दिनांक-10/9/22
दिन- शनिवार
समय रात्रि 10: 30
🙇📚कहां हो दिलरुबा क्या कहा सो रही हो अरे अभी कोई सोने का टाइम नहीं है अभी बजा ही क्या है,,, मेरी दोस्त, मेरी दिलरुबा,,,,,, सुनो वैसे तुम तो सब जानती ही हो कि मेरे पास हमेशा समय का अभाव रहता है,,,,,कभी कभी ही मेरे पास फुर्सत के लम्हें होते हैं,,,,,,।
😊बस यही समझ लो कि आज भी मेरे कामों की एक लम्बी लिस्ट थी,,,,, बिल्कुल भी टाइम नहीं मिला,, ।सुनो दिलरुबा आज मेरी रिश्ते की ख़ाला जान मिलने आई थीं,,, उनके बेटे की शादी है बता रहीं थीं बिल्कुल बिना दहेज के शादी कर रहें हैं,,, और मज़े की बात तो यह है कि जब उन्होंने लड़की वालों से कहा कि उन्हें बिल्कुल भी दहेज नहीं चाहिए,,, जो ज़ेवर कपड़ा हम लेकर आएंगे,,, बस उसी में बेटी को रुख़सत कीजिएगा,,,,,,बरात में भी बहुत कम लोग लाएंगे,,।
😊 ख़ाला जान का बेटा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है,,,, और खा़लू जान भी,,जितने भी लोगों को शादी में बुलाना है हम रिसेप्शन पे ही बुलाएंगे,,, सुनकर लड़की वाले ख़ुश होने की बजाय घबरा गए,,, ।
और कहने लगे हमसे कोई ग़लती हो गई क्या,, हम सब-कुछ दे सकते हैं,,, हम बा हैसियत लोग हैं,,,, इंशाल्लाह किसी चीज़ की कोई कमी नहीं होगी,,,, खालू जान और ख़ाला जान ने उन्हें बहुत प्यार से समझाया हमारे यहां ख़ुदा का दिया सब कुछ है हमें दहेज नहीं चाहिए,,।
😞 लड़की वाले कहने लगे हम कैश दे देंगे आप परेशान क्यों होते हैं,,, ख़ालू जान ने कहा अरे भाई मैं जानता हूं आप सब कुछ दे सकते हैं,,, पर हमें दहेज नहीं चाहिए,,,।
आप समझ ने की कोशिश करो जब बा हैसियत लोग यह कदम उठाएंगे तभी दहेज की लानत से छुटकारा मिल सकता है,,,उनसे बातें कर मुझे बहुत खुशी हुई,,, सोचा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दूं,,।
आज के लिए बस इतना ही,,, इंशाल्लाह कल फिर मुलाक़ात होगी तो ढेरों बातें करूँगी तब तक के लिए दोस्तों अलविदा शब बखै़र, शुभ रात्रि, शुभ रात्रि, शुभ रात्रि,,,,,
🙇📚Tips of the day
आपको दही बड़े खाना पसंद हैं तो आप इकट्ठे दही बड़े तल कर जब वह ठंडे हो जाएं एयरटाइट डिब्बे में करके फ्रिज में रख ले और जब खाना चाहें जितने दही बड़ों की आवश्यकता है उतने दही बड़े निकालें पानी गर्म करें और उसमें डाल दें 10 मिनट के बाद दही बड़े बिल्कुल नरम हो जाएंगे,,,😊😊
आपकी दोस्त खा़तून ,,, ✍️
---------------🌹🌹🌹---------------