shabd-logo

भाग 13 : अपने पति के साथ घूमने में क्या आनंद है

10 जून 2022

18 बार देखा गया 18
लाजो जी का मन कहीं लग नहीं रहा था । मन लगता भी कैसे ? जबसे चौधराइन ने "खुशखबरी" सुनाई है तब से लाजो जी की नींद हराम हो गई है । पड़ौस में तो किलकारियां गूजेंगी मगर यहां "ताने" मारे जायेंगे । आजकल जमाना ऐसा है कि बहू से कुछ कह नहीं सकते । अगर कुछ कह दिया तो दहेज प्रताड़ना के मामले में अंदर करा सकती है वह । इसलिए जिनको जेल की चक्की पीसनी हो , जेल की अधजली रोटियां खानी हो , पानी वाली दाल सुड़कनी हो तो बहू से कुछ कहने की रिस्क ले सकता है कोई । मगर लाजो जी को तो जेल से बहुत डर लगता है । फिर आजकल की बहुएं एक के बदले चार सुनाती हैं । बेचारी सास को ही चुप होना पड़ता है वरना बहू का "तूम्बा" तो बजता ही रहता है । लाजो जी कुछ भी सुनने और सुनाने के मूड में नहीं थी फिलहाल । 
दिल में लावा उठ रहा था उनके लेकिन वह बाहर निकल नहीं पा रहा था । किस पर निकाले ? टीया सेमीनार में थी । लाजो जी का ध्यान टीया की ओर गया "कितनी देर हो गई है उसे ? इतनी देर चलती है क्या सेमीनार" ? 

लाजो जी ने टीया को फोन लगाया तो वह स्विच ऑफ आया । सेमीनार में तो फोन बंद ही रखना पड़ता है । अब क्या करें ? उन्हें याद आया कि रिया ने ही उसे सेमीनार के बारे में बताया था । तो क्यों नहीं रिया से ही बात कर पता करें ? उन्होंने रिया को फोन लगाया 
"हलो" रिया की आवाज आई 
"रिया बेटा , मैं टीया की मम्मा बोल रही हूं । ये सेमीनार कब तक चलेगी" ? 

रिया सेमीनार के नाम से एकदम से चौंक गई । वह भूल गई थी कि सुबह ही टीया को उसके ब्वाय फ्रेंड से मिलाने के लिए उसने सेमीनार के बहाने से टीया को बाहर निकलने का मौका दिलवाया था । भूलचूक में वह पूछ बैठी "कौन सी सेमीनार आंटी" ? 

लाजो जी एकदम से चौंक पड़ी । "कौन सी सेमीनार मतलब ? क्या बहुत सारी सेमीनार हो रही हैं वहां पर ? तुमने ही तो फोन पर कहा था आज सुबह" । झल्ला पड़ी थीं लाजो जी रिया पर । 

रिया को अब याद आ गया सुबह का सारा वाकया । फोन पर बात करते समय वह भूल गई थी । पर अब उसे पता चल गया था और अपनी लापरवाही का नमूना भी मिल गया था उसे । अब तो रायता फैल गया था । अब सब कुछ संभालना भी उसे ही था । आजकल बच्चे वैसे भी बहुत तेज होते हैं । झूठ सच से सब संभाल लेते हैं । माना कि एक झूठ को छुपाने के लिए कई झूठ बोलने पड़ते हैं मगर रिया ने कौन सी कसम खा रखी थी कि वह एक ही झूठ बोलेगी ? 

रिया अपने वाक् चातुर्य का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो गई  
"आंटी , दो सब्जेक्ट पर थी आज की सेमीनार । दोनों अलग अलग जगह पर हो रही हैं । टीया ने दूसरी वाली में भाग लिया है और मैंने पहली वाली में । हमारी वाली तो अभी और चलेगी । टीया वाली का पता नहीं है । कहो तो मालूम करके बता दूं" ? 

