shabd-logo

क्या यही प्यार है?(भाग:-7)

14 मई 2023

38 बार देखा गया 38
गतांक से आगे:-
जोगिंदर ऐतिहासिक नगरी उज्जैन की ओर बढ़ा चला जा रहा था । वहां के स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे उसका दाखिला हुआ था।बस कागज़ी कार्यवाही ही करनी बाकी थी और सारा काम तो एक दिन शहर जा कर जोगिंदर और नरेंद्र पहले ही कर आये थे।
अब तो बस हास्टल मे दाखिला और लेना था।जिस प्रोफेसर से बात हुई थी उसने बताया था कि जल्दी से आकर हास्टल मे कमरा ले लो अगर सारे कमरे भर गये तो बाहर किराये का कमरा लेकर रहना पड़े गा।
जोगिंदर खाना बनाने के झंझटों से बचना चाहता था
क्यों कि अगर खाना बनाने मे समय बर्बाद करेगा तो पढ़ेगा कब?
इसलिए दोनों जल्दी पहुंच कर अपना कमरा बुक करना चाहते थे। तकरीबन ग्यारह बजे वो लोग ऐतिहासिक नगरी उज्जैन पहुंच गये।बस स्टैंड से उतर कर महाविद्यालय के लिए तांगा लिया और साढे ग्यारह बजे वो महाविद्यालय के प्रांगण में खडे उन प्रोफेसर से बात कर रहे थे।
प्रोफेसर श्याम काफी समय से जोगिंदर का इंतजार कर रहे थे।एक टोपर लड़का अगर उनके महा  विद्यालय में पढ़ें गा तो उनके महाविद्यालय का नाम ही रौशन होता। इसलिए वो उत्सुक थे कि कब जोगिंदर अपना दाखिले के लिए आयेगा।
सारी कागजी कार्रवाई पूरी करने पर जोगिंदर ने हास्टल के लिए भी फार्म भर दिया।ये उनका नसीब ही था कि एक कमरा बचा था हास्टल मे बाकी के सब भर गये थे।
नरेंद्र बोला,"चल यार शुक्र है ।एक तो मिला वरना कहां किराये के मकानों में धक्के खाते।"
जोगिंदर ने भी सिर हिला कर कहा,"हां यार बच गये।"
दोनों अपना सामान उठाकर हास्टल की ओर बढ रहे थे ।आगे आगे चोकीदार चल रहा था। हास्टल क्या था एक किस्म का महल ही था ।किसी समय मे किसी राजा का महल होगा जो अब नया रूप देकर हास्टल बना दिया था।
जोगिंदर को वो महल देखा देखा सा लग रहा था।पता नही एक सुकून सा था उसमे।वह तो यह सोचकर शहर आया था कि देखो यहां मन लगेगा या नही पर जब हास्टल मे पहुंचा तो सब अपना सा लग रहा था।काउंटर
पर एंट्री करवा कर चौकीदार उन्हें उनके कमरे तक छोडने गया।जब वो एक गलियारे में से जा रहे थे तो जोगिंदर एकदम से चौंक गया 
ये क्या ये तो वही गलियारा था जो उस दिन सपने मे दिखाई दिया था वह एक दम से हैरान रह गया कि ऐसे कैसे हो सकता है। उसे दो दिन पहले  वही गलियारा सपने मे दिखा था जब उसे प्यास लगी थी 
जोगिंदर ओर सतर्क हो गया ।वह जैसे ही अपने कमरे के आगे पहुंचा तो और हैरानी हो गयी ।उनके कमरे का नंबर भी बारह था।
उसने उत्सुकता वश चौकीदार से पूछा ,"काका हमारे साथ वाले कमरे मे कितने लोग रहते है ?"
एक बार तो चौकीदार सकपका गया लेकिन बात को बदलता हुआ बोला,"भाई जी । कोई नही रहता जिनसे ये हास्टल लीज पर लिया है उन्होंने ये कमरा अपना पर्सनल सामान रखकर बंद कर रखा है।"
और फटाफट सामान रखकर कमरे से बाहर हो गया।
जोगिंदर को कई बातें अजीब सी लग रही थी ।सबसे पहले तो उसे सपने मे ये महलनुमा हास्टल दिखाई देना।दूसरा सपने मे वही तेरह नंबर का कमरा खुला दिखाई देना जबकि चौकीदार उसे सालों से बंद बता रहा था।और वो लड़की वो लड़की रो रही थी उसी तेरह नंबर के कमरे मे। जोगिंदर का दिमाग पहले ही दिन चक्कर खाने लगा।
दोनों ने अपना सामान व्यवस्थित किया। जोगिंदर की मां ने भर भर कर काजू बादाम, लड्डू,देसी घी सब कुछ बांधा था । लेकिन नरेंद्र भूखा नंगा था बस कपड़े ही लेकर आया था ।वो तो जोगिंदर के चाचा लोगों ने पैसे देकर उसका दाखिला कराया था ताकि वो जोगिंदर को शहर रोके रखे।
सामान जमा कर दोनों ने कमरें को ताला लगाया और हास्टल का जायजा लेने निकल पड़े।जैसे ही जोगिंदर ताला लगा रहा था सहसा उसकी नजर तेरह नंबर कमरे की तरफ उठ गयी ।वो कमरा उन सब कमरों से अलग ही था ।उस कमरे के बाद गलियारा खत्म हो जाता था ।मतलब वो कमरा कौने मे था । इसलिए उधर कोई आता जाता नही था । लेकिन फिर भी इतना साफ सुथरा कमरा था जैसे वहां कोई रह रहा हो।
जोगिंदर को इस तरह से उस कमरे को घूरते हुए देखकर नरेंद्र ने पूछ ही लिया "क्या यार ऐसे खानेवाली नजरों से क्यों देख रहा है इस कमरे को । चौकीदार बता तो गया था कि इस कमरे मे कोई नही रहता।"
जोगिंदर एकदम अचकचा सा गया बोला,"यार तुझे हैरानी नही हुई एक बात देखकर इस कमरे मे कोई नही रहता है फिर भी ये इतना साफ कैसे है ?"
जोगिंदर ने नरेंद्र की तरफ आंखें मटकाते हुए कहा।
"भाई तुम जेम्स बॉन्ड से कम थोड़े ही हो ।ऐसे करो तुम यहां बैठकर इसकी तहकीकात करो मै चला।"
नरेंद्र को जाते हुए देख कर जोगिंदर फटाफट कदम बढाते हुए उसके साथ हो लिया"अरे घनचक्कर मुझे कहां छोड़े जा रहा है इस बियाबान महल नुमा हासटल मे।सभी छात्र तो कालेज पढ़ने गये है ।बस हम दो ही है यहां पर ।"
नरेंद्र को हंसी आ गयी और मन ही मन कुटिल मुस्कान के साथ बोला,"मै भी कहां छोड़ने वाला हूं तुझे ।ये तो नाटक था ।तेरा सौदा करके ही तो शहर आया हूं  और तुझे अकेला छोड़ दूं । मुझे पागल कुत्ते ने काटा है ।तू ही तो मेरा ब्लेंक चेक है जिसे जब चाहे कैश करा लूं।"
नरेंद्र मन ही मन ये सब सोचता जा रहा था।
दोपहर को दोनों ने मेस मे खाना खाया तो जोगिंदर की आंखें भर आयी उसे अचानक मां की याद आ गयी ।कल कितना स्वादिष्ट खाना बनाया था मां ने ।सच मे मां के हाथ जैसा स्वाद कही नही है।"
उसकी आंखों मे नमी देखकर नरेंद्र बोला,"क्या हुआ खाना देखकर चाची की याद आ गयी।"
नरेंद्र आंखें साफ करके बोला,"भाई इस तरह कमजोर पडूंगा तो पढूंगा कैसे।"
दोनो खाना खत्म करके वही हास्टल के परिसर में घूमने लगे । जोगिंदर बोला,"यार पता नही क्यों मुझे ये हास्टल जैसा नही लगता ।देखो अगर इसै गौर से देखोगे तो ये तुम्हें एक बड़ा सारा महल दिखाई देगा।"
"अरेरे हां ये तो महल ही है 
क्या बचकानी बाते करते हो वो चौकीदार क्या रामायण पढ़ रहा था वो भी तो यही कह रहा था।" नरेंद्र हंसते हुए बोला । नरेंद्र इन सब मे बहुत होशियार था।
तभी जोगिंदर को पायलों की छनछनाहट सुनाई दी।उसने आवाज वाली दिशा की ओर देखा। 
(क्रमशः)

