shabd-logo

माँ ऐसी होतीं हैं...

22 नवम्बर 2015

47 बार देखा गया 47
featured image

🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁

-------माँ ऐसी होतीं हैं-------

------------------------------------

जन्म लिया नन्हे ने, 

सबके चेहरे खिल गये। 

माँ भी तो खुश होती, पर 

चिन्ताओं से घिर जाती। 

नन्हा अब चलना सीखेगा, 

घुटुउन घर आँगन दौड़ेगा, 

चिन्ता के कारण ये सारे। 

 चोट कहीं ना लग जाये,

 घर का सारा सामान उठाती। 

घर के वास्तुशास्त्र को अचानक ही बदल डालती। 


चिन्ता फिर भी खत्म ना होती। 

नन्हा अब लिखना सीखेगा। 

आड़े-तिरछे हाथ चलाकर, 

नित नये आयाम रचेगा। 

घर की हर तख्ती बनती स्लेट, 

सारे घर की दीवारों को उसके लिये वो वोर्ड बनाती। 


चिन्तायें खत्म कहाँ हो पाती। 

युवा हो रहे नन्हें के सपने। 

उसकी अपनी आँखों में पलते। 

आँखों ही आँखों में वो,

अप्सरा खोज लेती है रोज। 

सेहरा बाँध सिर पे नन्हें के, 

उसका झट वो ब्याह रचाती। 

ळिख देती अनगिनत प्रेम कहानी, पर्दो और दीवारों पर। 


चिन्ता चिता से बढ़कर होती, 

वो अब भी चिन्ता में डूबी। 

मेरा!!!!!! नन्हा मुन्ना, 

गृहस्थाश्रम के चंगुल में, 

कैसे रोज पिसता रहता। 

मेरा बोझ भी अब!!!! 

उसके ही काँधे पे आया। 

रोज खाँसती रहती वो 

फिर भी बस चुप रहती है। 

माँ ऐसी होती है........ 

माँ तो बस ऐसी ही होतीं हैं। 


------बीना (अलीगढ़ी) 


🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁

बीना शर्मा की अन्य किताबें

वर्तिका

वर्तिका

माँ की तस्वीर को बखूभी प्रस्तुत किया है, बीना जी!

23 नवम्बर 2015

प्रियंका शर्मा

प्रियंका शर्मा

सच मे ,,, माँ ऐसी ही होती है ...

23 नवम्बर 2015

11
रचनाएँ
vyam
0.0
मुक्त-छंद
1

🌞 सुप्रभात 🌞

7 नवम्बर 2015
0
10
6

🌞 सुप्रभात 🌞 🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿 🌷 🌿 गुनगुनी भोर का साम्राज्य विस्तार ले रहा। चिडियों का कलरव चहुंओर हो रहा। तू अब तक खोया सपनों के जंजाल में। किरणों को अंजलि भर,  मलिन मुख धो ले। 🌿 🌷 🌿 🌷 🌿 🌷 🌿 🌷 🌿 🌷 🌿 ---------बीना (अलीगढ़ी)

2

माता तुलसी

8 नवम्बर 2015
0
11
5

माँ शारदे के चरणों में भाव शब्द रूपी पुष्प अर्पित करती हूँ....... 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹आज के विषय पर रिमझिम पटल पर मेरी प्रथम प्रस्तुति...... ------------तुलसी ------------- तुलसी मैया मैं तेरा, किस विधिकरूँ पूजन अर्चन।पाप नाशिनी पुन्य दायनी।  तुझे, मेरा शत शत नमन। दृारे २घर आँगन, चौबारे। तेरा पवित

3

परी - - - - - - -

9 नवम्बर 2015
0
4
2

🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁----------परी --------कहानी एक तुम्हें सुनाऊँ। ध्यान लगाकर सुनना। गुड़िया एक नन्ही सी। इस धरती पर जन्मी। नन्हीं की आँखों में भी थे कुछ स्वप्न सुनहरे। दीपों का त्यौहार दीवाली। मन उसके बहुत भाता था। कपड़े मिठाई दीप फुलझड़ी वो सब लेना चाहती थी। दादी से बोली वो इक दिन। मैं भी दादी

4

त्यौहार खुशियों का

10 नवम्बर 2015
0
4
3

--------त्यौहार खुशियों का - - - - - - - - 🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀त्यौहारों की रौनकें चहुंओर ओर दिखने लगीं। उत्साह उमंगों की तरंगें अन्तर्मन मन में उठीं।मुरझायें चेहरों पे खिली खिली आई मुस्कान। हाथों में धन कलश लिये दृारे धन्वन्तरि आये। चन्दन लेप कटोरा लिये दर्पण में रूप नखारे। इन्द्र धनुषी रंग

5

गोवर्धन गिरधारी.

12 नवम्बर 2015
0
7
2

आज के पर्व पर मेरी ताजा रचना दोस्तो आप सभी को समर्पित........ ---------गोवर्धन गिरधारी------🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹जल की झड़ी लगी गोकुल में। इन्द्र ने अपना कोप दिखाया। मेघों नेभीजमकरतांडवमचाया। त्राहि-त्राहि मच गई चहुँ ओर। नहीं कुछ समझ सके नर नारी। सुनामी की लहरों के आगे। जतन कर कर हारे बृज बासी। जान ब

6

गोवर्धन गिरधारी.

12 नवम्बर 2015
0
4
2

7

रूपया

21 नवम्बर 2015
0
6
0

🌴🍁🌴🍁🌴🍁🌴🍁🌴🍁🌴कागज के नोटों की माया। अजब गजब इनका संसार। इनके मोह जाल में रे भय्या। बौना हुआ साराआज संसार। नोट देख जगता है भय्या। नोट देख ही सोवत रे!!!! आँखें चुधिया रही हम सबकी इन नोटन की चमक दमक से। छूट रहे सब रिश्ते नाते छूट रहे संगी साथी। सबसे बड़ा रूपया भैया येही है अब संगी साथी। ------

8

माँ ऐसी होतीं हैं...

22 नवम्बर 2015
0
9
2

🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁-------माँ ऐसी होतीं हैं-------------------------------------------जन्म लिया नन्हे ने, सबके चेहरे खिल गये। माँ भी तो खुश होती, पर चिन्ताओं से घिर जाती। नन्हा अब चलना सीखेगा, घुटुउन घर आँगन दौड़ेगा, चिन्ता के कारण ये सारे।  चोट कहीं ना लग जाये, घर का सारा सामान उठाती। घर के वास्तुशा

9

माँ गंगा

23 नवम्बर 2015
0
2
0

10

माँ गंगा

23 नवम्बर 2015
0
4
2

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺---माँ गंगा को मेरा अर्पण - - - - एक कोशिश समीक्षार्थ...... रहेंगे कब तलक प्यासे नदी तुम लौट भी आओ/ना तड़पाओ रह रहके हमें अब लौट भी आओ//-----------------------------------------अतृप्त तन मन अपना अबतो आत्मा तक प्यासी/ये तेरा रूप कैसा है कि मन बैचेन है मेरा//-----------------------

11

मानवता मर रही

11 दिसम्बर 2015
0
0
0

🌵🌾🌵🌾🌵🌾🌵🌾🌵🌾🌵🌾---मानवता मर रही - - - अन्तर्मन सवाल कर रहा मानवता क्यूँ मर रहीइंसा इंसान दुश्मन क्यों जीवन इतना त्रस्त क्यों अनमोल जो जीवन था सस्ते दामों में बिक रहा दिशाएं भ्रमित क्यों हुईं --------------अन्तर्मन सवाल कर रहा। पिता पुत्र  सम्बन्ध निरर्थक बेटी पिता से शर्मसार क्यों घर घर को

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए