
अनेक लोग अपना कार्य बीच में ही छोड़कर बैठ जाते हैं जबकि उन्हें सफलता मिलने वाली होती है।
मन में करो या मरो की भावना जाग्रत रखने की भावना
इनमें होती तो वे सफलता के शीर्ष पर होते।
जो सफलता मिलने के पूर्व ही कार्य छोड़ देते हैं वे कभी आगे नहीं बढ़ सकते हैं।
ऐसा उन्हीं के साथ होता है जिनके मन में स्वार्थ, कामना, अहंकार और चिन्ताएं वास करती हैं।
ऐसे में जब कभी निराशा मन में आए तो यह वाक्य सदैव मन में दोहराते रहना चाहिए-
सफलता मिलने वाली है, बस थोड़ा प्रयास और वह हमारे पास होगी ।