shabd-logo

भाग 4 : सिलेंडर

20 मई 2022

28 बार देखा गया 28
अमोलक जी जैसे ही झाड़ू उठाकर बाहर जाने लगे तो लाजो जी ने उन्हें पीछे से पकड़कर खींचा "भगवान ने थोड़ी बहुत भी अक्ल नहीं दी है क्या ? पता नहीं किस मूर्खानंद ने आपको अफसर बना दिया ?  गुण तो घास खोदने के भी नहीं हैं आप में । ये तो मैं हूं इसलिए गृहस्थी की गाड़ी चल रही है वर्ना तो यह न जाने कब की कबाड़खाने की शोभा बढाती" ? 
"अब मैंने क्या किया है जी" ? बड़ी ही मासूमियत से अमोलक जी ने पूछा ।
"किया नहीं है पर करने जा रहे थे" 
"क्या" ? 
"गुड़ गोबर और क्या" । 

अमोलक जी लाजो जी को आश्चर्य से देखते ही रह गए । पिछले तीस साल से वे दोनों साथ साथ रह रहे हैं लेकिन उनको लगता है कि लाजो जी को वे आज भी पूरी तरह से जान नहीं पाये हैं । पता नहीं और कितने जन्म लेने पड़ेंगे इन्हें जानने के लिए ? वे मन ही मन सोचने लगे कि ये औरतें इतनी रहस्यमई क्यों होती हैं ? एक जन्म में तो इन औरतों को जानना संभव ही नहीं है । लाजो जी कहना क्या चाहती हैं ये उनके समझ में नहीं आ रहा था । उन्होंने प्रश्न वाचक निगाहों से लाजो जी की ओर देखा ।

"मुझे पता था कि यह गुत्थी आपसे सुलझने वाली नहीं है इसलिए मैं ही बता देती हूं । आप अगर बाहर जाकर झाड़ू लगायेंगे तो लोग आपको देखकर क्या सोचेंगे ? इतने बड़े अफसर और घर में झाड़ू लगा रहे हैं ? कॉलोनी में आपकी तो कोई इज्जत है नहीं , मगर मेरी तो है न ? उसका क्या होगा ? सोचा है आपने कभी ? अगर मैं नहीं टोकती तो कर देते न गुड़ गोबर ? अरे, अब खड़े खड़े मेरी तरफ क्या देख रहे हो ? घर के अंदर की सफाई करो । मैं बाहर की करती हूं । बाहर मुझे सफाई करते हुए कोई देखेगा तो कहेगा "कितनी महान हैं भाभीजी आप ! आज के जमाने में भी आप अपने नाजुक हाथों से झाड़ू लगा रही हो" । तब पूरी कॉलोनी में मेरी साख कितनी बढ़ जायेगी ? और लेडीज क्लब में तो मुझे इस अभूतपूर्व काम के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है । लोग कोई अंदर आकर देखने वाले तो हैं नहीं इसलिए किसी को पता भी नहीं चलेगा कि अंदर की सफाई आपने की है । लोग तो यही सोचेंगे कि अंदर की साफ-सफाई भी मैंने ही की है । चलो, अब फटाफट शुरू हो जाओ" । और लाजो जी झाड़ू उठाकर बाहर चली गई  । अमोलक जी भी अपने मिशन में जुट गये । 

लाजो जी धीरे धीरे साफ सफाई करने लगीं । जितना ज्यादा समय सफाई में लगेगा उतने ही ज्यादा लोगों को पता भी चलेगा कि लाजो जी सफाई करती हैं । लाजो जी मन ही मन मुस्कुरा रही थीं । 

लाजो जी को बाहर सफाई करते देखकर उनके पड़ोसी दिलफेंक चंद जी बड़े अपसेट हुए और कहने लगे 
"अरे भाभीजी, ये क्या गजब कर रही हैं आप ? हमार रहते हुए आप सफाई करेंगी ? हम मर गए हैं क्या भाभीजी ? हम अपने जीते जी यह पापकर्म आपको करने नहीं देंगे" । लाजो जी के पड़ोसी दिलफेंक चंद जी ने लाजो जी के हाथ से झाड़ू लेते हुए कहा । 
"अरे नहीं भाईसाहब,  ये तो अपने घर का काम है । इसमें शर्म कैसी ?  आप रहने दीजिए।  मैं सब कर लूंगी" । 
"ऐसे कैसे कर लेंगी आप ? हमारे रहते हुए आप झाड़ू कैसे लगा सकती हैं , भाभीजी ? हम मर गए हैं क्या ?  आपको मेरी कसम भाभीजी । हमें बहुत अच्छा अनुभव है झाड़ू पोंछा करने का । वो क्या है न कि हमारी बेगम को सफाई का बड़ा शौक है । उन्होंने हमें बहुत अच्छे से सिखा दिया है झाड़ू पोंछा करना । अपने घर की सफाई हम ही करते हैं रोज । एक बार हमें भी तो सेवा का अवसर दीजिए ना भाभीजी । आपको शिकायत का अवसर नहीं देंगे हम" । 

दिलफेंक जी के इतने आग्रह को लाजो जी कैसे ठुकरा सकती थी ? इसलिए उन्होंने झाड़ू दिलफेंक जी को दे दी और वे उनके काम का मुआयना करने लगीं । 

दिलफेंक जी को झाड़ू लगाते हुए अभी कुछ ही समय हुआ होगा कि सामने से उनकी पत्नी ललिता आ गई  । लाजो जी को खतरे का आभास हो गया और उन्होंने खतरे का सायरन बजाते हुए कहा "बस, अब रहने दीजिए दिलफेंक जी । अब मैं कर लूंगी । आप जाइए" । 

दिलफेंक जी कुछ समझ पाते इससे पहले ही उनकी निगाहें सामने खड़ी अपनी पत्नी ललिता पर जा पड़ी । दिलफेंक जी की सांसें जहां थीं वहीं पर ही अटक गई । घबराहट में हाथ से झाड़ू भी छूट गई । जबान तालू से चिपक गई और नब्ज थम सी गई । वे कुछ कह पाते इससे पहले ही ललिता शेरनी की तरह दहाड़ उठी 
"मुझसे तो कहते थे कि झाड़ पोंछा करना आता नहीं और यहां तो दालान के दालान साफ हो रहे हैं । चलो, घर चलो अभी । वहां जाकर सिखाती हूं आज मैं तुम्हें " !  ललिता दांत पीसते हुए बोली । 

दिलफेंक जी अपनी दुम हिलाते हुए कहने लगे "भाग्यवान,  मैं तो भाभीजी से सीख रहा था झाडू पोंछा करना । भाभीजी बड़ी अच्छी तरह से सिखाती हैं । मैं तो आज की ट्रेनिंग में ही सब कुछ सीख गया हूं" । दिलफेंक जी लाजो जी की ओर देखते हुए बोले "क्यों , है ना भाभीजी" ? 

"बहुत अच्छा हुआ जो आज तुमने ये सब सीख लिया । जो कुछ बाकी रह गया है वह मैं सिखा दूंगी आज" । और ललिता जी दिलफेंक जी को धकियाते हुए ऐसे ले चलीं जैसे कि वे किसी सांड को हांक कर ले जा रही हो । 

लाजो जी अपने मिशन में एक बार फिर से जुट गई । आधी से ज्यादा सफाई हो चुकी थी । इतने में लाजो जी के कानों में  लक्ष्मी की आवाज सुनाई दी " राम राम जिज्जी" । 

लाजो लक्ष्मी को अवोइड करना चाह रही थी इसलिये उसने लक्ष्मी की राम राम को सुनकर भी अनसुना कर दिया था । 

"जिज्जी राम राम । हम आपसे ही कह रहे हैं लाजो जिज्जी" ।  अब बचने का कोई बहाना नही था लाजो के पास में । 
"राम राम जी राम राम । आज सुबह सुबह ये सिलेंडर लेकर कहां जा रही हो " ? लक्ष्मी के हाथों में सिलेंडर देखकर लाजो बोली । 
"और कहां जायेंगे जिज्जी, आपके पास ही आ रहे थे । मुल्ला की दौड़ मस्जिद तक । हमारी संकटमोचक तो आप ही हो । जैसे हारे का सहारा खाटू धाम वैसे ही लक्ष्मी का सहारा लाजो नाम" । अच्छी तुकबंदी बन गई थी अपने आप ही । वाह लक्ष्मी, वाह । 
"पर हमारे पास तो सिलेंडर है । अभी हमें जरूरत नहीं है" । लाजो ने आश्चर्य से पूछा । 
"अरे नाय जिज्जी।  आपको नहीं हमें जरूरत है । इसीलिए तो आपकी शरण में आये हैं आपकी । अब देखो मना मत करना । गैस बिल्कुल खतम है गई है । चाय भी आधी ही खौली है अभी । अब जल्दी से सिलेंडर दे दो । जब हमारो भर कै आ जायगो तब हमऊ वापस कर देहैं" । इतना कहकर लक्ष्मी सिलेंडर लेकर अंदर घुसने लगी । 

अचानक लाजो जी को ध्यान आया कि अंदर तो "साहब" झाड़ू पोंछा कर रहे हैं । अगर लक्ष्मी ने देख लिया तो ये तो पूरी कॉलोनी में ऐसा ढिंढोरा पीटेगी कि बच्चे बच्चे को भी खबर हो जायेगी कि अमोलक जी झाड़ू पोंछा करते हैं घर में । तब लाजो की क्या इज्जत रह जायेगी "लेडीज क्लब" में ? लाजो ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देना चाहती थी । वक्त बहुत कम था क्योंकि लक्ष्मी लगभग आधी दूरी पार कर चुकी थी । 

"अरे रुको तो, वहां कहां भागी जा रही हो ? वहां ड्राइंग रूम में साहब सो रहे हैं" । लाजो से इतना ही बन पाया था । 
"अरे , भाईसाहब अभी तक सो ही रहे हैं ? कल रात को देर तक जागे थे क्या आप दोनों ? इस उमर में भी रोज रात में "दंगल दंगल" खेल लेती हो का जिज्जी ? हमारे ये तो बड़ी जल्दी "टें" बोल गये । हमने इन्हें एक "मर्दानी ताकत वाले डॉक्टर साहब" को दिखाया । उन्होंने एक गोली ऐसी दी कि अब रोज "घोड़ा पछाड़" खेल खेलते हैं । मेरी मानो  तो आप भी भाईसाहब को उन डॉक्टर साहब को दिखा दो । फिर देखना , कैसे फुदकते हैं भाईसाहब" ?  चहकते हुए लक्ष्मी बोली 
"अरे नहीं रे । तुम भी न जाने कहां की बात कहां ले जाती हो । इन्हें गोली वोली की जरूरत नहीं पड़ी है आज तक । ये तो वैसे ही "पाठा" हैं । वो ऐसा है कि ये सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं । फिर वापस आकर नाश्ता करके सो जाते हैं" । 
"तो सोते रहने दो उन्हें । हमें उनसे क्या लेना देना ?  सोते हुए हमारा क्या बिगाड़ लेंगे वे" । लक्ष्मी ने पूरे विश्वास के साथ कहा । 
"अरे पागल , बात यह नहीं है कि वे कुछ बिगाड़ेगे या नहीं । बात ये है कि वे थोड़ा खुलकर सोते हैं" । लाजो जी थोड़ा शर्माते हुए बोलीं ।
"खुलकर ? मैंने पहली बार सुना है कि खुलकर भी सोया जाता है" ? 
"हां, वो ऐसे ही सोते हैं । मतलब अंडरवियर औरबनियान में" । लाजो सकुचाते हुए बोली   

यह सुनते ही लक्ष्मी बुक्का फाड़कर हंस पड़ी । "बस इत्ती सी बात जिज्जी । हमारे ये तो केवल अंडरवियर ही पहनकर सोते हैं । मुझे भाईसाहब से क्या लेना है ? उन्हें सोने दो । मैं सिलेंडर लेकर अभी आई" । 

अब सारा भांडा फूटने ही वाला था कि लाजो ने जोरदार डांट लगाते हुए कहा 
"चुप । एकदम चुप । कब से बक बक किये जा रही हो । हम प्रेम से समझा रहे हैं मगर समझ में ही नहीं आ रहा है । वहीं ठहरो । हम लेकर आते हैं सिलेंडर  । और हां , खबरदार जो एक कदम भी आगे बढाया । पैर तोड़कर रख देंगे हां" । लाजो जी चुपचाप घर में अंदर गई और एक सिलेंडर लेकर बाहर आ गई  । लक्ष्मी चुपचाप से सिलेंडर लेकर चली गई  । 

अब जाकर लाजो की जान में जान आई । ये लक्ष्मी भी न जाने कब आ टपकती है , पता ही नहीं चलता है । आज तो भगवान ने बाल बाल बचा लिया , वरना मिट्टी पलीत होने में कोई कसर नहीं रह गई थी । लाजो अपना काम करने में व्यस्त हो गई  । 

हरिशंकर गोयल "हरि" 
20.5.22 
 

Monika Garg

Monika Garg

बहुत ही सुन्दर रचना कृपया मेरी इसी किताब के लेख पर समीक्षा दे https://shabd.in/books/10080388

20 मई 2022

18
रचनाएँ
बहू पेट से है
5.0
एक परिवार और आसपास के मौहल्ले में रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली घटनाओं , बातों और कथाओं से हास्य पनपता है । हास्य कभी भी अकेला नहीं होता है उसके साथ व्यंग्य उसी तरह चिपका होता है जैसे किसी लड़की पर किसी आशिक की दो आंखें चिपकी होती हैं । बात में से बात निकालने की कला में महिलाओं ने महारथ हासिल कर रखी है और,उसी कला का भरपूर प्रयोग कर पाठकों को गुदगुदाने के लिए लेकर आया हूं यह धारावाहिक । उम्मीद है कि आपको पसंद आयेगा । कृपया समीक्षा अवश्य करें । धन्यवाद।
1

भाग 1 : लेडीज क्लब

17 मई 2022
5
2
0

शीला चौधरी का अहाता दोपहर को आबाद होता था । जब लोग लंच के बाद आराम कर रहे होते हैं तब मौहल्ले की "बातूनी" औरतें शीला चौधरी के घर पर इकठ्ठे होकर गपशप करती हैं । दरअसल शीला चौधरी का मकान ठीक टी पॉइंट पर

2

भाग 1 : लेडीज क्लब

18 मई 2022
2
0
0

शीला चौधरी का अहाता दोपहर को आबाद होता था । जब लोग लंच के बाद आराम कर रहे होते हैं तब मौहल्ले की "बातूनी" औरतें शीला चौधरी के घर पर इकठ्ठे होकर गपशप करती हैं । दरअसल शीला चौधरी का मकान ठीक टी पॉइंट पर

3

भाग 2 : कामवाली बाई

18 मई 2022
1
0
0

आज लाजो जी बड़ी परेशान थीं । शीला चौधरी के मकान के सामने ही कोने का मकान है उनका । चौधराइन और लाजो जी में बहुत शानदार पटती थी । यहां तक कि कामवाली बाई भी दोनों की एक ही थी । कामवाली बाई दीपिका पहले चौ

4

भाग 3 : महाभारत

19 मई 2022
1
0
0

लाजो जी की हालत खस्ता कचौरी जैसी हो गई । सारा काम उन्हें ही करना पड़ेगा , यह सोच सोचकर ही उनका दिल बैठा जा रहा था । काम करने की आदत रही नहीं । बस, अब तो सोशल मीडिया पर ही समय गुजरता है लाजो जी क

5

भाग 4 : सिलेंडर

20 मई 2022
1
0
1

अमोलक जी जैसे ही झाड़ू उठाकर बाहर जाने लगे तो लाजो जी ने उन्हें पीछे से पकड़कर खींचा "भगवान ने थोड़ी बहुत भी अक्ल नहीं दी है क्या ? पता नहीं किस मूर्खानंद ने आपको अफसर बना दिया ? गुण तो घास खोदन

6

भाग : 5 : गंभीर समस्या

28 मई 2022
0
0
0

आज शीला चौधरी के अहाते में "लेडीज क्लब" का मेला लग रहा था । कई दिनों के बाद आज लेडीज क्लब सरसब्ज हुआ था । इसलिए सब महिलाओं के चेहरे चमक रहे थे । कुछ तो गपशप करने के कारण और,कुछ मेकअप करने के कारण । कु

7

भाग : 6 : आज नाश्ते में क्या बनाऊं मम्मी

29 मई 2022
0
0
0

"आज नाश्ते में क्या बनाऊं,मम्मी" लाजो जी जैसे नींद से जाग पड़ी । इतनी मीठी आवाज ! उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि यह आवाज उसकी बहू रितिका की है । उसने कन्फर्म करने के लिये अपना चेहरा आवाज की ओर घुमाया । सा

8

भाग -7 : ब्रेड पिज्जा और घाट की राबड़ी

30 मई 2022
0
0
0

रितिका ने ब्रेड पिज्जा सर्व किया । प्रथम ने तो बिना चखे ही ब्रेड पिज्जा का बखान करना शुरू कर दिया । यह देखकर लाजो जी से जब रहा नहीं गया तो वे तपाक से बोली "हां, ब्रेड पिज्जा तो आज पहली बार ही बना है न

9

भाग 9 : रानी का महाराजा या हुक्म का गुलाम

5 जून 2022
0
0
0

अमोलक जी कब से इंतजार कर रहे थे कि लाजो फोन पर बात करना बंद करे तो वे "घाट की राबड़ी" का सेवन करें । जब से चौधराइन जी ने घाट की राबड़ी भेजी है तब से उनका मन उसी में अटका हुआ है । इस चक्कर में तो उन्हो

10

भाग 10 : सेमीनार

7 जून 2022
0
0
0

अमोलक जी घाट की राबड़ी का आनंद लेने लगे । उनकी इच्छाओं का भी ध्यान रखने वाला कोई तो इस दुनिया में है यह जानकर उन्हें बहुत खुशी हुई । उनके मन में शीला चौधरी के लिए कितना सम्मान है, कोई उनके हृदय में उत

11

भाग 11 : ईर्ष्या की आग

8 जून 2022
0
0
0

जब से लाजो जी ने सुना था कि चौधराइन की बहू मेघांशी "पेट से है" उनके दिमाग में लावा सा दौड़ने लगा । एक कहावत है न कि "पाड़ौसन खावे दही तो मो पै कब जावा सही" । जब पड़ौसन की बहू जो कि अभी दो साल पहले ही

12

भाग 12 : मैं अकेला तो बच्चे पैदा नहीं कर सकता हूं न

9 जून 2022
1
0
0

अमोलक जी को लगा कि लाजो जी ताना मार रही हैं कि प्रथम को पांच साल हो गए हैं शादी किए मगर अभी तक कोई बच्चा नहीं लगा रितिका को । लाजो जी को समझाते हुए वे कहने लगे "आजकल बच्चे बहुत समझदार हो गए हैं । वे अ

13

भाग 13 : अपने पति के साथ घूमने में क्या आनंद है

10 जून 2022
1
0
0

लाजो जी का मन कहीं लग नहीं रहा था । मन लगता भी कैसे ? जबसे चौधराइन ने "खुशखबरी" सुनाई है तब से लाजो जी की नींद हराम हो गई है । पड़ौस में तो किलकारियां गूजेंगी मगर यहां "ताने" मारे जायेंगे । आजकल जमाना

14

भाग 14 : गृहस्थ आश्रम सबसे कठिन तप है

13 जून 2022
0
0
0

लक्ष्मी जी को अपनी कही हुई बात पर जवाब देते हुए नहीं बना तो यह कहते हुए बचने की कोशिश करने लगीं कि "एक बात बताओ जिज्जी कि पति के साथ घूमने में भी कोई आनंद आता है क्या ? अरे, एक ही सूरत देखते देखते बोर

15

भाग 16 : चलो लेडीज क्लब चलते हैं

16 जून 2022
0
0
0

लक्ष्मी जी को छमिया भाभी के बारे में होने वाली बातों में बड़ा रस आता था । दरअसल छमिया भाभी पर पूरे मौहल्ले के मर्द जान छिड़कते थे । बस यही बात लक्ष्मी जी को हजम नहीं होती थी । इसलिए वो गाहे बगाहे छमिय

16

भाग 16 : लिफाफा संस्कृति

18 जून 2022
1
1
0

"हरि अनंत हरि कथा अनंता" की तरह "लेडीज क्लब" की बातें भी अनंत होती हैं । कभी भी समाप्त नहीं होने वाले आसमान की तरह । इन बातों से पेट कभी भरता नहीं और भूख कभी मिटती नहीं । मगर समय की घड़ी तो टिक टिक चल

17

भाग 17 : प्रहसन

20 जून 2022
0
0
0

आज लाजो जी ने ठान लिया था कि वह प्रथम और रितिका से बच्चे के बारे में बात अवश्य करेगी । अमोलक जी भी घर पर आ गये थे इसलिए उनके कंधे पर बंदूक रखकर दागी जा सकती थी । उन्होंने प्रथम और रितिका को शाम की चाय

18

भाग 18 : ड्रामा

23 जून 2022
0
0
0

लाजो जी को रितिका का यूं उठकर जाना अच्छा नहीं लगा था । प्रथम की शादी को पांच साल हो गये थे मगर अभी तो "मैडम" जी का मन "मस्ती" करने में ही रमा हुआ है । घर गृहस्थी की जिम्मेदारी क्या बुढापे में संभालेगी

---

किताब पढ़िए