shabd-logo

भाग 16 : लिफाफा संस्कृति

18 जून 2022

21 बार देखा गया 21
"हरि अनंत हरि कथा अनंता" की तरह "लेडीज क्लब" की बातें भी अनंत होती हैं । कभी भी समाप्त नहीं होने वाले आसमान की तरह । इन बातों से पेट कभी भरता नहीं और भूख कभी मिटती नहीं । मगर समय की घड़ी तो टिक टिक चलती ही रहती है । जब शादियों की बात चल निकली तो भला लाजो जी कहां पीछे रहने वाली थीं । उन्होंने कहा "चाहे खाना खाओ या ना खाओ , लिफाफा तो देना ही पड़ता है । और सबसे बड़ी बात तो यह है कि चाहे शादी में जाओ या मत जाओ मगर लिफाफा भिजवाना ही पड़ता है । शादी का कार्ड आने का मतलब ही यही है कि लिफाफा भिजवाना है , चाहे आप आयें या नहीं । इसलिए मैं तो ऐसा करती हूं कि जब भी कोई कार्ड देने आता है, उसी को लिफाफा पकड़ा देती हूं और कह देती हूं कि 'भैया , अगर बन सका तो शादी में आ जायेंगे नहीं तो हमारा प्रतिनिधित्व ये 'लिफाफा' करेगा" । वह बंदा भी बड़ा खुश होता है कि भीड़ भी कम होगी और लिफाफा तो मिल ही गया है । कभी कभी तो लगता है कि लोग कोई भी आयोजन केवल लिफाफे के लिए ही तो नहीं करते हैं कहीं ? जिस तरह लिफाफों का चलन हर काम में होने लगा है उसे देखकर तो लगता है कि आने वाले समय में लोग "तीये की बैठक" में भी लिफाफा लेकर जायेंगे । 


लाजो जी ने बातों बातों में एक बहुत बड़ी समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कर दिया । लिफाफे की परंपरा "कन्यादान" से शुरु हुई थी । कन्यादान करना एक पुण्य का काम माना जाता है इसलिए यह परंपरा स्थापित हो गई कि शादी में चाहे जाओ या नहीं जाओ मगर कन्यादान अवश्य भिजवाना है । बाद में लोग लड़के की शादी में भी "लिफाफा" देने लगे और कहा ये गया कि यह तो "बहू की मुंह दिखाई" है । मगर मजे की बात यह है कि बहू के मंडप में आने से पहले ही लोग खा पीकर लिफाफा पकड़ाकर निकल लेते हैं और इस प्रकार बहू का बिना मुंह देखे ही "मुंह दिखाई" की "रस्म" पूरी होती है । 

अब तो लिफाफे में रखी जाने वाली राशि दो बातों पर निर्भर करती है । एक तो शादी में जाने वाले लोगों की संख्या पर और दूसरे शादी में खाने की वैरायटी और गुणवत्ता पर । जैसी क्वालिटी वैसा लिफाफा । जितने ज्यादा व्यंजन उतना बड़ा लिफाफा । जैसे शादी समारोह कोई "संस्कार" न होकर "होटल में खाना खाने का कार्यक्रम" हो । मगर जनता जनार्दन है , जो कर ले सब ठीक । आजकल ऐसा ही हो रहा है ।

जितने मुंह उतनी बातें । सबके पास अनुभवों का अथाह खजाना है । भांति भांति की शादियां और भांति भांति के किस्से । जब बात भुक्खड़ सिंह की आई तो बेचारे भुक्खड़ सिंह की "भोजन क्षमता" का उपहास उड़ाने में लग गई सब औरतें । ये तो छमिया भाभी नहीं थीं वहां पर नहीं तो किसी की क्या मजाल जो भुक्खड़ सिंह के बारे में एक शब्द भी कोई कह जाये । मगर पीठ पीछे बुराई करना बड़ा आसान होता है और कोई इस मौके को छोड़ता नहीं है । सब लोग बहती गंगा में अपने हाथ धो लेते हैं । यहां कौन पीछे रहने वाला था ? 

सभा समाप्त हुई और सब औरतें अपने अपने घरों को चली गईं । लाजो जी भी आ गई  । उनके चेहरे पर फिर से सिलवटें पड़ गई थीं । आज उन्होंने तय कर लिया था कि वे रितिका और प्रथम से बच्चे के बारे में बात करके ही रहेंगी । 

घर आकर देखा कि अमोलक जी वहां पर पहले से ही बैठे हुए हैं । लाजो जी को बड़ा आश्चर्य हुआ कि इस समय अमोलक जी यहां क्या कर रहे हैं ? कहीं कोई चक्कर तो नहीं है इनका ? एक बार तो मन में संदेह का कीड़ा कुलबुलाया । मगर अगले ही पल यह कहकर कि इतने सज्जन आदमी पर शक करना ठीक नहीं है । बेचारे वैसे ही परेशान हैं उनसे । ज्यादा शक वगैरह किया तो कहीं घर बार छोड़कर "संयासी" न बन जायें ? अब इस उम्र में उनसे कौन नैन मटक्का करेगी ? 

फिर उन्हें याद आया कि छमिया भाभी तो आजकल यहां हैं ही नहीं , तो फिर वे अमोलक जी की ओर से निश्चिंत हो गईं । उन्हें बस, छमिया भाभी का ही खटका था । 

"अरे, आप और इस वक्त घर पर ? क्यों क्या हुआ ? मेरी याद आ रही थी क्या" ? मन ही मन खुशफहमी पाले बैठी लाजो जी बोलीं 
 
अमोलक जी ठहरे संत आदमी । झूठी सच्ची बातें नहीं बनाते हैं । इसलिए सीधे सीधे बोले "अरे, एक वकील ने आत्महत्या कर ली थी कल । आपने अखबार में पढा होगा ना" । 
"हां, पढा तो था । मगर इस घटना से आपका घर पर रहने का क्या संबंध है" ? 
"है, लाजो जी , बहुत गहरा संबंध है । आज देश के सब वकीलों ने पूरा देश जाम कर दिया है । सरकारी कार्यालय बंद करा दिए । बाजार बंद करा दिए । सड़कों पर गाड़ियों में तोड़ फोड़ कर आग लगा दी । स्कूल कॉलेज सब बंद करा दिए" । 
"पुलिस ने उन्हें रोका नहीं" ? 
"पुलिस की क्या औकात जो इन्हें रोक सके ? ये तो आजकल खुद को राजा महाराजा समझते हैं ना" । 
"पर, ऐसा क्यों" ? 
"ऐसा इसलिए कि इन वकीलों में से ही तो जज बनते हैं । ये वकील अच्छी तरह जानते हैं कि जब तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में उनके "भाई" वकील जज के रूप में बैठे हुए हैं , उनका कुछ भी बाल बांका नहीं होगा । इसलिए ये खुलेआम  हुड़दंग करते हैं   पुलिस को मारते हैं , पीटते हैं । एक महिला एस पी की तो सरेआम वर्दी फाड़ दी थी इन्होंने । बीच सड़क पर उसके साथ गुंडई की थी । बड़ी मुश्किल से उस महिला एस पी की इज्जत बचाई जा सकी थी । और हाईकोर्ट ने क्या आदेश दिया ये जानती हो" ? 
"क्या आदेश दिया" ? 
"नहीं, बता नहीं सकता हूं वर्ना मुझ पर कंटेम्प्ट का केस चल जाएगा" 
"क्यों ? इतना सा बताने से ही" ? 
"हां , आजकल ये हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट अपने आपको भगवान से भी बड़ा मानते हैं । ये जज लोग न तो सरकार को कुछ मानते हैं और न ही अधिकारियों को । जो मन में आ जाए वही फैसला सुना देते हैं । और अगर इनके फैसले पर कोई प्रश्न उठा दो तो कंटेम्प्ट का केस चला देते हैं । इन पर न तो कोई भ्रष्टाचार का केस चलता है और न ही कोई और तरीका है इनके खिलाफ कार्रवाई करने का । ना ही इन्हें हटाया जा सकता है । ये समझो कि एक बार जो हाईकोर्ट में जज बन गया वह "भगवान" से भी बड़ा बन गया" 
"इनकी नियुक्ति कौन करता है" ? 
"ये तो खुद ही जज बनाते हैं वकीलों में से । यहां भी "खानदानों" का बोलबाला है । जज का बेटा जज बन जाता है , बेटी बन जाती है । उन्हीं के बल पर ये वकील भी खुद को जज समझने लगे हैं । गजब की दादागीरी है इन वकीलों की । मगर बेचारी जनता की कौन सुने ? वह तो पैदा ही झेलने के लिए हुई है" । 
"उस वकील ने आत्महत्या क्यों की" ? 
"ये तो पता नहीं चला । पर कुछ लोग कह रहे थे कि वास्तव में वह वकील किसी और को मारना चाहता था मगर गलती से पेट्रोल उस वकील पर ही गिर पड़ा और यह हादसा हो गया । इस घटना की जांच करवाना नहीं चाहते हैं वकील । क्योंकि अगर इसकी जांच हो जाएगी तो सच सामने आ सकता है । इसलिए वकीलों ने आज भारत बंद करा दिया । उस वकील का शव सचिवालय के गेट पर रख दिया । ना किसी को आने दिया जा रहा है और ना जाने दिया जा रहा है । उधर हाईकोर्ट ने इस पर स्वतः संज्ञान ले लिया और पूरी सरकार को हाईकोर्ट बुला लिया और उनसे ऐसे सवाल जवाब किये जैसे सरकार ने ही उसे मारा हो" 
"ये तो सरासर तानाशाही है" 
"शशशशशशश , धीरे बोल । कोई वकील सुन लेगा तो आपके खिलाफ हाईकोर्ट में कोई रिट लगा देगा और हाईकोर्ट आपके खिलाफ कुछ भी फैसला दे सकता है" । 
"बड़ी अजीब बात है" 
"हां, इसलिए भलाई इसी में है कि चुपचाप बैठे रहो । जो हो रहा है वो होने दो" 

इस चक्कर में लाजो जी अपनी बात भूल गई । 

क्रमश : 

हरिशंकर गोयल "हरि" 
18.6.22 

18
रचनाएँ
बहू पेट से है
5.0
एक परिवार और आसपास के मौहल्ले में रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली घटनाओं , बातों और कथाओं से हास्य पनपता है । हास्य कभी भी अकेला नहीं होता है उसके साथ व्यंग्य उसी तरह चिपका होता है जैसे किसी लड़की पर किसी आशिक की दो आंखें चिपकी होती हैं । बात में से बात निकालने की कला में महिलाओं ने महारथ हासिल कर रखी है और,उसी कला का भरपूर प्रयोग कर पाठकों को गुदगुदाने के लिए लेकर आया हूं यह धारावाहिक । उम्मीद है कि आपको पसंद आयेगा । कृपया समीक्षा अवश्य करें । धन्यवाद।
1

भाग 1 : लेडीज क्लब

17 मई 2022
5
2
0

शीला चौधरी का अहाता दोपहर को आबाद होता था । जब लोग लंच के बाद आराम कर रहे होते हैं तब मौहल्ले की "बातूनी" औरतें शीला चौधरी के घर पर इकठ्ठे होकर गपशप करती हैं । दरअसल शीला चौधरी का मकान ठीक टी पॉइंट पर

2

भाग 1 : लेडीज क्लब

18 मई 2022
2
0
0

शीला चौधरी का अहाता दोपहर को आबाद होता था । जब लोग लंच के बाद आराम कर रहे होते हैं तब मौहल्ले की "बातूनी" औरतें शीला चौधरी के घर पर इकठ्ठे होकर गपशप करती हैं । दरअसल शीला चौधरी का मकान ठीक टी पॉइंट पर

3

भाग 2 : कामवाली बाई

18 मई 2022
1
0
0

आज लाजो जी बड़ी परेशान थीं । शीला चौधरी के मकान के सामने ही कोने का मकान है उनका । चौधराइन और लाजो जी में बहुत शानदार पटती थी । यहां तक कि कामवाली बाई भी दोनों की एक ही थी । कामवाली बाई दीपिका पहले चौ

4

भाग 3 : महाभारत

19 मई 2022
1
0
0

लाजो जी की हालत खस्ता कचौरी जैसी हो गई । सारा काम उन्हें ही करना पड़ेगा , यह सोच सोचकर ही उनका दिल बैठा जा रहा था । काम करने की आदत रही नहीं । बस, अब तो सोशल मीडिया पर ही समय गुजरता है लाजो जी क

5

भाग 4 : सिलेंडर

20 मई 2022
1
0
1

अमोलक जी जैसे ही झाड़ू उठाकर बाहर जाने लगे तो लाजो जी ने उन्हें पीछे से पकड़कर खींचा "भगवान ने थोड़ी बहुत भी अक्ल नहीं दी है क्या ? पता नहीं किस मूर्खानंद ने आपको अफसर बना दिया ? गुण तो घास खोदन

6

भाग : 5 : गंभीर समस्या

28 मई 2022
0
0
0

आज शीला चौधरी के अहाते में "लेडीज क्लब" का मेला लग रहा था । कई दिनों के बाद आज लेडीज क्लब सरसब्ज हुआ था । इसलिए सब महिलाओं के चेहरे चमक रहे थे । कुछ तो गपशप करने के कारण और,कुछ मेकअप करने के कारण । कु

7

भाग : 6 : आज नाश्ते में क्या बनाऊं मम्मी

29 मई 2022
0
0
0

"आज नाश्ते में क्या बनाऊं,मम्मी" लाजो जी जैसे नींद से जाग पड़ी । इतनी मीठी आवाज ! उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि यह आवाज उसकी बहू रितिका की है । उसने कन्फर्म करने के लिये अपना चेहरा आवाज की ओर घुमाया । सा

8

भाग -7 : ब्रेड पिज्जा और घाट की राबड़ी

30 मई 2022
0
0
0

रितिका ने ब्रेड पिज्जा सर्व किया । प्रथम ने तो बिना चखे ही ब्रेड पिज्जा का बखान करना शुरू कर दिया । यह देखकर लाजो जी से जब रहा नहीं गया तो वे तपाक से बोली "हां, ब्रेड पिज्जा तो आज पहली बार ही बना है न

9

भाग 9 : रानी का महाराजा या हुक्म का गुलाम

5 जून 2022
0
0
0

अमोलक जी कब से इंतजार कर रहे थे कि लाजो फोन पर बात करना बंद करे तो वे "घाट की राबड़ी" का सेवन करें । जब से चौधराइन जी ने घाट की राबड़ी भेजी है तब से उनका मन उसी में अटका हुआ है । इस चक्कर में तो उन्हो

10

भाग 10 : सेमीनार

7 जून 2022
0
0
0

अमोलक जी घाट की राबड़ी का आनंद लेने लगे । उनकी इच्छाओं का भी ध्यान रखने वाला कोई तो इस दुनिया में है यह जानकर उन्हें बहुत खुशी हुई । उनके मन में शीला चौधरी के लिए कितना सम्मान है, कोई उनके हृदय में उत

11

भाग 11 : ईर्ष्या की आग

8 जून 2022
0
0
0

जब से लाजो जी ने सुना था कि चौधराइन की बहू मेघांशी "पेट से है" उनके दिमाग में लावा सा दौड़ने लगा । एक कहावत है न कि "पाड़ौसन खावे दही तो मो पै कब जावा सही" । जब पड़ौसन की बहू जो कि अभी दो साल पहले ही

12

भाग 12 : मैं अकेला तो बच्चे पैदा नहीं कर सकता हूं न

9 जून 2022
1
0
0

अमोलक जी को लगा कि लाजो जी ताना मार रही हैं कि प्रथम को पांच साल हो गए हैं शादी किए मगर अभी तक कोई बच्चा नहीं लगा रितिका को । लाजो जी को समझाते हुए वे कहने लगे "आजकल बच्चे बहुत समझदार हो गए हैं । वे अ

13

भाग 13 : अपने पति के साथ घूमने में क्या आनंद है

10 जून 2022
1
0
0

लाजो जी का मन कहीं लग नहीं रहा था । मन लगता भी कैसे ? जबसे चौधराइन ने "खुशखबरी" सुनाई है तब से लाजो जी की नींद हराम हो गई है । पड़ौस में तो किलकारियां गूजेंगी मगर यहां "ताने" मारे जायेंगे । आजकल जमाना

14

भाग 14 : गृहस्थ आश्रम सबसे कठिन तप है

13 जून 2022
0
0
0

लक्ष्मी जी को अपनी कही हुई बात पर जवाब देते हुए नहीं बना तो यह कहते हुए बचने की कोशिश करने लगीं कि "एक बात बताओ जिज्जी कि पति के साथ घूमने में भी कोई आनंद आता है क्या ? अरे, एक ही सूरत देखते देखते बोर

15

भाग 16 : चलो लेडीज क्लब चलते हैं

16 जून 2022
0
0
0

लक्ष्मी जी को छमिया भाभी के बारे में होने वाली बातों में बड़ा रस आता था । दरअसल छमिया भाभी पर पूरे मौहल्ले के मर्द जान छिड़कते थे । बस यही बात लक्ष्मी जी को हजम नहीं होती थी । इसलिए वो गाहे बगाहे छमिय

16

भाग 16 : लिफाफा संस्कृति

18 जून 2022
1
1
0

"हरि अनंत हरि कथा अनंता" की तरह "लेडीज क्लब" की बातें भी अनंत होती हैं । कभी भी समाप्त नहीं होने वाले आसमान की तरह । इन बातों से पेट कभी भरता नहीं और भूख कभी मिटती नहीं । मगर समय की घड़ी तो टिक टिक चल

17

भाग 17 : प्रहसन

20 जून 2022
0
0
0

आज लाजो जी ने ठान लिया था कि वह प्रथम और रितिका से बच्चे के बारे में बात अवश्य करेगी । अमोलक जी भी घर पर आ गये थे इसलिए उनके कंधे पर बंदूक रखकर दागी जा सकती थी । उन्होंने प्रथम और रितिका को शाम की चाय

18

भाग 18 : ड्रामा

23 जून 2022
0
0
0

लाजो जी को रितिका का यूं उठकर जाना अच्छा नहीं लगा था । प्रथम की शादी को पांच साल हो गये थे मगर अभी तो "मैडम" जी का मन "मस्ती" करने में ही रमा हुआ है । घर गृहस्थी की जिम्मेदारी क्या बुढापे में संभालेगी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए