माफ करना
मेरा मकसद सिर्फ हिन्दुओं को जगाना हैं,
हिन्दुस्तान को मिटाना नहीं
क्योंकि मेरे भगवान मेरे मां बाप भी इसी हिन्दुस्तान मे बसते हैं कहीं
•-----जै जै भारत -----•
अब बस ऐसा संकल्प लेलो
विश्व मे पूजनीय हो धरती माँ हमारी
बढ़ रही देश मे अब
एक ही बीमारी '
देश दवालीया नहीं दवालीया
बना रहे भ्रष्टाचारी '
सबको असमान मे जाने की पड़ी
जड़े मिट रही जमी से हमारी '
रक्षा कर रहें हों सीमाओं पर लेकिन घर मे जन्म ले रहे गद्दारी '
निर्धनों की बात नहीं धनवान भी
लग रहे भिखारी '
जंगल मे राज कर रहे कुत्ते यह देखकर डापाचुंक हैं शिकारी '
हार रहे भारत को जुआँ मे
भारत के बड़े-बड़े जुआरी '
भटक रही शादीशुदा अब
विश्वासनीय नहीं रही कुंआरी
पाकिस्तान जिन्दाबाद गुंज रहा
कहाँ ताकत गई तुम्हारी
जंगल राज को खत्म करना है
सोच लो तुम बिहारी
क्यूँ लालू की लात खा रहें हों
क्या इतने हो तुम लाचारी
मंशीराम कि तुम बात मानलो
नहीं करोड़ो पर सेंकड़ो भारी
संघ की तरह संगठित हो जाओ
बस इतनी रखों तुम समझदारी
अब बस ऐसा संकल्प लेलो
विश्व मे पूजनीय हो धरती माँ हमारी
•------🙏🙏🙏 ----------•
•----------विचारक
भाई मंशीराम देवासी
बोरुंदा जोधपुर
📱 9730788167