shabd-logo

( दहेज ... ) ये कैसा रिवाज है . . . !

15 सितम्बर 2022

83 बार देखा गया 83


             ये जरूरी नहीं है कि हमें सिख सिर्फ विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा ही मिले , कई बार हमें जिंदगी में आयी मुस्किलों से भी मिल जाती हैं । 
    ऐसा ही कुछ सुधीर जी के साथ भी हुआ है । 




 
           सुधीर जी अपनी बेटी राधिका की शादी को लेकर हमेशा चिंतित रहा करते थे । वो पेशे से एक सरकारी टिचर थे । वो अपने परिवार के साथ एक छोटे से घर में रहा करते थे । सुधीर जी के परिवार में उनकों लेकर कुल पाँच  सदस्य रहा करते थे । वो उनकी पत्नी जया जी और तीन बच्चें । 
      जिसमें से एक बेटी और दो बेटे थे । बेटी बड़ी थी दोनों लड़कों से । बेटी की M . A . कम्पलीट हो चुकी थी  , और अब वो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के साथ खुद भी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी थी , क्योकि वो प्रोफेसर बनना चाहती थी । 
           सुधिर जी की बेटी राधिका अब 25 साल की हो गई थी और वो उसकी शादी जल्दी ही कर देना चाहते थे । वो अपने कार्यकाल में हीं अपने तीनों बच्चों को पढ़ा - लिखा कर और उनके पैरों पर खड़ा कर के , उनकी शादी भी  कर देना चाहते थे । 
    सुधीर जी को जब भी स्कूल से छुट्टीयां मिलती थी ,  वो कहीं -  ना - कहीं लड़का देखने चले जाया करते थे क्योंकि  वो अपनी बेटी की शादी एक अच्छे परिवार में एक कामयाब लड़का से करना चाहते थे , ताकि उनकी बेटी की आगे का जीवन सुख और शांति से गुजर सके । वैसे  हर माँ - बाप का यही सपना होता है ... की उनकी बेटी को अच्छा घर - वर मिले । 

      सुधीर जी अपनी एकलौती बेटी राधिका की  शादी के लिए एक अच्छा परिवार और सुयोग्य वर कई सालों से डूढ रहे थे । लड़का और परिवार तो बहुत मिला , लेकिन उन्हें अपनी बेटी राधिका के लिए पसंद नहीं आता था , कही परिवार अच्छा मिल रहा था तो लड़का नहीं , लड़का अच्छा मिल रहा था तो उसकी नौकरी पसंद  नहीं आती थी  और कहीं पर संयोग्य से दोनों ही अच्छा मिल जा रहा था  , तो लड़के की कुण्डली नहीं मिलती थी या लड़के वालों की दहेज की मांग बहुत ज्यादा हो जाती थी   । लागतार कई सालों तक ये सिलसिला चलता रहा । बहुत भाग दौड़ करने पर सुधिर जी को एक लड़का पसंद आया और वो अपनी बेटी राधिका की शादी उस लड़के से तैय कर दिये । ये नहीं था कि सुधीर जी बिना दहेज की शादी कर रहे थे । वो मजबूर थे , इस शादी को करने के लिए । बड़ी मुश्किल से यह घर परिवार और लड़का उन्हें पसंद आया था , बिल्कुल वैसे जैसे सुधीर जी चाहते थे , अपनी बेटी के लिए | 
     बिना दहेज के शादी के लिए तो , बहुत से लड़के वाले सुधीर जी से बोले कि आप अपनी बेटी की शादी मेरे बेटे से कर दीजिए । हम दहेज बिल्कुल भी नहीं लेंगे , मुझे सिर्फ आपकी बेटी चाहिए , लेकिन सुधीर जी को उनलोगों का ये प्रस्ताव अच्छा नहीं लगता था , क्योंकि उन्हें कभी लड़के वालों का घर परिवार अच्छा नहीं लगता था , तो कभी लड़का । इस वजह से वो अब  मजबूरी में अपनी बेटी राधिका की शादी भारी देहेज दे कर  रहे थे । 
      इस दहेज के चक्कर में उन्हें लोन लेने पड़े । लोन लेने में भी बहुत परेशानी हुई क्योंकि सुधीर जी के पास ज्यादा प्रॉपर्टी नहीं थी । सुधीर जी को परेशान देखकर उनकी जो कुछ अच्छे रिश्तेदार थे , उनको लोन दिलाने में मदद किये । लड़की वाले को दहेज में कैश के साथ - साथ एक कार की भी मांग थी ।  इस वजह से सुधीर जी को कार के शो - रूम में भी बहुत बार चक्कर लगाने पड़े । बड़ी मशक्कत के बाद कार पसंद आई । 





क्रमश:
Ankita

Ankita

Awesome

17 सितम्बर 2022

Shiva Ji

Shiva Ji

Awesome

17 सितम्बर 2022

Ankita

Ankita

Nice

17 सितम्बर 2022

Aprajita

Aprajita

👏🏻

17 सितम्बर 2022

R

R

👌🏻👏🏻👏🏻

17 सितम्बर 2022

Aditya

Aditya

👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👏🏻

17 सितम्बर 2022

17 सितम्बर 2022

Rana

Rana

nice

17 सितम्बर 2022

Vidit Ray

Vidit Ray

beautiful

17 सितम्बर 2022

2
रचनाएँ
दहेज ... ये कैसा रिवाज है . . .
5.0
        सुधीर जी अपनी बेटी राधिका की शादी को लेकर हमेशा चिंतित रहा करते थे । वो पेशे से एक सरकारी टिचर थे । वो अपने परिवार के साथ एक छोटे से घर में रहा करते थे । सुधीर जी के परिवार में उनकों लेकर कुल पाँच  सदस्य रहा करते थे । वो उनकी पत्नी जया जी और तीन बच्चें ।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए