दिनांक -14/9/22
दिन-बुधवार
प्यारी दिलरुबा कैसी हो तुम,,, आओ दोस्तों को हिंदी दिवस की बधाई देते हैं,,,, साथियों आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां,, दिलरुबा हिंदी हमारी बहुत ही प्रिय भाषा है ,,, हिंदी एक ऐसी भाषा है जिस प्रकार यह बोली जाती है,,,, लिखी भी उसी प्रकार जाती है,,,, विचारों की अभिव्यक्ति का सुंदर माध्यम मेरी हिंदी भाषा ही है,,,, मुझे गर्व है अपने हिंदी भाषी होने पर,, तुम जानती हो यह मेरा हिंदी प्रेम ही है जो मैंने मास्टर्स डिग्री हिंदी में प्राप्त की है,,,, यूं तो और विषयों में भी मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है मैंने ,,,,, पर हिंदी और संस्कृत मेरे प्रिय विषय है,,, आज हिंदी दिवस के उपलक्ष पर एक कविता लिखी है जो आपके साथ शेयर कर रही हूं,,, एक बार फिर से आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां,,,,,
हिंदी हमारी भाषा प्यारी
जन-जन की ज़ुबान है
गर्व है इस पर हमको
होता बहुत अभिमान है।
हिंदी हमारी भाषा प्यारी
जन-जन की ज़ुबान है,,,,
सरकारी सारे राजकाज ,
होते हैं इस भाषा में,
हर कोई जाने समझे
ऐसी यह ज़ुबान है
हिंदी हमारी भाषा प्यारी
भारत की पहचान है।
गर्व है इस पर हमको
होता बहुत अभिमान है
हिंदी हमारी भाषा प्यारी
जन-जन की ज़ुबान है,,,
ज्ञान, विज्ञान, संचार, सभी कुछ
होता है इस भाषा में,,
कमी नहीं है कोई भी इसमें
विस्तृत इसका का भंडार है
हिंदी हमारी भाषा प्यारी
जन जन,,,,,,,,,
पुरखों की विरासत इसमें
भरी पड़ी है सदियों से
काव्य महाकाव्य ग्रंथ सभी कुछ
लिखे गए हैं इस भाषा में,
जितना चाहो पढ़ो समझो
गौरवमई इसका इतिहास है।
हिंदी हमारी भाषा प्यारी
जन जन,,,,,,,,,
हिंदी दिवस पर आज मैं तुमसे
बस इतना ही यह कहना चाहूं
उन्नति प्रगति हो और भी इसकी
पीढ़ी दर पीढ़ी इसका सम्मान हो
हिंदी हमारी भाषा प्यारी
जन-जन की ज़ुबान है,,,।
गर्व है इस पर हमको
होता बहुत अभिमान है।
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------