30
रचनाएँ
क्या यही प्यार है?
5.0
क्या आज की युवा पीढ़ी प्यार का मतलब जानती है ....नहीं।बस आज कल के युवा लैला मजनूं,शीरी फरहाद,इन की कहानी पढ़कर उन राहों पर निकल पड़ते हैं। प्यार पाना ही नहीं होता। प्यार के लिए मर मिटना भी प्यार है। सदियों तक किसी का इंतजार भी प्यार है। आइए हम और आप जाने चंचला के प्यार को अपने अपने नजरिए से।
1

क्या यही प्यार है?(भाग:-1)

1 मई 2023
37
12
4

प्यार क्या चीज है ये अच्छे अच्छे को समझ नही आता ।आजकल के बच्चे बस मोबाइल और इंटरनेट के प्यार को ही प्यार समझ बैठे है ।वो हीर रांझा,वो शीरी फरहाद,वो लैला मजनू ये तो आजकल की पीढ़ी को बस शो पीस ही लगते ह

2

क्या यही प्यार है?(भाग:-2)

2 मई 2023
27
11
0

जोगिंदर घर की ओर जा रहा था तभी रमनी के घर के आगे से जैसे ही गुजरा उसे बहुत तेज तेज आवाजें आ रही थी।रमनी उसकी बचपन की दोस्त थी संग खेले थे दोनों और साथ ही पढ़ें थे एक ही स्कूल मे। जहां जोगिंदर पढ़ाई मे

3

क्या यही प्यार है (भाग:-3)

5 मई 2023
19
11
0

जोगिंदर की सारी रात बैचेनी से कटी ।एक तो ये सोच कि नये माहौल मे वो कैसे रमे गा।कैसे रहने की व्यवस्था होगी ।वो वहां शहर मे एडजेस्ट हो पायेगा या नही।दूसरा पिता जी की चिंता उसे भी पता था कि कुनबे वाले उस

4

क्या यही प्यार है?(भाग:-4)

6 मई 2023
19
11
2

<div>रमनी की सांसे धौकनी की तरह चल रही थी।उसे यही लग रहा था कि अब जोगिंदर उससे कहेगा।"मेरी रमनी मै तुम बिन शहर कैसे रहूंगा?"</div><div>वह उसकी ओर देख रही थी तभी जोगिंदर बोला,"सुन रही है ना ।मै शहर जा

5

क्या यही प्यार है?(भाग:-5)

8 मई 2023
19
10
0

गतांक से आगे:-नरेंद्र सपने मे दब सा रहा था उसे सपने मे एक हास्टल दिखाई दे रहा था ।वह क्या देखता है वह अकेला एक गलियारे मे चला जा रहा था।वह शायद पानी की तलाश कर रहा था । दोनों ओर कमरों मे भूतहा शांति छ

6

क्या यही प्यार है?(भाग:-6)

11 मई 2023
17
11
0

गतांक से आगेअभी जोगिंदर को सोये घंटा भर ही हुआ था कि उसे ऐसे लगा जैसे उसे कोई बुला रहा है "सूरज उठो ना । आंखें खोल कर तो देखो।"जोगिंदर आधा नींद में और आधा जगा हुआ था उसे ऐसे लगा जैसे वही दोपहर सपने वा

7

क्या यही प्यार है?(भाग:-7)

14 मई 2023
16
11
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ऐतिहासिक नगरी उज्जैन की ओर बढ़ा चला जा रहा था । वहां के स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे उसका दाखिला हुआ था।बस कागज़ी कार्यवाही ही करनी बाकी थी और सारा काम तो एक दिन शहर जा कर जोगिंदर

8

क्या यही प्यार है?(भाग:-8)

18 मई 2023
16
12
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर को लगातार पायल की आवाज आ रही थी ।उसने नरेंद्र की तरफ देखा वह अपनी मस्ती में चला जा रहा था।उसे आश्चर्य हुआ कि लड़कों के हास्टल मे पायल की आवाज और उसे ही वो सुनाई दे रही है नरेंद्र

9

क्या यही प्यार है?(भाग:-9)

24 मई 2023
17
10
1

गतांक से आगे:-दोनों जल्द से जल्द होस्टल पहुंच जाना चाहते थे। क्यों कि आज पहला दिन था हास्टल मे ।वो अपनी छवि खराब नही करना चाहते थे वार्डन के आगे।जोगिंदर ने वार्डन से दो घंटे की महोलत मांगीं थी दो घंटे

10

क्या यही प्यार है?(भाग:-10)

29 मई 2023
15
10
0

गतांक से आगे:-<div><br></div><div>जोगिंदर जैसे ही अपने कमरे के दरवाजे के पास आया तो हैरान रह गया।वह शायद जब कमरे से बाहर गया था तब भी वो चीज वही रखी होगी पर उस पायल की आवाज का पीछा करते करते वह हड़बड़

11

क्या यही प्यार है?( भाग:-11)

2 जून 2023
12
10
0

गतांक से आगे:- रानी फल खा कर सो गयी उसे स्वप्न मे बहुत सी चीजें दिखाई दी । सिंह, हाथी, तराजू, स्वर्ण कलश।उसने सुबह उठकर अपने पति राजा पदमसेन से स्वप्न की सारी बात बता दी।राजा ने जब राजगुरु को रान

12

क्या यही प्यार है?(भाग:-12)

4 जून 2023
12
9
0

गतांक से आगे:-सूरजसेन के द्वारा नाम पूछने पर वो लड़की जो अभी तक भेड़िए के डर से उससे ऐसे लिपटी थी जैसे पेड़ पर लता लिपटी हो लेकिन जब उसने नाम पूछा तो वह सुकचाने लगी और बहुत ही धीमे स्वर में कहा"चंचला"

13

क्या यही प्यार है?(भाग :-13)

7 जून 2023
11
9
0

गतांक से आगे:- चंचला एक दम घबरा उठी उसे अंधेरे में कुछ दिखाई नही दे रहा था । लेकिन मुंह पर जिस कदर हाथ रखा हुआ था उस स्पर्श से वो कोई आदमी का हाथ लगता था चंचला एकदम गुस्से से लाल पीली हो गयी"ठहर

14

क्या यही प्यार है?(भाग:-14)

10 जून 2023
11
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर किताब मे इतना खोया हुआ था कि उसे ये भी पता नही चला कि कब से नरेंद्र उसे आवाज लगा रहा था।उसे तो किताब की हर एक बात ऐसे लग रही थी जैसे वो सब उसी के साथ घटित हुआ हो।नरेंद्र ने जब उस

15

क्या यही प्यार है?(भाग:-15)

12 जून 2023
12
10
0

गतांक से आगे:-चंचला की सांस उपर की उपर और नीचे की नीचे रह गयी जब उसने राजसी पोशाक में एक अधेड़ उम्र की औरत को अपने सामने खड़े पाया।उसने मन ही मन अनुमान लगाया कि हो ना हो ये राजकुमार सूरज की माता जी है

16

क्या यही प्यार है?(भाग:-16)

16 जून 2023
11
9
0

ौगतांक से आगे:-सरदार ने जब मशाल की रोशनी चंचला के मुख की तरफ की तो सन्न रह गया और बोला,"ये क्या ? बिटिया किसके नाम का सिंदूर मांग मे भरी हो।""हां पिता जी आप की बेटी अब किसी की अमानत हो चुकी है ।मै राज

17

क्या यही प्यार है?(भाग:-17)

20 जून 2023
13
9
0

गतांक से आगे:-कालू को खंजर हाथ मे लेकर कबीले से बाहर जाते सरदार ने देख लिया था उसका मन कांप गया ।उसे ये तो था कि कालू जल्दी से राजकुमार सूरज पर हाथ तो नही डाल सकता क्योंकि वो कोई साधारण मनुष्य नही है

18

क्या यही प्यार है?(भाग:-18)

24 जून 2023
12
10
0

गतांक से आगे:-जिसका डर था वही बात हुई ।रानी मां को महल के पहरेदारों से पता चला कि राजकुमार सूरजसेन किसी चंचला को पुकारते हुए पूरब दिशा मे गये है ।रानी मां के मुंह से अनायास ही निकल गया"हाय राम! उसी दि

19

क्या यही प्यार है?(भाग:-19)

29 जून 2023
10
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर किताब पढ़ते पढते जैसे उसी दुनिया मे चला गया था लेकिन ये क्या वो इस महल के विषय मे जो कहानी पढ़ रहा था जो अब उसका होस्टल था ।जिसमे उसे बड़े ही अजीब अजीब अनुभव हो रहे थे।वो कहानी त

20

क्या यही प्यार है?(भाग:-20)

