डियर दिलरुबा
दिनांक-20/9/22
दिन-मंगलवार
📚📚कैसी हो माय डियर दिलरुबा,,,,
बारिश का तो आज भी वही हाल है लेकिन कुल मिलाकर मौसम बड़ा लाजवाब हो रहा है,,,,, वैसे भी देहरादून के मौसम से हमें कभी कोई शिकायत तो होती नहीं है,,,,।
😊देखो,,,,,आज मैं तुमसे मिलने जल्दी आ गई दिलरुबा,,, पता है कल कितनी देर हो गई थी,,, मैं तो 19 तारीख की डायरी लिख रही थी,,,,,, लेकिन क्या करूं डेट बदल गई,,,।
😊 इसलिए सोचा आज थोड़ा जल्दी समय निकाल कर तुमसे मिलने आ जाऊं,,, वैसे भी आज नारी शक्तिके दुरुपयोग पर बात करनी है तुमसे,,, दिलरुबा दुनिया की आधी आबादी हम नारियों से ही तो है,, इसीलिए हमारा वर्चस्व बहुत है,,, इसलिए नारी सशक्तिकरण के सदुपयोग के लिए दिन प्रतिदिन सरकार द्वारा बहुत प्रयत्न किए जाते हैं,,,,।
😊 परन्तु यह भी सत्य है भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह ,सती प्रथा, घरेलू हिंसा और उत्पीड़न भेदभाव इन तमाम तरहं के उत्पीड़न से स्त्रियों को हमेशा ही दो चार होना पड़ता है,,, यही वजह है नारीवाद स्त्री सशक्तिकरण और न जाने कितनी संस्थाएं नियमों और कानूनों का निर्माण सरकार और समाज द्वारा किया जाता रहा है ,,,,, ।
😊औरतों के फेवर में अंधाधुन कानून बनाए गए हैं जिनकी वास्तव में आवश्यकता भी थी,,, परंतु हर सिक्के के दो पहलुओं की तरहां से यह नियम जहां औरतों को सहारा देते हैं उन्हें मजबूत बनाते हैं वही इनका दुरुपयोग भी धड़ल्ले से किया जाता है,,,, ।
😊हमारी महिलाएं आज बहुत सशक्त हैं,, और बहुत सी महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति बहुत सजग भी हैं,,, यही वजह है कि आज महिला सशक्तिकरण का दुरुपयोग बहुतायत से देखा जाने लगा जो की बहुत ही दुखद है,,,।
😊आज औरतें अच्छी तरहां से जानती हैं कि वह अगर चाहे तो अपने लिए बनाए गए कानूनों का फायदा उठाकर किस तरहां दूसरों को लज्जित और अपमानित कर सकती हैं,,,।
😊 आज कुछ पुरुषों को छोड़कर,,, पुरुष महिलाओं से बात करते हुए भी सौ बार सोचता है,, अपनी गलती न होने पर भी वह चुप रहना ही बेहतर समझता है,,, महिलाएं चाहे तो दुनिया को पलट सकती हैं,,, लेकिन उन्हें अपने शक्ति का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए,, जो भी नियम कानून बने हैं वह उनकी सुरक्षा के लिए हैं उनका दुरुपयोग ना करें,,,,,।
😊 महिलाओं को अपनी शक्ति का उपयोग स्वयं के सुधार अपने और अपने परिवार, और समाज की उन्नति प्रगति के लिए करना चाहिए,,, महिलाएं सब कुछ कर सकती हैं अपने हक़ के लिए आवाज उठाना तो सही बात है लेकिन अपने गुणों और शक्तियों का दुरुपयोग कदापि नहीं करना चाहिए,,,
😊नारी शक्ति का न हो दुरुपयोग
सोचो समझो और विचारों,
स्वयं का जीवन नित संवारो
अन्याय को तुम कभी न सहना
नारीवाद का सहारा लेना
पर नारी शक्ति का जीवन में
करना कभी ना दुरुपयोग
समय भले ही लग जाए चाहे
पर साथ ग़लत का तुम ना देना
साथ ग़लत का कभी न देना,,
😊आज के लिए बस इतना ही कल फिर मिलूंगी किसी नए मुद्दे के साथ तब तक के लिए,,,।
शुभ रात्रि शुभ रात्रि शुभ रात्रि,,,।
ख़ातून-