shabd-logo

खड्ग और वीणा

21 फरवरी 2022

20 बार देखा गया 20

बहुत दिनों की बात है ।

एक बार भूकम्प और अग्निकांड - दोनों का धरती पर साथ ही आक्रमण हुआ । महल गिर गए ; झोपड़ियाँ जलकर खाक हो गईं । कहीं नई जमीन पानी में से निकल आई ; कहीं बसे - बसाए नगर समुद्र में समा गए । पशु - पक्षियों , कीड़ों - मकोड़ों के साथ आदमी भी बहुत बर्बाद हुए । कितने ही महावृक्षों का पता नहीं रहा और कितने ही पहाड़ों की छाती फट गई ।

जिस दिन यह विनाश हुआ , उस दिन सभी लोग चुप थे , सभी लोग खामोश थे । थे चिड़ियाँ नहीं गाती थीं , पत्ते नहीं डोलते थे और दूब की फुनगी पर से शबनम भी गायब थी ।

मगर दूसरे ही दिन भोर में जब लोग जैसे - तैसे यामिनी के पार हुए , शबनम चमकने लगी , पत्ते डोलने लगे और वीणा गाने लगी ।

x x x

बहुत दिनों की बात है ।

एक बार लड़ाई छिड़ी । देश की सरहद पर धौंसे बजाकर दुश्मन ने जवानी को चुनौती भेजी - ‘ है कोई मर्द इस देश में जो हमारा मुकाबला करे ? '

चुनौती नौजवानों को आग - सी लगी । सभी जल उठे , सभी बेताब हो उठे । माताएँ बेटों का , बहनें भ्राताओं का और गृहदेवियाँ अपने पतियों का रण - शृंगार सजाने लगीं । म्यानों से तलवारें निकल पड़ीं । मर्दो ने शपथ ली - ' अगर पीठ फेरकर लौटें तो हमें क्षत्रियों की गति नहीं मिले । '

ललनाओं ने प्रण किया - ' अगर इज्जत पर बनने को आई तो हम चिताओं में - कूद पड़ेंगी । '

शंख फूंका गया ; रणभेरी बजने लगी ; धौंसे धुधकारने लगे ; देश की मर्दानगी उमड़कर रणभूमि की ओर चली ।

चलने से पहले खड्ग ने वीणा से पूछा - ' वीणे ! क्या आज भी यही सुहाग ? देश की जान पर बन आई है और तुझे चाँदनी की रागिनी से फुरसत नहीं ? हो जा आज डंके की चोट और समा जा मेरी तेज चमकती हुई इस धार में । चलकर जरा रणभूमि का भी तो नजारा देख कि कैसे रुंड से मुंड अलग होते हैं और धुंधआती हुई तलवार कैसी लगती है । सच कहता हूँ बहन ! आँखें निहाल हो जाएँगी और सपनों का तेज बढ़ जाएगा ।

वीणा गरदन झुकाकर मौन रही । खड्ग ने सोचा , यह मुर्दा है और वह वेग से बाहर निकल गया ।

x x x

भूकम्प , युद्ध और अग्निकांड दुनिया के लिए आम हो गए । अब इनका कोई निश्चित लग्न या काल नहीं रहा । वे जब चाहें , न जाने कहाँ से फट पड़ते हैं ।

हैरान है संसार भूकम्प से । हैरान है संसार युद्ध से । मगर वे आते ही रहते हैं ।

और जब कभी कोई त्रास आता है , खड्ग संसार के बचाव के लिए आगे बढ़ता है ; क्योंकि यही है उसका काम , इसी की वह रोटी खाता है और इसी के लिए उसे फूलों की मालाएँ भी मिलती हैं ।

वीणा बहुत बार संकेत दे चुकी है कि वह समय - कुसमय छेड़ी जाना पसन्द नहीं करती । वह जिस काम की रोटी खाती है , उसमें कोई विघ्न डाले , यह अच्छी बात नहीं है ।

लेकिन खड्ग ठहरा जरा उद्धत । वह छेड़ बैठता है वीणा को – ' पगली है ! अगर मैं न रहूँ तो देखू , तू कैसे बजती है ! दुश्मन के एक ही चपेटे में ये तार न जानें कहाँ - से - कहाँ पहुँच जाएँ । धन्यवाद कर मेरा कि देश में अमन और चैन है , जिससे लोग - बाग तुझे घेरकर बैठते हैं और रागिनियों का रस लेते हैं । '

वीणा रह जाती है मौन , उसे सूझता ही नहीं कि खड्ग के इस व्यंग्य का क्या उत्तर दे ।

वह सोचती है :

यह आकाश , यह जंगल , यह विस्तृत हरी भूमि , ये नदियाँ और ये पहाड़ , यह अनन्त सागर और ये अनन्त दिशाएँ - क्या यह सब कुछ खड्ग के अधीन है ?

सृष्टि के कण - कण में जो एक सामंजस्यपूर्ण महासंगीत व्याप्त है , क्या खड्ग का उछलना - कूदना भी उसी की नियमित कड़ी है ?

मगर बाघों और वृकों के सामने तो मैं , सचमुच ही नहीं बज सकती , तो क्या खड्ग का कहना ठीक है ?

x x x

लड़ाई फिर आई और चली गई ।

खड्ग विजयी हुआ है । जयमालाओं से लिपटा हुआ वह जरा तनकर चलता है और गरीब वीणा से कह ही तो बैठता है :

' कहा था न चलने को ? उस दिन तो यह कहकर उड़ा दिया कि बाँसुरी बाँसुरी है और लाठी लाठी । अब देख मेरे विजय - तिलक को और रो अपने दुर्भाग्य पर ! '

वीणा विजय - तिलक को नमन करती है और मन - ही - मन सोचती जाती है : 'फूल और शबनम बदनाम नहीं। बदनाम होती हूँ मैं, क्योंकि खड्ग की मैं कमाई खाती हूँ ।

' खड्ग जिसका आरम्भ घृणा में और अन्त विनाश में होता है ।

और वीणा , जो आदि से अन्त तक निरीहता में गाती है ।

खड्ग तना हुआ है । वीणा पर वह अपना अहंकार उतारता है ।

वीणा मूक है और मन - ही - मन वह सोचती जाती है वह कविता , जिसे वह आज निशीथ में गाएगी ।

कविता उन फूलों की , जो शहीदों की समाधि पर बिखेरे जाते हैं ।

कविता उन चाँदनियों की , जो समरभूमि की लाशों पर चादर बनकर फैलती हैं , मानो खड्ग की ग्लानि पर परदा डाल रही हों ।

कविता उन दुष्ट आवेगों की , जो मनुष्य को तलवार पकड़ने के लिए विवश करते हैं ।

और कविता उन आदर्शों की , जो खड्ग के अस्तित्व को भंग करनेवाले हैं ।

('रेती के फूल' पुस्तक से)

15
रचनाएँ
रेती के फूल
0.0
ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छांह के नीचे खेलते और सोते हैं । बल्कि फूलों की छांह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है तो वह भी उन्हीं के लिए है जो दूर रेगिस्तान से आ रहे हैं जिनका कंठ सूखा हुआ, होंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है ।
1

हिम्मत और ज़िन्दगी

21 फरवरी 2022
1
0
0

ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छांह के नीचे खेलते और सोते हैं । बल्कि फूलों की छांह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है तो वह भी उन्हीं के लिए है जो दूर रेगिस्तान से आ रहे हैं जि

2

ईर्ष्या, तू न गई मेरे मन से

21 फरवरी 2022
0
0
0

मेरे घर के दाहिने एक वकील रहते हैं,जो खाने पीने में अच्छे हैं दोस्तों को भी खूब खिलाते हैं और सभा सोसाइटियों में भी भाग लेते हैं। बाल बच्चों से भरा पूरा परिवार नौकर भी सुख देने वाले और पत्नी भी अत्यन्

3

कर्म और वाणी

21 फरवरी 2022
0
0
0

महाकवि अकबर सर सैयद अहमद खाँ के कड़े आलोचकों में से थे । मगर जब सर सैयद का देहान्त हो गया , तब अकबर साहब ने बड़ी ही ईमानदारी के साथ लिखा :- हमारी बातें ही बातें हैं , सैयद काम करता था , न भूलो फर्क

4

विजयी के आँसू

21 फरवरी 2022
0
0
0

[ महाभारत के अनन्तर महाराज युधिष्ठिर के परिताप की कल्पना ] कुरुक्षेत्र का युद्ध समाप्त हो गया । लड़ाई के पहले वीरों की श्रेणी में जो भी गिने जाने के योग्य थे , वे प्रायः सब - के - सब युद्ध भूमि में स

5

भविष्य के लिए लिखने की बात

21 फरवरी 2022
0
0
0

रामचरितमानस के मंगलाचरण में तुलसीदास जी ने कहा है कि रामायण की रचना मैं अपने अन्त:सुख के लिए कर रहा हूँ। प्रत्येक कलाकार यही कहता है और यह ठीक भी है; क्योंकि रचना की प्रक्रिया से आनन्द नहीं मिले तो को

6

हिन्दी कविता में एकता का प्रवाह

21 फरवरी 2022
0
0
0

अकसर देखा गया है कि किसी देश के लोगों में राष्ट्रीयता का भाव उस समय पैदा होता है, जब वह देश किसी और देश का गुलाम हो जाता है। जब मुसलमान हिन्दुस्तान के शासक हुए, तब इस देश में राष्ट्रीयता को जन्म देनेव

7

भगवान बुद्ध

21 फरवरी 2022
0
0
0

एक बार सर हरिसिंह गौड़ ने गांधीजी को यह परामर्श दिया था कि हिन्दू धर्म के उसी रूप का प्रचार किया जाना चाहिए, जिसका आख्यान बुद्धदेव ने किया है। इस परामर्श को मैं तनिक भी अस्वाभाविक नहीं मानता, क्योंकि

8

भारत एक है

21 फरवरी 2022
0
0
0

अक्सर कहा जाता है कि भारतवर्ष की एकता उसकी विविधताओं में छिपी हुई है, और यह बात जरा भी गलत नहीं है, क्योंकि अपने देश की एकता जितनी प्रकट है, उसकी विविधताएँ भी उतनी ही प्रत्यक्ष हैं। भारतवर्ष के नक्शे

9

चालीस की उम्र

21 फरवरी 2022
0
0
0

चालीस की उम्र कहते हैं , जवानी शरीर में नहीं , शरीर के भीतर कहीं दिल में रहती है । भीतर से फूटनेवाला उमंगों का फव्वारा जिनका ताजा और जवान है , वे उम्र के उतार के मौसम में भी जवान ही रहते हैं । फिर भी

10

हृदय की राह

21 फरवरी 2022
0
0
0

मनुष्य दूरवीक्षण - यन्त्र से तारों को देखता तथा गणित के नियमों से उनकी पारस्परिक दूरी को मापता है । यह है मनुष्य की बुद्धि । मनुष्य रात की निस्तब्धता में आकाश की ओर देखते - देखते स्वयं अपने हाथ से से

11

खड्ग और वीणा

21 फरवरी 2022
0
0
0

बहुत दिनों की बात है । एक बार भूकम्प और अग्निकांड - दोनों का धरती पर साथ ही आक्रमण हुआ । महल गिर गए ; झोपड़ियाँ जलकर खाक हो गईं । कहीं नई जमीन पानी में से निकल आई ; कहीं बसे - बसाए नगर समुद्र में समा

12

कला, धर्म और विज्ञान

21 फरवरी 2022
0
0
0

हिन्दी-प्रान्तों में आजकल साहित्य-सभाओं की धूम है। यह अच्छी बात है, क्योंकि इससे मालूम होता है कि देश की जनता राजनीति से ऊब रही है अथवा राजनीति को वह अब काफी नहीं समझती। हम छिलके से बीज की ओर, कर्म से

13

राष्ट्रीयता और अंतर्राष्ट्रीयता

21 फरवरी 2022
0
0
0

सामान्य मनुष्य को हम जिस गज से मापते हैं, महापुरुषों की ऊँचाई और विस्तार उसी गज से मापे नहीं जा सकते । दूसरी बात यह है कि महापुरुषों का मस्तिष्क इतना विशाल होता है कि उसमें एक साथ दोनों ध्रुव निवास कर

14

नेता नहीं, नागरिक चाहिए

21 फरवरी 2022
0
0
0

सन उन्नीस सौ बीस-इक्कीस के जमाने में एक विज्ञापन पढ़ा था : 'क्या आप स्वराज्य चाहते हैं? तो लेक्चर देना सीखिए।' इश्तहार छपवानेवाला कोई पुस्तक विक्रेता था जो इस विज्ञापन के जरिए अपनी किसी किताब की बिक्र

15

संस्कृति है क्या ?

21 फरवरी 2022
1
0
0

संस्कृति एक ऐसी चीज है जिसे लक्षणों से तो हम जान सकते हैं, किन्तु उसकी परिभाषा नहीं दे सकते। कुछ अंशों में वह सभ्यता से भिन्न गुण है। अंग्रेजी में कहावत है कि सभ्यता वह चीज है जो हमारे पास है, संस्कृत

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए