shabd-logo

क्या यही प्यार है?( भाग:-11)

2 जून 2023

37 बार देखा गया 37
गतांक से आगे:- 

रानी फल खा कर सो गयी उसे स्वप्न मे बहुत सी चीजें दिखाई दी । सिंह, हाथी, तराजू, स्वर्ण कलश।
उसने सुबह उठकर अपने पति राजा पदमसेन से स्वप्न की सारी बात बता दी।
राजा ने जब राजगुरु को रानी के स्वप्न के विषय में बताया। राजगुरु ने सपने की फाल निकाली तो बताया ,"राजन  रानी ने स्वप्न उषाकाल मे देखा है और सपने मे जो भी चीजें दिखाई दी है उस से यही लगता है रानी और आप शीघ्र ही पुत्र रत्न प्राप्त करने वाले है।"
राजा पदमसेन की प्रसन्नता का ठिकाना नही रहा ।वे आश्रम के लिए सहयोग राशि देकर महल आ गये।तभी दासी ने आकर खुशखबरी दी कि रानी जी पेट से है। नौवें महीने रानी के गर्भ से बहुत ही सुन्दर ,तेजवान पुत्र उत्पन्न हुआ।
राजा पदमसेन ने प्रजा मे खूब अन्न धन बंटवाया।और सात दिन तक लगातार ढोल नगाड़े बजते रहें महल के दरवाजे पर।राजा पदमसेन ने पुत्र का नाम सूरजसेन रखा। सूरजसेन बड़ा ही मेधावी और कुशाग्रबुद्धि का स्वामी था ।वो छोटी छोटी बातों पर भी ध्यान देता था और तुरंत सीख जाता था। मां बाप की आंखों का तारा था सूरजसेन।
बहुत छोटी सी उम्र मे शिकार करना सीख गया था । मां रूपावती तो डरती थी बेटे को इतनी छोटी उम्र मे शिकार के लिए जंगल भेजने मे पर पिता पदमसेन हमेशा कहते,"रानी शेर का बेटा शिकार ही करते अच्छे लगते है आप चिंता ना करे हम राजकुमार के साथ एक सेना की टुकड़ी भी भेज देते है ।ताकि उनकी सुरक्षा व्यवस्था मे कोई आंच न आए।"

धीरे धीरे राजकुमार सुरजसेन बहुत ही बढ़िया आखेट करने लगे ।साथ साथ युद्ध कला मे भी माहिर हो रहे थे । राजकुमार सूरजसेन मे एक गुण था वो बहुत जल्दी भावुक हो जाते थे।
धीरे धीरे समय बीतने लगा राज कुमार युवावस्था मे आ गये।एक दिन आखेट के लिए जंगल मे गये तो घोड़े को जोर से ऐड लगा दी । राजकुमार सूरजसेन का घोड़ा हवा से बाते करने लगा और घने जंगल मे ले जाकर पटक दिया।एक बार तो राजकुमार घबराये लेकिन फिर स्थिति को देखते हुए अपने आप को बचाने के उद्देश्य से एक पेड़ पर चढ़ गये ।तभी उन्हें एक चीख सुनाई दी।

जोगिंदर किताब मे उस महल के राजघराने के विषय मे पढ़ता चला जा रहा था उसे ऐसे लग रहा था जैसे ये सब उसने अपनी आंखों से देखा हो ।उसने कलाई घड़ी मे देखा साढ़े नौ बज गये थे उसकी क्लास का समय हो गया था ।वो लाइब्रेरी से उठा और अपनी क्लास की ओर जा रहा था कि तभी उसके कानों मे कोई फुसफुसाया,"कहानी पूरी पढ़ना बीच मे मत छोड़ना।"

जोगिंदर ने हैरानी से चारों ओर देखा उसे कोई दिखाई नही दिया ।अब उसे समझ आ गया था कि उसके आसपास कोई आत्मा है जो उससे सम्पर्क साधना  चाहती है ।वह चुपचाप अपनी क्लास अटेंड करने चला गया 
जोगिंदर की लगातार क्लास चल रही थी जबकि नरेंद्र पांच क्लास लगाकर होस्टल आ गया। जोगिंदर तीन बजे के करीब कालेज से फ्री हुआ ।आज बड़ा मजा आया उसने बहुत से दोस्त बनाएं। कुछ स्थानीय भी थे।जिनसे उसे शहर के विषय मे बहुत कुछ पता चला।
वह भी होस्टल आ गया । नरेंद्र पहले ही आ गया था तो उसका खाना वो कमरे मे ले आया था।
जोगिंदर को कमल की बात याद आ गयी कि शाम के समय स्नानघर में भीड़ हो जाती है इसलिए भोजन करने से पहले ही वह नहा धो लिया ।कमरे मे आकर उसने खाना खाया और थोड़ी देर अपने बिस्तर पर आराम करने लगा । उसे आज जो भी उस किताब में पढ़ा था वो विचलित कर रहा था और फिर किसी का कानों में फुसफुसाना"कहानी पूरी पढ़ना बीच मे मत छोड़ना "उसे अंदर से हैरान परेशान कर रहा था ।वह बस यही बार बार सोच रहा था कि वो कौन है और मुझसे क्या चाहती है ,कभी मुझे रोती दिखाई देती है तो कभी अपनी पायल की आवाज से मुझे आकर्षित करती है।कभी कही चलने को बोलती है ।कल लाल गुलाब दरवाजे पर रखा मिला जो मुझे ही दिखा और सुबह गायब था।आज भी मुझे वो कहानी पूरी पढ़ने को बोलती है । आखिर क्या बात है जो ये सब मेरे साथ ही हो रहा है । नरेंद्र,कमल,नोबीन को कुछ दिखाई नही देता।
जोगिंदर ये सब सोच ही रहा था कि सारे दिन का थका होने से उसकी आंख लग गयी ।उसे स्वप्न मे रमनी दिखाई दी जैसे वो उसकी ओर दौड़ी चली आ रही है और कोई अदृश्य शक्ति उसे उससे दूर लिए जा रही है ।वह रमनी को चिल्ला चिल्ला कर बुला रहा है अपने पास पर वै उसे छू नहीं पा रहा।तभी हड़बड़ाहट मे उसकी आंख खुल गयी ।उसे यूं हड़बड़ी मे उठा देखकर नरेंद्र बोला,"फिर कोई सपना देख लिया क्या भाई?"
जोगिंदर उसे सब बताना चाहता था लेकिन वो कुछ मानने के लिए तैयार ही नही था तो उसने बहाना बना दिया कि नही उसे याद आ गया कि आज प्रोफेसर श्याम ने कुछ नोट्स तैयार करने को कहा था उसको याद करके ही उसकी आंख खुल गयी।
नरेंद्र भी सहानुभूति दिखाता हुआ बोला,"हां जोगिंदर मन लगाकर नही पढ़ेंगे तो अव्वल कैसे आये गे ।हमे अपने गांव का नाम भी रोशन करना है।"
जोगिंदर मुंह धोकर और नींद खोल कर किताबें लेकर नोट्स बनाने लगा जो वो आज ही लाइब्रेरी से इशू करवा कर लाया था। लेकिन जोगिंदर का मन बार बार वो अधूरी कहानी पढ़ने का कर रहा था ।उसने फटाफट एक डेढ़ घंटे मे सारे नोट्स बना लिए।
नरेंद्र इस बीच कमरे से बाहर चला गया था ।शायद कमल और नोबीन से मिलने गया था । क्यों कि उनके कमरे मे तो बाहर से कोई आवाज नही आती थी जोगिंदर ने कमरे से बाहर जाकर देखा तो नरेंद्र की आवाज आ रही थी उनके कमरे से शायद रसगुल्लों पर बात चल रही थी । जोगिंदर को तो किताब पढ़ने की बेचैनी थी इसलिए वह वहां ना जाकर कमरें मे ही वापस आ गया और किताब खोलकर फिर से पढ़ने लगा।आज उसने पूरा मन बना लिया था कि अगर अब कोई मेरे कानों मे फुसफुसाया तो मै पूछ ही लूंगा कि "आप कौन है ओर मुझसे क्या चाहती हैं।"
जोगिंदर आगे पढ़ने लगा
' चीख सुनकर सूरजसेन ने चारों तरफ देखा एक लड़की बदहवास दौड़ती हुई उस पेड़ की ओर आ रही है जिस पेड़ पर सूरजसेन बैठा था ।उसने देखा एक भेड़िया उस लड़की के पीछे दौड़ रहा था । राजकुमार को ये साफ नजर आ रहा था कि वो लड़की किसी भी समय उस भेड़िए का शिकार हो सकती थी तभी सूरजसेन ने पेड़ से छलांग लगा कर अपनी कटार निकाल कर भेड़िए के सीने मे घोप दी।वह वही ढेर हो गया । लड़की अनजाने मे ही राजकुमार सूरजसेन के सीने से लिपट गयी।डर की अधिकता के कारण उसको वो स्थान ही सबसे सुरक्षित लगा।
इधर सूरजसेन के लिए भी किसी नारी के संसर्ग मे आने का पहला अनुभव था ।वो इस स्थिति मे ना जाने कितनी देर तक खड़े रहे ।
थोड़ी देर बाद जब उन्हें चेतना आई तो दोनों एक दूसरे से अलग हुए। लड़की पहनावे से कोई बंजारन लग रही थी । राजकुमार सूरजसेन ने पूछा,"क्या नाम है तुम्हारा?"

(क्रमशः)

30
रचनाएँ
क्या यही प्यार है?
5.0
क्या आज की युवा पीढ़ी प्यार का मतलब जानती है ....नहीं।बस आज कल के युवा लैला मजनूं,शीरी फरहाद,इन की कहानी पढ़कर उन राहों पर निकल पड़ते हैं। प्यार पाना ही नहीं होता। प्यार के लिए मर मिटना भी प्यार है। सदियों तक किसी का इंतजार भी प्यार है। आइए हम और आप जाने चंचला के प्यार को अपने अपने नजरिए से।
1

क्या यही प्यार है?(भाग:-1)

1 मई 2023
44
12
4

प्यार क्या चीज है ये अच्छे अच्छे को समझ नही आता ।आजकल के बच्चे बस मोबाइल और इंटरनेट के प्यार को ही प्यार समझ बैठे है ।वो हीर रांझा,वो शीरी फरहाद,वो लैला मजनू ये तो आजकल की पीढ़ी को बस शो पीस ही लगते ह

2

क्या यही प्यार है?(भाग:-2)

2 मई 2023
31
11
0

जोगिंदर घर की ओर जा रहा था तभी रमनी के घर के आगे से जैसे ही गुजरा उसे बहुत तेज तेज आवाजें आ रही थी।रमनी उसकी बचपन की दोस्त थी संग खेले थे दोनों और साथ ही पढ़ें थे एक ही स्कूल मे। जहां जोगिंदर पढ़ाई मे

3

क्या यही प्यार है (भाग:-3)

5 मई 2023
23
11
0

जोगिंदर की सारी रात बैचेनी से कटी ।एक तो ये सोच कि नये माहौल मे वो कैसे रमे गा।कैसे रहने की व्यवस्था होगी ।वो वहां शहर मे एडजेस्ट हो पायेगा या नही।दूसरा पिता जी की चिंता उसे भी पता था कि कुनबे वाले उस

4

क्या यही प्यार है?(भाग:-4)

6 मई 2023
23
11
2

<div>रमनी की सांसे धौकनी की तरह चल रही थी।उसे यही लग रहा था कि अब जोगिंदर उससे कहेगा।"मेरी रमनी मै तुम बिन शहर कैसे रहूंगा?"</div><div>वह उसकी ओर देख रही थी तभी जोगिंदर बोला,"सुन रही है ना ।मै शहर जा

5

क्या यही प्यार है?(भाग:-5)

8 मई 2023
23
10
0

गतांक से आगे:-नरेंद्र सपने मे दब सा रहा था उसे सपने मे एक हास्टल दिखाई दे रहा था ।वह क्या देखता है वह अकेला एक गलियारे मे चला जा रहा था।वह शायद पानी की तलाश कर रहा था । दोनों ओर कमरों मे भूतहा शांति छ

6

क्या यही प्यार है?(भाग:-6)

11 मई 2023
21
11
0

गतांक से आगेअभी जोगिंदर को सोये घंटा भर ही हुआ था कि उसे ऐसे लगा जैसे उसे कोई बुला रहा है "सूरज उठो ना । आंखें खोल कर तो देखो।"जोगिंदर आधा नींद में और आधा जगा हुआ था उसे ऐसे लगा जैसे वही दोपहर सपने वा

7

क्या यही प्यार है?(भाग:-7)

14 मई 2023
19
11
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ऐतिहासिक नगरी उज्जैन की ओर बढ़ा चला जा रहा था । वहां के स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे उसका दाखिला हुआ था।बस कागज़ी कार्यवाही ही करनी बाकी थी और सारा काम तो एक दिन शहर जा कर जोगिंदर

8

क्या यही प्यार है?(भाग:-8)

18 मई 2023
19
12
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर को लगातार पायल की आवाज आ रही थी ।उसने नरेंद्र की तरफ देखा वह अपनी मस्ती में चला जा रहा था।उसे आश्चर्य हुआ कि लड़कों के हास्टल मे पायल की आवाज और उसे ही वो सुनाई दे रही है नरेंद्र

9

क्या यही प्यार है?(भाग:-9)

24 मई 2023
20
10
1

गतांक से आगे:-दोनों जल्द से जल्द होस्टल पहुंच जाना चाहते थे। क्यों कि आज पहला दिन था हास्टल मे ।वो अपनी छवि खराब नही करना चाहते थे वार्डन के आगे।जोगिंदर ने वार्डन से दो घंटे की महोलत मांगीं थी दो घंटे

10

क्या यही प्यार है?(भाग:-10)

29 मई 2023
17
10
0

गतांक से आगे:-<div><br></div><div>जोगिंदर जैसे ही अपने कमरे के दरवाजे के पास आया तो हैरान रह गया।वह शायद जब कमरे से बाहर गया था तब भी वो चीज वही रखी होगी पर उस पायल की आवाज का पीछा करते करते वह हड़बड़

11

क्या यही प्यार है?( भाग:-11)

2 जून 2023
14
10
0

गतांक से आगे:- रानी फल खा कर सो गयी उसे स्वप्न मे बहुत सी चीजें दिखाई दी । सिंह, हाथी, तराजू, स्वर्ण कलश।उसने सुबह उठकर अपने पति राजा पदमसेन से स्वप्न की सारी बात बता दी।राजा ने जब राजगुरु को रान

12

क्या यही प्यार है?(भाग:-12)

4 जून 2023
14
9
0

गतांक से आगे:-सूरजसेन के द्वारा नाम पूछने पर वो लड़की जो अभी तक भेड़िए के डर से उससे ऐसे लिपटी थी जैसे पेड़ पर लता लिपटी हो लेकिन जब उसने नाम पूछा तो वह सुकचाने लगी और बहुत ही धीमे स्वर में कहा"चंचला"

13

क्या यही प्यार है?(भाग :-13)

7 जून 2023
13
9
0

गतांक से आगे:- चंचला एक दम घबरा उठी उसे अंधेरे में कुछ दिखाई नही दे रहा था । लेकिन मुंह पर जिस कदर हाथ रखा हुआ था उस स्पर्श से वो कोई आदमी का हाथ लगता था चंचला एकदम गुस्से से लाल पीली हो गयी"ठहर

14

क्या यही प्यार है?(भाग:-14)

10 जून 2023
13
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर किताब मे इतना खोया हुआ था कि उसे ये भी पता नही चला कि कब से नरेंद्र उसे आवाज लगा रहा था।उसे तो किताब की हर एक बात ऐसे लग रही थी जैसे वो सब उसी के साथ घटित हुआ हो।नरेंद्र ने जब उस

15

क्या यही प्यार है?(भाग:-15)

12 जून 2023
14
11
0

गतांक से आगे:-चंचला की सांस उपर की उपर और नीचे की नीचे रह गयी जब उसने राजसी पोशाक में एक अधेड़ उम्र की औरत को अपने सामने खड़े पाया।उसने मन ही मन अनुमान लगाया कि हो ना हो ये राजकुमार सूरज की माता जी है

16

क्या यही प्यार है?(भाग:-16)

16 जून 2023
13
9
0

ौगतांक से आगे:-सरदार ने जब मशाल की रोशनी चंचला के मुख की तरफ की तो सन्न रह गया और बोला,"ये क्या ? बिटिया किसके नाम का सिंदूर मांग मे भरी हो।""हां पिता जी आप की बेटी अब किसी की अमानत हो चुकी है ।मै राज

17

क्या यही प्यार है?(भाग:-17)

20 जून 2023
15
9
0

गतांक से आगे:-कालू को खंजर हाथ मे लेकर कबीले से बाहर जाते सरदार ने देख लिया था उसका मन कांप गया ।उसे ये तो था कि कालू जल्दी से राजकुमार सूरज पर हाथ तो नही डाल सकता क्योंकि वो कोई साधारण मनुष्य नही है

18

क्या यही प्यार है?(भाग:-18)

24 जून 2023
13
10
0

गतांक से आगे:-जिसका डर था वही बात हुई ।रानी मां को महल के पहरेदारों से पता चला कि राजकुमार सूरजसेन किसी चंचला को पुकारते हुए पूरब दिशा मे गये है ।रानी मां के मुंह से अनायास ही निकल गया"हाय राम! उसी दि

19

क्या यही प्यार है?(भाग:-19)

29 जून 2023
11
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर किताब पढ़ते पढते जैसे उसी दुनिया मे चला गया था लेकिन ये क्या वो इस महल के विषय मे जो कहानी पढ़ रहा था जो अब उसका होस्टल था ।जिसमे उसे बड़े ही अजीब अजीब अनुभव हो रहे थे।वो कहानी त

20

क्या यही प्यार है?(भाग:-20)

1 जुलाई 2023
12
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर हैरान रह गया अगर नरेंद्र का ये काम नही है तो फिर चिठ्ठी गयी कहां।वह जब कालेज से आया था तो उसने देखी ही थी मेज पर रखी थी फिर अचानक से कहां गायब हो गयी जब वह नहा कर आया।वह बड़े अनम

21

क्या यही प्यार है?(भाग:-21)

6 जुलाई 2023
11
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ये देख कर हैरान रह गया कि जिस चिठ्ठी को वो सारे होस्टल में ढूंढ आया था वह उस कमरे मे बिछे बिस्तर पर पड़ी है और खुली पड़ी है। वह रमनी की चिठ्ठी पहचानता था ।वह पूरे चेतना मे था ऐसा

22

क्या यही प्यार है?(भाग:-22)

6 जुलाई 2023
11
9
0

गतांक से आगे:-नरेंद्र का घबराहट के मारे बुरा हाल था । आखिर जोगिंदर गया तो गया कहां? रात को तो अच्छा भला सोया था कमरे मे ।वह दौड़कर कमल और नोबीन के कमरे मे गया और उनसे सारी बात बताई ।वे चारों होस्टल मे

23

क्या यही प्यार है?(भाग:-23)

9 जुलाई 2023
10
8
0

गतांक से आगे:-अगले दिन जोगिंदर ने फटाफट बैग मे कपड़े डाले और कालेज मे तीन दिन के अवकाश की अर्जी देकर वह गांव की बस मे बैठ गया ।जब वह जा रहा था तो नरेंद्र को कह गया था,"यार वैसे तो तीन दिन में आ जाऊंगा

24

क्या यही प्यार है?(भाग:-24)

9 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ने मां को कह तो दिया कि वह रमनी का ब्याह रूकवा कर रहे गा ।पर कैसे वह यही सोचता रहा।फिर उसके दिमाग मे एक उपाय आया वह उस पर कार्रवाई करने की सोचने लगा। थोड़ी देर आराम करके वह अपनी

25

क्या यही प्यार है?(भाग:-25)

13 जुलाई 2023
7
6
0

गतांक से आगे:-आज सारा दिन वह रमनी के विषय में सोचता रहा। इसलिए उसे ऐसे लगा जैसे रमनी आयी है उससे बात करने ।पर शीघ्र ही उसे चमेली के फूलों की महक आने लगी जैसे चंचला के कमरे से आती थी । जोगिंदर नींद मे

26

क्या यही प्यार है?(भाग:-26)

13 जुलाई 2023
8
6
0

गतांक से आगे:-रमनी तो चली गयी पर जोगिंदर अब इस सोच मे था कि हरिया और भोला को जो काम सौंपा था वो उन्होंने किया या नही ।वह उसी की जांच पड़ताल करने उनके घर चला गया । दोनों दोस्तों ने उसे आश्वस्त कर

27

क्या यही प्यार है?भाग:-27)

17 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-सारी रात जोगिंदर और उसके माता पिता की आंखों ही आंखों में कटी ।सुबह सबसे पहले जोगिंदर के माता पिता ओझा जी के पास पहुंच गए और सारा हाल कह सुनाया और अपने साथ ही ओझा जी को घर ले आये ।

28

क्या यही प्यार है?(भाग:-28)

17 जुलाई 2023
10
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर सब जान चुका था कि रमनी पर चंचला की आत्मा ने कब्जा किया हुआ है ।ये तो ओझा जी की भभूत का असर है जो ये अभी शांत है ।वह ये देखना चाहता था कि रमनी कितनी शांत है तभी वह उसे जगा रहा था

29

क्या यही प्यार है?(भाग:-29)

19 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ने हल्के से मुस्कुरा कर रमनी का पकड़ा हुआ हाथ दबा दिया ।रमनी भी होले से मुस्कुरा दी।वो दोनों जो चाहते थे वो काम हो रहा था ‌।दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहना दी और फेरों की वेदी प

30

क्या यही प्यार है?(भाग:-30)

19 जुलाई 2023
12
8
0

गतांक से आगे:-नरेंद्र ने कलश लाकर आंगन मे रख दिया और जोगिंदर के पास जाकर बोला,"ये क्या बात हो गयी यार । मुझे तो बड़ी हैरानी हुई कि कमरा नं 13 मे किसी दीवार मे कोई लाश भी दबी हो सकती थी जब वार्डन की मद

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए