shabd-logo

क्या यही प्यार है?(भाग:-17)

20 जून 2023

46 बार देखा गया 46
गतांक से आगे:-

कालू को खंजर हाथ मे लेकर कबीले से बाहर जाते सरदार ने देख लिया था उसका मन कांप गया ।उसे ये तो था कि कालू जल्दी से राजकुमार सूरज पर हाथ तो नही डाल सकता क्योंकि वो कोई साधारण मनुष्य नही है यहां की रियासत के राजकुमार है उनके लिए भी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होंगे पर हर जगह तो सुरक्षा कर्मी पहुंच नही सकते और अब तक तो राजकुमार सूरज को भी चंचला की महल मे अनुपस्थिति का पता चल गया होगा वो भी खोज खबर कर रहे होंगे चंचला की अगर रानी मां से पता चल गया तो कही कबीले की तरफ ना आ जाए अकेले।तब तो कालू जरूर ही पकड़ लेगा राजकुमार को 
सरदार धर्म सिंह कोई उपाय सोचने लगे जिस से सांप भी मर जाए ओर लाठी भी ना टूटे। उन्होंने मन ही मन विचार किया और अपने खेमे मे चले गये वहां से दो मटकी महुआ की भर कर लाये और जो लड़के चंचला की निगरानी कर रहे थे उनको अपने पास बुलाया ,"अरे छोरों ,बात सुनो मै मानता हूं चंचला ने गलत काम किया है और इसे इसकी सजा जरूर मिलेगी।पर तुम लोग भी कब तक खड़े रहोगे थोड़ा सुस्ता लो और थोड़ा महुआ पी कर आराम कर लो क्या पता कालू को कब राजकुमार मिलेगा क्या इतने तुम खड़े ही रहोगे।तुम महुआ पियो इतने मै इस कमीनी की निगरानी करता हूं जो कबीले की नाक कटवा कर फिर से कबीले मे आ गयी है ।"
यह कह कर सरदार ने दो मटकियां उन लड़कों के आगे कर दी ।वे कालू के आदमी थे नशे के आदी । सामने महुआ की मटकियां देखी तो उनके मुंह मे पानी आ गया । कहां तो त्यौहार बार पर कभी कभार महुआ के दर्शन होते थे और कहां आज बिना किसी प्रयास के महुआ सामने पड़ा था और वो ना पीये ऐसा कैसे हो सकता था वे सब उन मटकियों पर टूट पड़े ।इतने सरदार ने अंदर से दो मटकी ओर लाकर रख दी।
पागलों की तरह महुआ पी कर वे लौट पोट होने लगे।कुछ कुछ बकने लगे एक दूसरे से ।तभी सरदार ने उस समय का फायदा उठाया ओर चंचला की रस्सियां ढीली कर दी ।अगर काटता तो कालू शक करता कि अपनी बेटी को बचाने के लिए सरदार ने पक्षपात किया है ।वह चंचला से बोला,"बिटिया जो कदम तुम लोग उठा चुके हो वह बदला तो नही जा सकता पर मै कहता हूं तुम यहां से भाग कर राजकुमार सूरजसेन को बचाओ कही वे तुम्हें ढूंढते हुए यहां ना आ जाए तब तो कालू उन्हें दबोच ही लेगा ।माना वै शूरवीर है लेकिन निहत्थे और विरह के मारे राजकुमार इन दरिंदो का कुछ नही बिगाड़ पायेंगे तू् फटाफट जा और राजकुमार को रोक वहां महल मे भी अगर नही रहने दे तुम्हें तो दूर कही भाग जाना और एक अलग दुनिया बसा लेना मेरी बेटी।"
यह कहकर सरदार ने अपने अंगरखे मे छुपाकर रखे चंचला की मां के कंगन उसे भेंट स्वरूप दिया ओर बेटी के सिर पर हाथ फेर कर बेटी को कबीले से भगा दिया।
चंचला बेहताशा भागी चली जा रही थी महल की ओर । राजकुमार सूरजसेन ने महल आते हुए बहुत से गुप्त रास्ते बताएं थे महल आने के वह उन्हीं रास्तों से महल जा रही थी ।अगर सीधे रास्ते जाती तो कालू के मिलने का डर था उसे ।पर मन मे एक और डर भी था कही राजकुमार उसकी टोह मे निकल ना जाएं वह भागी भागी जा रही थी ।मन मे बस यही डर था कही राजकुमार निहत्थे कबीले मे मुझे ढूंढने ना चले जाए ।कालू तो ताक लगाए बैठा होगा कि अब राजकुमार उसे मिले और कब वह उनसे बदला ले चंचला को उससे छीनने का ।
जैसे ही चंचला राजमहल पहुंची राज माता पंछियों को दाना डाल रहीं थी । उन्होंने सामने से दुल्हन वेश मे आती चंचला को देख लिया ।रानी रूपावती का माथा ठनका ,"बड़ी ही बेशर्म लड़की है रात तो समझा बुझा कर भेजा था इसे इसके कबीले ।और भोर होते ही यह फिर से आ गयी ।"
उन्होंने तुरंत दासी के हाथों चंचला को अपने कक्ष मे बुलवाया,"क्या बात ? तुम वापस आ गयी ।वो भी इतनी जल्द।"
चंचला हांफते हुए बोली,"रानी मां , राजकुमार कहां है ? मेरे कबीले के लड़के उन्हें ढूंढ रहे है । मै राजकुमार को राजमहल मे रोके रखने के लिए उनकी चंगुल से छूटकर बड़ी मुश्किल से आई हूं ।बापू कह रहे थे कि मेरी बचपने मे ही हमारे कबीले के लड़के कालू से विवाह पक्का कर दिया था ।वो मुझे अपनी जायदाद समझता है । कोई मेरे पास से भी गुजर जाए वो उसे बर्दाश्त नही है ।पहले तो मै सोचती थी कि मै कबीले के सरदार की बेटी हूं इसलिए वो मेरी सुरक्षा के लिए ये सब ….. पर मुझे क्या पता था कि उससे मेरा ब्याह पक्का हो गया था बचपने मे।
रानी मां मुझे वो एक आंख नहीं भाता ।पर वो अब राजकुमार के खून का प्यासा हो गया है और खंजर लेकर महल की ओर ही आ रहा था वो तो मै गुप्त मार्ग जो राजकुमार ने मुझे बताये थे उससे आकर कालू से पहले ही राजमहल पहुंच गयी।पर..…राजकुमार?

रानी मां ये बातें सुनकर परेशान हो उठी और उसे अपने कक्ष मे बैठने को बोलकर वह राजकुमार सूरजसेन के कक्ष की ओर लपकी।पर उनहे सूरजसेन कही भी नही दिखाई दिया रानी उस कक्ष मे भी दौड़ी दौड़ी गयी जहां चंचला को राजकुमार ने रखा था । वहां एक पहरेदार बैठा था और उसके मुंह से खून निकल रहा था ।रानी ने दौड़कर उससे पूछा,"ये तुम्हारा हाल किसने किया?*
पहरेदार अपना मुंह सहलाता हुआ बोला,"रानी मां आज भोर होने से पहले ही राजकुमार इस कमरे मे आये थे और जो अतिथि इसमे ठहरे थे उनको यहां ना पा कर पूछने लगे कि वो कहां गयी?
जब मैंने कहा कि वो तो अपने कबीले मे लोट गयी है और मै ही रानी मां के कहने से उन्हें छोडकर आया हूं बस फिर क्या था राजकुमार ने ताबड़तोड़ मुझ पर घूंसे बरसाये और अपना घोड़ा लेकर महल से निकल गये।
  रानी रूपावती का मन डर से कांपने लगा कि हो ना हो राजकुमार कही…..

(क्रमशः)

30
रचनाएँ
क्या यही प्यार है?
5.0
क्या आज की युवा पीढ़ी प्यार का मतलब जानती है ....नहीं।बस आज कल के युवा लैला मजनूं,शीरी फरहाद,इन की कहानी पढ़कर उन राहों पर निकल पड़ते हैं। प्यार पाना ही नहीं होता। प्यार के लिए मर मिटना भी प्यार है। सदियों तक किसी का इंतजार भी प्यार है। आइए हम और आप जाने चंचला के प्यार को अपने अपने नजरिए से।
1

क्या यही प्यार है?(भाग:-1)

1 मई 2023
47
14
4

प्यार क्या चीज है ये अच्छे अच्छे को समझ नही आता ।आजकल के बच्चे बस मोबाइल और इंटरनेट के प्यार को ही प्यार समझ बैठे है ।वो हीर रांझा,वो शीरी फरहाद,वो लैला मजनू ये तो आजकल की पीढ़ी को बस शो पीस ही लगते ह

2

क्या यही प्यार है?(भाग:-2)

2 मई 2023
34
11
0

जोगिंदर घर की ओर जा रहा था तभी रमनी के घर के आगे से जैसे ही गुजरा उसे बहुत तेज तेज आवाजें आ रही थी।रमनी उसकी बचपन की दोस्त थी संग खेले थे दोनों और साथ ही पढ़ें थे एक ही स्कूल मे। जहां जोगिंदर पढ़ाई मे

3

क्या यही प्यार है (भाग:-3)

5 मई 2023
25
11
0

जोगिंदर की सारी रात बैचेनी से कटी ।एक तो ये सोच कि नये माहौल मे वो कैसे रमे गा।कैसे रहने की व्यवस्था होगी ।वो वहां शहर मे एडजेस्ट हो पायेगा या नही।दूसरा पिता जी की चिंता उसे भी पता था कि कुनबे वाले उस

4

क्या यही प्यार है?(भाग:-4)

6 मई 2023
25
12
2

<div>रमनी की सांसे धौकनी की तरह चल रही थी।उसे यही लग रहा था कि अब जोगिंदर उससे कहेगा।"मेरी रमनी मै तुम बिन शहर कैसे रहूंगा?"</div><div>वह उसकी ओर देख रही थी तभी जोगिंदर बोला,"सुन रही है ना ।मै शहर जा

5

क्या यही प्यार है?(भाग:-5)

8 मई 2023
23
10
0

गतांक से आगे:-नरेंद्र सपने मे दब सा रहा था उसे सपने मे एक हास्टल दिखाई दे रहा था ।वह क्या देखता है वह अकेला एक गलियारे मे चला जा रहा था।वह शायद पानी की तलाश कर रहा था । दोनों ओर कमरों मे भूतहा शांति छ

6

क्या यही प्यार है?(भाग:-6)

11 मई 2023
21
11
0

गतांक से आगेअभी जोगिंदर को सोये घंटा भर ही हुआ था कि उसे ऐसे लगा जैसे उसे कोई बुला रहा है "सूरज उठो ना । आंखें खोल कर तो देखो।"जोगिंदर आधा नींद में और आधा जगा हुआ था उसे ऐसे लगा जैसे वही दोपहर सपने वा

7

क्या यही प्यार है?(भाग:-7)

14 मई 2023
19
11
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ऐतिहासिक नगरी उज्जैन की ओर बढ़ा चला जा रहा था । वहां के स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे उसका दाखिला हुआ था।बस कागज़ी कार्यवाही ही करनी बाकी थी और सारा काम तो एक दिन शहर जा कर जोगिंदर

8

क्या यही प्यार है?(भाग:-8)

18 मई 2023
19
12
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर को लगातार पायल की आवाज आ रही थी ।उसने नरेंद्र की तरफ देखा वह अपनी मस्ती में चला जा रहा था।उसे आश्चर्य हुआ कि लड़कों के हास्टल मे पायल की आवाज और उसे ही वो सुनाई दे रही है नरेंद्र

9

क्या यही प्यार है?(भाग:-9)

24 मई 2023
20
10
1

गतांक से आगे:-दोनों जल्द से जल्द होस्टल पहुंच जाना चाहते थे। क्यों कि आज पहला दिन था हास्टल मे ।वो अपनी छवि खराब नही करना चाहते थे वार्डन के आगे।जोगिंदर ने वार्डन से दो घंटे की महोलत मांगीं थी दो घंटे

10

क्या यही प्यार है?(भाग:-10)

29 मई 2023
17
10
0

गतांक से आगे:-<div><br></div><div>जोगिंदर जैसे ही अपने कमरे के दरवाजे के पास आया तो हैरान रह गया।वह शायद जब कमरे से बाहर गया था तब भी वो चीज वही रखी होगी पर उस पायल की आवाज का पीछा करते करते वह हड़बड़

11

क्या यही प्यार है?( भाग:-11)

2 जून 2023
14
10
0

गतांक से आगे:- रानी फल खा कर सो गयी उसे स्वप्न मे बहुत सी चीजें दिखाई दी । सिंह, हाथी, तराजू, स्वर्ण कलश।उसने सुबह उठकर अपने पति राजा पदमसेन से स्वप्न की सारी बात बता दी।राजा ने जब राजगुरु को रान

12

क्या यही प्यार है?(भाग:-12)

4 जून 2023
14
9
0

गतांक से आगे:-सूरजसेन के द्वारा नाम पूछने पर वो लड़की जो अभी तक भेड़िए के डर से उससे ऐसे लिपटी थी जैसे पेड़ पर लता लिपटी हो लेकिन जब उसने नाम पूछा तो वह सुकचाने लगी और बहुत ही धीमे स्वर में कहा"चंचला"

13

क्या यही प्यार है?(भाग :-13)

7 जून 2023
13
9
0

गतांक से आगे:- चंचला एक दम घबरा उठी उसे अंधेरे में कुछ दिखाई नही दे रहा था । लेकिन मुंह पर जिस कदर हाथ रखा हुआ था उस स्पर्श से वो कोई आदमी का हाथ लगता था चंचला एकदम गुस्से से लाल पीली हो गयी"ठहर

14

क्या यही प्यार है?(भाग:-14)

10 जून 2023
13
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर किताब मे इतना खोया हुआ था कि उसे ये भी पता नही चला कि कब से नरेंद्र उसे आवाज लगा रहा था।उसे तो किताब की हर एक बात ऐसे लग रही थी जैसे वो सब उसी के साथ घटित हुआ हो।नरेंद्र ने जब उस

15

क्या यही प्यार है?(भाग:-15)

12 जून 2023
14
11
0

गतांक से आगे:-चंचला की सांस उपर की उपर और नीचे की नीचे रह गयी जब उसने राजसी पोशाक में एक अधेड़ उम्र की औरत को अपने सामने खड़े पाया।उसने मन ही मन अनुमान लगाया कि हो ना हो ये राजकुमार सूरज की माता जी है

16

क्या यही प्यार है?(भाग:-16)

16 जून 2023
13
9
0

ौगतांक से आगे:-सरदार ने जब मशाल की रोशनी चंचला के मुख की तरफ की तो सन्न रह गया और बोला,"ये क्या ? बिटिया किसके नाम का सिंदूर मांग मे भरी हो।""हां पिता जी आप की बेटी अब किसी की अमानत हो चुकी है ।मै राज

17

क्या यही प्यार है?(भाग:-17)

20 जून 2023
15
9
0

गतांक से आगे:-कालू को खंजर हाथ मे लेकर कबीले से बाहर जाते सरदार ने देख लिया था उसका मन कांप गया ।उसे ये तो था कि कालू जल्दी से राजकुमार सूरज पर हाथ तो नही डाल सकता क्योंकि वो कोई साधारण मनुष्य नही है

18

क्या यही प्यार है?(भाग:-18)

24 जून 2023
13
10
0

गतांक से आगे:-जिसका डर था वही बात हुई ।रानी मां को महल के पहरेदारों से पता चला कि राजकुमार सूरजसेन किसी चंचला को पुकारते हुए पूरब दिशा मे गये है ।रानी मां के मुंह से अनायास ही निकल गया"हाय राम! उसी दि

19

क्या यही प्यार है?(भाग:-19)

29 जून 2023
11
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर किताब पढ़ते पढते जैसे उसी दुनिया मे चला गया था लेकिन ये क्या वो इस महल के विषय मे जो कहानी पढ़ रहा था जो अब उसका होस्टल था ।जिसमे उसे बड़े ही अजीब अजीब अनुभव हो रहे थे।वो कहानी त

20

क्या यही प्यार है?(भाग:-20)

1 जुलाई 2023
12
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर हैरान रह गया अगर नरेंद्र का ये काम नही है तो फिर चिठ्ठी गयी कहां।वह जब कालेज से आया था तो उसने देखी ही थी मेज पर रखी थी फिर अचानक से कहां गायब हो गयी जब वह नहा कर आया।वह बड़े अनम

21

क्या यही प्यार है?(भाग:-21)

6 जुलाई 2023
11
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ये देख कर हैरान रह गया कि जिस चिठ्ठी को वो सारे होस्टल में ढूंढ आया था वह उस कमरे मे बिछे बिस्तर पर पड़ी है और खुली पड़ी है। वह रमनी की चिठ्ठी पहचानता था ।वह पूरे चेतना मे था ऐसा

22

क्या यही प्यार है?(भाग:-22)

6 जुलाई 2023
11
9
0

गतांक से आगे:-नरेंद्र का घबराहट के मारे बुरा हाल था । आखिर जोगिंदर गया तो गया कहां? रात को तो अच्छा भला सोया था कमरे मे ।वह दौड़कर कमल और नोबीन के कमरे मे गया और उनसे सारी बात बताई ।वे चारों होस्टल मे

23

क्या यही प्यार है?(भाग:-23)

9 जुलाई 2023
10
8
0

गतांक से आगे:-अगले दिन जोगिंदर ने फटाफट बैग मे कपड़े डाले और कालेज मे तीन दिन के अवकाश की अर्जी देकर वह गांव की बस मे बैठ गया ।जब वह जा रहा था तो नरेंद्र को कह गया था,"यार वैसे तो तीन दिन में आ जाऊंगा

24

क्या यही प्यार है?(भाग:-24)

9 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ने मां को कह तो दिया कि वह रमनी का ब्याह रूकवा कर रहे गा ।पर कैसे वह यही सोचता रहा।फिर उसके दिमाग मे एक उपाय आया वह उस पर कार्रवाई करने की सोचने लगा। थोड़ी देर आराम करके वह अपनी

25

क्या यही प्यार है?(भाग:-25)

13 जुलाई 2023
7
6
0

गतांक से आगे:-आज सारा दिन वह रमनी के विषय में सोचता रहा। इसलिए उसे ऐसे लगा जैसे रमनी आयी है उससे बात करने ।पर शीघ्र ही उसे चमेली के फूलों की महक आने लगी जैसे चंचला के कमरे से आती थी । जोगिंदर नींद मे

26

क्या यही प्यार है?(भाग:-26)

13 जुलाई 2023
8
6
0

गतांक से आगे:-रमनी तो चली गयी पर जोगिंदर अब इस सोच मे था कि हरिया और भोला को जो काम सौंपा था वो उन्होंने किया या नही ।वह उसी की जांच पड़ताल करने उनके घर चला गया । दोनों दोस्तों ने उसे आश्वस्त कर

27

क्या यही प्यार है?भाग:-27)

17 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-सारी रात जोगिंदर और उसके माता पिता की आंखों ही आंखों में कटी ।सुबह सबसे पहले जोगिंदर के माता पिता ओझा जी के पास पहुंच गए और सारा हाल कह सुनाया और अपने साथ ही ओझा जी को घर ले आये ।

28

क्या यही प्यार है?(भाग:-28)

17 जुलाई 2023
10
9
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर सब जान चुका था कि रमनी पर चंचला की आत्मा ने कब्जा किया हुआ है ।ये तो ओझा जी की भभूत का असर है जो ये अभी शांत है ।वह ये देखना चाहता था कि रमनी कितनी शांत है तभी वह उसे जगा रहा था

29

क्या यही प्यार है?(भाग:-29)

19 जुलाई 2023
9
8
0

गतांक से आगे:-जोगिंदर ने हल्के से मुस्कुरा कर रमनी का पकड़ा हुआ हाथ दबा दिया ।रमनी भी होले से मुस्कुरा दी।वो दोनों जो चाहते थे वो काम हो रहा था ‌।दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहना दी और फेरों की वेदी प

30

क्या यही प्यार है?(भाग:-30)

19 जुलाई 2023
12
8
0

गतांक से आगे:-नरेंद्र ने कलश लाकर आंगन मे रख दिया और जोगिंदर के पास जाकर बोला,"ये क्या बात हो गयी यार । मुझे तो बड़ी हैरानी हुई कि कमरा नं 13 मे किसी दीवार मे कोई लाश भी दबी हो सकती थी जब वार्डन की मद

---

किताब पढ़िए