1 जुलाई 2023
11
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर हैरान रह गया अगर नरेंद्र का ये काम नही है तो फिर चिठ्ठी गयी कहां।वह जब कालेज से आया था तो उसने देखी ही थी मेज पर रखी थी फिर अचानक से कहां गायब हो गयी जब वह नहा कर आया।वह बड़े अनम

21

क्या यही प्यार है?(भाग:-21)

6 जुलाई 2023
10
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ये देख कर हैरान रह गया कि जिस चिठ्ठी को वो सारे होस्टल में ढूंढ आया था वह उस कमरे मे बिछे बिस्तर पर पड़ी है और खुली पड़ी है। वह रमनी की चिठ्ठी पहचानता था ।वह पूरे चेतना मे था ऐसा

22

क्या यही प्यार है?(भाग:-22)

6 जुलाई 2023
10
9
0

गतांक से आगे:-नरेंद्र का घबराहट के मारे बुरा हाल था । आखिर जोगिंदर गया तो गया कहां? रात को तो अच्छा भला सोया था कमरे मे ।वह दौड़कर कमल और नोबीन के कमरे मे गया और उनसे सारी बात बताई ।वे चारों होस्टल मे

23

क्या यही प्यार है?(भाग:-23)

9 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-अगले दिन जोगिंदर ने फटाफट बैग मे कपड़े डाले और कालेज मे तीन दिन के अवकाश की अर्जी देकर वह गांव की बस मे बैठ गया ।जब वह जा रहा था तो नरेंद्र को कह गया था,"यार वैसे तो तीन दिन में आ जाऊंगा

24

क्या यही प्यार है?(भाग:-24)

9 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ने मां को कह तो दिया कि वह रमनी का ब्याह रूकवा कर रहे गा ।पर कैसे वह यही सोचता रहा।फिर उसके दिमाग मे एक उपाय आया वह उस पर कार्रवाई करने की सोचने लगा। थोड़ी देर आराम करके वह अपनी

25

क्या यही प्यार है?(भाग:-25)

13 जुलाई 2023
7
6
0

गतांक से आगे:-आज सारा दिन वह रमनी के विषय में सोचता रहा। इसलिए उसे ऐसे लगा जैसे रमनी आयी है उससे बात करने ।पर शीघ्र ही उसे चमेली के फूलों की महक आने लगी जैसे चंचला के कमरे से आती थी । जोगिंदर नींद मे

26

क्या यही प्यार है?(भाग:-26)

13 जुलाई 2023
8
6
0

गतांक से आगे:-रमनी तो चली गयी पर जोगिंदर अब इस सोच मे था कि हरिया और भोला को जो काम सौंपा था वो उन्होंने किया या नही ।वह उसी की जांच पड़ताल करने उनके घर चला गया । दोनों दोस्तों ने उसे आश्वस्त कर

27

क्या यही प्यार है?भाग:-27)

17 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-सारी रात जोगिंदर और उसके माता पिता की आंखों ही आंखों में कटी ।सुबह सबसे पहले जोगिंदर के माता पिता ओझा जी के पास पहुंच गए और सारा हाल कह सुनाया और अपने साथ ही ओझा जी को घर ले आये ।

28

क्या यही प्यार है?(भाग:-28)

17 जुलाई 2023
10
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर सब जान चुका था कि रमनी पर चंचला की आत्मा ने कब्जा किया हुआ है ।ये तो ओझा जी की भभूत का असर है जो ये अभी शांत है ।वह ये देखना चाहता था कि रमनी कितनी शांत है तभी वह उसे जगा रहा था

29

क्या यही प्यार है?(भाग:-29)

19 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ने हल्के से मुस्कुरा कर रमनी का पकड़ा हुआ हाथ दबा दिया ।रमनी भी होले से मुस्कुरा दी।वो दोनों जो चाहते थे वो काम हो रहा था ‌।दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहना दी और फेरों की वेदी प

30

क्या यही प्यार है?(भाग:-30)

19 जुलाई 2023
12
8
0

गतांक से आगे:-नरेंद्र ने कलश लाकर आंगन मे रख दिया और जोगिंदर के पास जाकर बोला,"ये क्या बात हो गयी यार । मुझे तो बड़ी हैरानी हुई कि कमरा नं 13 मे किसी दीवार मे कोई लाश भी दबी हो सकती थी जब वार्डन की मद

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए