ऐसा होता है न, कि हम अपने आस-पास मौजूद लोगों को जैसा करते देखते हैं हम भी वैसा ही करने लगते हैं, यही सोचकर कि शायद वो व्यक्ति उसे सही तरीके से कर रहा है और हम गलत! लेकिन रोज़मर्रा के ऐसे कई काम हैं जिन्हें ज़्यादातर लोग गलत ही करते हैं जैसे बर्गर खाना, पैन पकड़ना, ग्लास पकड़ना आदि. आज हम आपको बता रहे हैं कि रोज़मर्रा के वो कौन-कौन से काम हैं जिन्हें आप आज तक गलत तरीके से करते आ रहे थे और उन्हें करने का सही तरीका क्या है.
1. बॉबी पिंस का उभरा हुआ हिस्सा नीचे की ओर होना चाहिए. जो इस हिस्से को ऊपर की तरफ़ करके अपने बालों में लगाते हैं वो गलत तरीका है.
2. अगर आप भी तरबूज़ को बीच से काटते हैं तो जनाब आप गलत करते हैं. क्योंकि तरबूज़ को इस तरह से काटना चाहिए जैसा इस तस्वीर में दिखाया गया है.
3. कप केक को खाने का ये तरीका बिलकुल सही है. आप ऐसे ही खाते हैं न?
4. वाइन ग्लास को नीचे से अपनी छोटी उंगली और अंगूठे से पकड़ें, न कि हाथ से.
5. इयरफ़ोन को इस तरह से अपने कानों में लगाएं, जैसा तस्वीर में दिखाया गया है.
6. पैन को ऊपर से न पकड़ कर नीचे से पकड़ें, यही उसे पकड़ने का सही तरीका है.
7. पिज़्जा का लुत्फ़ अच्छे से उठाना है तो उसे कुछ इस अंदाज़ में पकड़ें.
8. अधिकतर लोग सेब को साइड से खाना शुरु करते हैं, लेकिन उसे खाने का सही तरीका ऊपर से नीचे की ओर है.
9. अगर आप चिकन विंग्स का पूरा लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो उसे सही तरीके से खाइये, जैसा इस तस्वीर में दिखाया गया है.
10. बर्गर खाने का सही तरीका उसे अपनी छोटी उंगली और अंगूठे के बीच पकड़ कर खाना है.
11. स्ट्रॉबेरी का ऊपर का हिस्सा निकालने के लिए आपको एक स्ट्रॉ का प्रयोग करना चाहिए.
12. आम को काटने का सही तरीका है उसे छीलने से पहले टुकड़ों में काट लें.
13. पुशअप्स मारते वक़्त अपने शरीर को सीधा रखें.
14. जब आप दंड मार रहे हों उस वक़्त अपनी जांघों को ज़मीन के Parallel रखें.
15. Moisturiser को त्वचा पर रगड़ें नहीं, बल्कि उसे हल्के हाथों से लगाएं.
16. Shoe laces बांधने का सही तरीका तस्वीर में दिखाया गया है.
17. आलू को आसानी से छीलने के लिए उसे गर्म पानी में नरम होने तक डाल कर रखें. उसके बाद उस पर ठंडा पानी डालिए. फिर देखिए छिलके कितनी आसानी से निकल जाएंगे.
18. अपने Trousers को फोल्ड करने का ये सही तरीका अपनाएं.
19. अगर आप Nail paint लगाने के लिए तस्वीर में दिए गए तरीके को अपनाएंगे, तो आपके नाख़ून और भी सुंदर दिखेंगे.
20. मिक्सी के बर्तन को धोने के लिए उसे मिक्सी से अलग करके धोने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि उस बर्तन में थोड़ा साबुन और पानी डाल कर मिक्सी को चला दीजिए.
Source: cdn
21. एक प्लास्टिक की थैली को दोबारा से सील करने के लिए ये तरीका सबसे बेस्ट है.
रोज़मर्रा के इन 21 कामों को आज तक आप गलत करते आ रहे थे, हम बताएंगे आपको सही तरीका