इस जवाब से लाजो जी थोड़ी संतुष्ट लगीं "मैंने टीया को फोन लगाया था पर उसका मोबाइल बंद आ रहा है" ? 
"आंटी, इतने दिनों बाद ये मुलाकात हुई है तो फोन तो बंद आयेगा ही । मेरा मतलब है कि जब जब भी सेमीनार होती है तो सबका फोन स्विच ऑफ करवा लेते हैं ये लोग । कोई नहीं आंटी , सेमीनार खत्म होते ही आ जायेगी टीया । मैं और कह दूंगी उसे" । 
"हां बेटा , कह देना । मुझे चिंता हो रही है उसकी" । 

घर पर टीया भी नहीं है । बेटे से बात हो ही चुकी है अमोलक जी की । अब तो बहू ही बची है पर बहू से कह नहीं सकते हैं और अमोलक जी भी अभी नहीं हैं यहां जिन पर सारा इल्ज़ाम थोपा जा सके कि आपने ही सिर पर बैठाया है रितिका को । पेट में लावा खौल रहा था । उसका बाहर आना बहुत जरूरी था । अखर वह बाहर नहीं आया तो पता नहीं क्या कुछ भस्म कर जायेगा वह ? पर लाख टके का सवाल है कि वह कैसे आए ? 

अचानक उन्हें याद आया कि "लेडीज क्लब" का समय हो गया है । महफिल सज गई होगी । चलो चलते हैं । वहां पर इस आग को शांत करने की कोशिश करते हैं । 

और लाजो जी हल्का मेकअप करने के लिए आईने के सामने खड़ी हो गईं । चेहरा कैसा काला काला सा लग रहा था उनका । दिल में जब ईर्ष्या का लावा खौल रहा हो तब धुंआ चेहरे पर ही जमा होता है । जो जितना ईर्ष्या की आग में जलेगा, उसके चेहरे पर उतना ही धुआं जमा होता चला जायेगा । इस धुंआ को हटाने की बहुत कोशिश की लाजो जी ने मगर हटा नहीं । यह धुआं तो "आत्मिक खुशी" से ही मिट सकता है । वो "आत्मिक खुशी" कहां से लाएं ? वह तो लेडीज क्लब जैसी महफिलों में "निन्दा रस" से ही आ सकती है । तो लाजो जी ने अपने चेहरे पर कुछ लीपा पोती की और धम्म से पहुंच गई लेडीज क्लब में । 

"आओ , आओ सांभा , आ जाओ । आखिर आ ही गए हो 'डेरे' में"  चौधराइन गब्बर की तरह से बोलीं । 

"गम ही गम बिखरा है जानी जमाने में 
चैन मिलता है चौधराइन तेरे मैखाने में" 

लाजो जी ने मूड हल्का करते हुए इस शेर से माहौल बना दिया था । 
"वाह वाह । क्या बात है । आते ही छक्का जड़ दिया । क्या कमाल की बात कही है भाभी आपने । परकटी बिपाशा ने कहा । "आज तो फुल मस्ती में लग रहे हो आप । तो हो जाए एक और शेर" । हंसते हुए परकटी बोली 
"अरे नहीं नहीं । हमें कहां आती है ये शेरो शायरी ? 

हम तो जमाने की उल्फत के मारे हुए हैं 
तू बचा ले साकी, अब तेरे सहारे हुए हैं " ।। 

इस बार और जोर से शोर हुआ । "वो मारा साले पापड़वाले को ! हिप हिप हुर्रे।  हिप हिप हुर्रे" । भांगड़ा सिंह की वाइफ डिस्को सिंह जोर जोर से भाखड़ा करने लगी । 

आधुनिक सी दिखने वाली लीजा बोली "ऐ री डिस्को , तू तो खुद डिस्को है तो "भांगड़ा" क्यों करती है ? हम औरतों का भी तो एक व्यक्तित्व होता है ना । उसे पकड़ कर रखना चाहिए " । वह हमेशा नारीवाद को बीच में ले ही आती है । 

इतने में लक्ष्मी जी बात बदलते हुए बोली "ऐ जिज्जी  , बहुत दिनों से छमिया भाभी नहीं दिख रही हैं । क्या बात है , कछु नाराज चल रही हैं क्या" ? 
"अरे, इस पर तो हमारा ध्यान गया ही नहीं कभी । लक्ष्मी जी, भला हो आपका जो आज आपने छमिया का जिक्र कर दिया ।आज वह है भी नहीं । आज उसकी खूब बुराई भलाई कर लो यहां । कल का क्या पता ? अगर वह कल आ गई तो ऐसा मौका फिर नहीं मिलने वाला है । क्यों है ना लाजो भाभी" । सविता जी बोलीं 

लाजो जी को भी पसंद नहीं आती थी छमिया भाभी । लाजो ने उसे एक दो बार अमोलक जी को ताड़ते देख लिया था । ये तो गनीमत थी कि अमोलक जी का ध्यान कहीं और था इसलिए लाजो जी खामोश ही रहीं । आज अच्छा मौका हाथ लगा था । आज छमिया यहां है नहीं तो खूब भड़ास निकल सकती है उनकी । वैसे भी यहां पर एक सिद्धांत काम करता है कि जो भी अनुपस्थित हो बस उसी की बुराई शुरु कर दो और खूब मजे लो । यह फॉर्मूला ऐसी गोष्ठियों में बहुत काम आता है । सब यही "बुराई -बुराई" गेम खेलते हैं ।

लाजो जी कूद पड़ी मैदान में "कहां चली गई है वह छम्मक छल्लो" ? 

परकटी बोली "कोई बता रहा था कि शिमला गई है घूमने" 
"शिमला घूमने ? पर भुक्खड़ सिंह भाईसाहब को तो मैंने आज सुबह ही देखा था सब्जी लाते हुए" ! बबीता जी बोल पड़ी । 
"भुक्खड़ सिंह को ही तो देखा था न छमिया को तो नहीं देखा ? भुक्खड़ सिंह को साथ नहीं ले गई होंगी छमिया भाभी" सोनिया जी बोलीं 

"बिना हसबैंड के भी कोई घूमने जाता है क्या" ? 

बहुत देर से लक्ष्मी चुपचाप सुन रही थी । मगर अब उससे चुप नहीं रहा गया तो वह चट से बोल पड़ी "लो कर लो बात ! अपने हसबैंड के साथ घूमने में क्या आनंद है ? मजा तो औरों के साथ घूमने में है । घर में भी वही और बाहर भी वही । ये भी कोई बात हुई भला ? बोर हो जाती हैं बेचारी बीवियां । उन्हें भी तो एनजॉय करने का अधिकार है कि नहीं" ? बड़ी मासूमियत के साथ कह गई लक्ष्मी जी ।

लक्ष्मी जी की बात पर हंगामा मचना स्वाभाविक था , तो खूब हंगामा हुआ । सब महिलाएं पेट पकड़कर जोर जोर से हंसने लगीं 
। लाजो जी ने बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी पर काबू पाया तो लक्ष्मी जी से पूछ बैठी 
"एक बात बता लक्ष्मी , तू कितनों के साथ घूम आई है अब तक" ? 

लक्ष्मी जी को अब पता चला कि वह क्या बोल गई  थी । लेकिन छूटा तीर कमान से और निकली बात जुबान से वापस आती हैं क्या ? अब तो फजीहत झेलनी पड़ेगी ही लक्ष्मी जी को । 

क्रमश: 

हरिशंकर गोयल "हरि" 
10.6.22 

18
रचनाएँ
बहू पेट से है
5.0
एक परिवार और आसपास के मौहल्ले में रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली घटनाओं , बातों और कथाओं से हास्य पनपता है । हास्य कभी भी अकेला नहीं होता है उसके साथ व्यंग्य उसी तरह चिपका होता है जैसे किसी लड़की पर किसी आशिक की दो आंखें चिपकी होती हैं । बात में से बात निकालने की कला में महिलाओं ने महारथ हासिल कर रखी है और,उसी कला का भरपूर प्रयोग कर पाठकों को गुदगुदाने के लिए लेकर आया हूं यह धारावाहिक । उम्मीद है कि आपको पसंद आयेगा । कृपया समीक्षा अवश्य करें । धन्यवाद।
1

भाग 1 : लेडीज क्लब

17 मई 2022
5
2
0

शीला चौधरी का अहाता दोपहर को आबाद होता था । जब लोग लंच के बाद आराम कर रहे होते हैं तब मौहल्ले की "बातूनी" औरतें शीला चौधरी के घर पर इकठ्ठे होकर गपशप करती हैं । दरअसल शीला चौधरी का मकान ठीक टी पॉइंट पर

2

भाग 1 : लेडीज क्लब

18 मई 2022
2
0
0

शीला चौधरी का अहाता दोपहर को आबाद होता था । जब लोग लंच के बाद आराम कर रहे होते हैं तब मौहल्ले की "बातूनी" औरतें शीला चौधरी के घर पर इकठ्ठे होकर गपशप करती हैं । दरअसल शीला चौधरी का मकान ठीक टी पॉइंट पर

3

भाग 2 : कामवाली बाई

18 मई 2022
1
0
0

आज लाजो जी बड़ी परेशान थीं । शीला चौधरी के मकान के सामने ही कोने का मकान है उनका । चौधराइन और लाजो जी में बहुत शानदार पटती थी । यहां तक कि कामवाली बाई भी दोनों की एक ही थी । कामवाली बाई दीपिका पहले चौ

4

भाग 3 : महाभारत

19 मई 2022
1
0
0

लाजो जी की हालत खस्ता कचौरी जैसी हो गई । सारा काम उन्हें ही करना पड़ेगा , यह सोच सोचकर ही उनका दिल बैठा जा रहा था । काम करने की आदत रही नहीं । बस, अब तो सोशल मीडिया पर ही समय गुजरता है लाजो जी क

5

भाग 4 : सिलेंडर

20 मई 2022
1
0
1

अमोलक जी जैसे ही झाड़ू उठाकर बाहर जाने लगे तो लाजो जी ने उन्हें पीछे से पकड़कर खींचा "भगवान ने थोड़ी बहुत भी अक्ल नहीं दी है क्या ? पता नहीं किस मूर्खानंद ने आपको अफसर बना दिया ? गुण तो घास खोदन

6

भाग : 5 : गंभीर समस्या

28 मई 2022
0
0
0

आज शीला चौधरी के अहाते में "लेडीज क्लब" का मेला लग रहा था । कई दिनों के बाद आज लेडीज क्लब सरसब्ज हुआ था । इसलिए सब महिलाओं के चेहरे चमक रहे थे । कुछ तो गपशप करने के कारण और,कुछ मेकअप करने के कारण । कु

7

भाग : 6 : आज नाश्ते में क्या बनाऊं मम्मी

29 मई 2022
0
0
0

"आज नाश्ते में क्या बनाऊं,मम्मी" लाजो जी जैसे नींद से जाग पड़ी । इतनी मीठी आवाज ! उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि यह आवाज उसकी बहू रितिका की है । उसने कन्फर्म करने के लिये अपना चेहरा आवाज की ओर घुमाया । सा

8

भाग -7 : ब्रेड पिज्जा और घाट की राबड़ी

30 मई 2022
0
0
0

रितिका ने ब्रेड पिज्जा सर्व किया । प्रथम ने तो बिना चखे ही ब्रेड पिज्जा का बखान करना शुरू कर दिया । यह देखकर लाजो जी से जब रहा नहीं गया तो वे तपाक से बोली "हां, ब्रेड पिज्जा तो आज पहली बार ही बना है न

9

भाग 9 : रानी का महाराजा या हुक्म का गुलाम

5 जून 2022
0
0
0

अमोलक जी कब से इंतजार कर रहे थे कि लाजो फोन पर बात करना बंद करे तो वे "घाट की राबड़ी" का सेवन करें । जब से चौधराइन जी ने घाट की राबड़ी भेजी है तब से उनका मन उसी में अटका हुआ है । इस चक्कर में तो उन्हो

10

भाग 10 : सेमीनार

7 जून 2022
0
0
0

अमोलक जी घाट की राबड़ी का आनंद लेने लगे । उनकी इच्छाओं का भी ध्यान रखने वाला कोई तो इस दुनिया में है यह जानकर उन्हें बहुत खुशी हुई । उनके मन में शीला चौधरी के लिए कितना सम्मान है, कोई उनके हृदय में उत

11

भाग 11 : ईर्ष्या की आग

8 जून 2022
0
0
0

जब से लाजो जी ने सुना था कि चौधराइन की बहू मेघांशी "पेट से है" उनके दिमाग में लावा सा दौड़ने लगा । एक कहावत है न कि "पाड़ौसन खावे दही तो मो पै कब जावा सही" । जब पड़ौसन की बहू जो कि अभी दो साल पहले ही

12

भाग 12 : मैं अकेला तो बच्चे पैदा नहीं कर सकता हूं न

9 जून 2022
1
0
0

अमोलक जी को लगा कि लाजो जी ताना मार रही हैं कि प्रथम को पांच साल हो गए हैं शादी किए मगर अभी तक कोई बच्चा नहीं लगा रितिका को । लाजो जी को समझाते हुए वे कहने लगे "आजकल बच्चे बहुत समझदार हो गए हैं । वे अ

13

भाग 13 : अपने पति के साथ घूमने में क्या आनंद है

10 जून 2022
1
0
0

लाजो जी का मन कहीं लग नहीं रहा था । मन लगता भी कैसे ? जबसे चौधराइन ने "खुशखबरी" सुनाई है तब से लाजो जी की नींद हराम हो गई है । पड़ौस में तो किलकारियां गूजेंगी मगर यहां "ताने" मारे जायेंगे । आजकल जमाना

14

भाग 14 : गृहस्थ आश्रम सबसे कठिन तप है

13 जून 2022
0
0
0

लक्ष्मी जी को अपनी कही हुई बात पर जवाब देते हुए नहीं बना तो यह कहते हुए बचने की कोशिश करने लगीं कि "एक बात बताओ जिज्जी कि पति के साथ घूमने में भी कोई आनंद आता है क्या ? अरे, एक ही सूरत देखते देखते बोर

15

भाग 16 : चलो लेडीज क्लब चलते हैं

16 जून 2022
0
0
0

लक्ष्मी जी को छमिया भाभी के बारे में होने वाली बातों में बड़ा रस आता था । दरअसल छमिया भाभी पर पूरे मौहल्ले के मर्द जान छिड़कते थे । बस यही बात लक्ष्मी जी को हजम नहीं होती थी । इसलिए वो गाहे बगाहे छमिय

16

भाग 16 : लिफाफा संस्कृति

18 जून 2022
1
1
0

"हरि अनंत हरि कथा अनंता" की तरह "लेडीज क्लब" की बातें भी अनंत होती हैं । कभी भी समाप्त नहीं होने वाले आसमान की तरह । इन बातों से पेट कभी भरता नहीं और भूख कभी मिटती नहीं । मगर समय की घड़ी तो टिक टिक चल

17

भाग 17 : प्रहसन

20 जून 2022
0
0
0

आज लाजो जी ने ठान लिया था कि वह प्रथम और रितिका से बच्चे के बारे में बात अवश्य करेगी । अमोलक जी भी घर पर आ गये थे इसलिए उनके कंधे पर बंदूक रखकर दागी जा सकती थी । उन्होंने प्रथम और रितिका को शाम की चाय

18

भाग 18 : ड्रामा

23 जून 2022
0
0
0

लाजो जी को रितिका का यूं उठकर जाना अच्छा नहीं लगा था । प्रथम की शादी को पांच साल हो गये थे मगर अभी तो "मैडम" जी का मन "मस्ती" करने में ही रमा हुआ है । घर गृहस्थी की जिम्मेदारी क्या बुढापे में संभालेगी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए