आप स्कूटर की टंकी फुल कराकर मेरठ से अलीगढ़ की यात्रा करने के लिए निकल पड़े हैं पर आपका पेट्रोल आधे रास्ते में ही समाप्त हो गया और
आपकी यात्रा रुक गयी। स्पष्ट है कि जब तक आपके पास क्षमता है तब तक ही आप सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे। सफलता उसी अनुपात में मिलती है
जिस अनुपात में आपके पास वांछित वस्तु पाने की क्षमता है उसी अनुपात में वांछित वस्तु पा सकते हैं।
यदि आप शाॅर्टकट ढूंढकर सफलता पाने को तत्पर हैं तो उसका परिणाम आप किसी की बातों में आकर भटक सकते हैं और ऐसे में सफलता की अपेक्षा असफलता आपके झोली में आ गिरे। बिहार के टाॅपर जो धन देकर बने और आज उनकी स्थिति बदतर है; इस उदारहण से यही सिद्ध होता है कि सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता है। शाॅर्टकट अपनाने वालों का हाल बिहारी टाॅपरों जैसा ही होता है।
सफलता की कामना से मन में एक उत्साह उत्पन्न होता है और आपके प्रयासों से साधन भी उत्साहपूर्ण बना लेंगे तो निश्चित रूप से आप सफलता का सुख पा सकेंगे।
सम्पूर्ण मनोयोग व क्षमता से जो प्रदर्शन किया जाता है उसकी उपलब्धि सफलता का सूचक बनती है।
वस्तुतः जो लोग क्षमता व योग्यता में वृद्धि करके
अपने कार्य में पूर्ण लगन व मनोयोग से संलग्न रहते हैं सफलता उनकी गोद में आकर किलकारियां भरने लगती है।