
सही मायने मे मुस्कुराने की वजह दोस्त
ओर दोस्ती ही सिखाए खुशी से जीने का अंदाज़
सच्चा दोस्त जो मिले ना उसे नादानी से गंवाना
दोस्ती इस धरा अम्बर का अनमोल है खजाना
और मै उन खुशनसीब लोगों मे से हूं
जिसे ये खाज़ाना ईश्वर ने बिना कोई कंजूसी से नवाजा
दिया sweetu के रूप में नायब ये उपहार
पाकर तुम्हे
जीत में बदल गई जीवन की हर हार
शुक्रिया हो तुम मेरे जीवन का हिस्सा
जब तुम से मिले तुमसे जुड़ा मेरा हर किस्सा
हो जाए अनजाने मे कोई खता हमसे
बेझिझक बताना कर लेना गुस्सा चाहे
बस खफा होकर दूर ना हमसे जाना
Love you beastie
Love you sweetu meri jaan😘😘😘😘😘💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